ETV Bharat / city

विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती पर शिमला में साहित्यकारों ने निकाली निर्मल यात्रा - shimla local news

प्रसिद्ध लेखक निर्मल वर्मा के जन्मदिन पर उन्हें (writer Nirmal Verma birth anniversary) याद करते हुए हिमाचल साहित्य व संस्कृति एवं पर्यारण मंच ने स्मृति यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा शिमला के रिज मैदान पर स्थित बुक कैफे से लेकर भज्जी हाउस तक निकाली गई. अल्बर्ट विला में निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था और उन्होंने अपनी जिंदगी के 15 साल उस घर में बिताए थे. यात्रा में शहर के कई प्रसिद्ध लेखक और साहित्यकार शामिल हुए.

writer Nirmal Verma birth anniversary
विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 12:47 PM IST

शिमला: विश्व भर में जाने-माने लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा के जन्मदिवस की स्मृति में (writer Nirmal Verma birth anniversary) रविवार को हिमालय साहित्य व संस्कृति एवं पर्यावरण मंच ने निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में हिमाचल के प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकारों ने भाग लिया और निर्मल वर्मा जो कि शिमला जिले के रहने वाले थे उन्हें याद किया.

निर्मल यात्रा ऐतिहासिक रिज मैदान बुक कैफे से उपनगर कैथू में भज्जी हाउस तक चली. जहां पर निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था और वहां पर जा कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संबंध में (Nirmal Yatra in Shimla) हिमालय साहित्य व संस्कृति एवं पर्यारण मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने बताया कि विश्वविख्यात लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1929 को शिमला में हुआ था. वह कैथू के भज्जी हाउस में रहते थे और वहां से पैदल जाखू स्थित बटलर स्कूल जहां पर अब केवी स्कूल स्थित है पढ़ने आते थे.

विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती

उन्होंने बताया कि बीते साल 2021 में 3 अप्रैल से मंच ने यह फैसला किया कि लेखक निर्मल वर्मा के जन्मोत्सव पर एक निर्मल यात्रा (Nirmal Yatra in Shimla) शुरू की जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा. हरनोट ने सरकार से मांग की है कि जहां निर्मल वर्मा रहते थे उस भवन को सरकार म्यूजियम बनाये और वहां पर पुस्तकालय बनाए जिससे लोग किताबें पढ़ सके.

writer Nirmal Verma birth anniversary
विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती

ये भी पढ़ें: युग हत्याकांड: 8 साल पहले बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया गया था 4 साल का मासूम, अब आई न्याय की घड़ी

शिमला: विश्व भर में जाने-माने लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा के जन्मदिवस की स्मृति में (writer Nirmal Verma birth anniversary) रविवार को हिमालय साहित्य व संस्कृति एवं पर्यावरण मंच ने निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में हिमाचल के प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकारों ने भाग लिया और निर्मल वर्मा जो कि शिमला जिले के रहने वाले थे उन्हें याद किया.

निर्मल यात्रा ऐतिहासिक रिज मैदान बुक कैफे से उपनगर कैथू में भज्जी हाउस तक चली. जहां पर निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था और वहां पर जा कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संबंध में (Nirmal Yatra in Shimla) हिमालय साहित्य व संस्कृति एवं पर्यारण मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने बताया कि विश्वविख्यात लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1929 को शिमला में हुआ था. वह कैथू के भज्जी हाउस में रहते थे और वहां से पैदल जाखू स्थित बटलर स्कूल जहां पर अब केवी स्कूल स्थित है पढ़ने आते थे.

विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती

उन्होंने बताया कि बीते साल 2021 में 3 अप्रैल से मंच ने यह फैसला किया कि लेखक निर्मल वर्मा के जन्मोत्सव पर एक निर्मल यात्रा (Nirmal Yatra in Shimla) शुरू की जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा. हरनोट ने सरकार से मांग की है कि जहां निर्मल वर्मा रहते थे उस भवन को सरकार म्यूजियम बनाये और वहां पर पुस्तकालय बनाए जिससे लोग किताबें पढ़ सके.

writer Nirmal Verma birth anniversary
विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती

ये भी पढ़ें: युग हत्याकांड: 8 साल पहले बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया गया था 4 साल का मासूम, अब आई न्याय की घड़ी

Last Updated : Apr 3, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.