किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को दो मजदूरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
वहीं, डीसी किन्नौर ने कहा कि अब बाहरी क्षेत्रों से किन्नौर आने वाले सभी मजदूरों को किन्नौर प्रवेश द्वार समीप निगुलसरी व जिला के उरणी में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में सेब का सीजन करीब है. ऐसे में लोग समय रहते अपने मजदूरों को बाहरी क्षेत्रों से किन्नौर प्रवेश करवाए और निगुलसरी व उरणी में क्वारंटाइन करें.
मजदूरों की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें काम करने के निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिला के निगुलसरी के सरकारी स्कूल व उरणी में आईटीआई को प्रशासन ने अपने अधीन लिया है और शनिवार से नए नियम लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला में दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में संभावना है कि सब्जी मोहल्ला क्षेत्र में सभी लोगों के कोविड टेस्ट किए जाएंगे.
बता दें कि जिला किन्नौर में रोजाना सैकड़ों मजदूरों की आवाजाही के बाद अब जिला में मजदूरों को किन्नौर प्रवेश करने के बाद अब 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रहना अनिवार्य होगा. वहीं, अब जिला के प्रवेश द्वार के समीप प्रशासन ने निगलुसारी नामक गांव के अंतर्गत सरकारी स्कूल को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.
जिला किन्नौर में अब तक 41 कोरोना मरीजों में से 24 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब जिला में 24 एक्टिव मरीज हैं. बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 1992 पहुंच चुके हैं जिनमें 818 एक्टिव मरीज है. वहीं, 1146 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 15 लोग इलाज के लिए बाहर गए हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के गांधी चौक पर भारतीय मजदूर संघ का प्रदर्शन, ठेकेदारी प्रथा का किया विरोध