किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में अब जिला कल्याणकारी विभाग की ओर से जरूरतमंद, असहाय, दिव्यांग, विद्ववा व एकल नारियों को अपने आशियाना बनाने के लिए अनुदान राशि प्रदान की जा रही है. इस योजना के तहत किन्नौर में अनुसूचित जाति के लिए 21 लाख 50 हजार व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 45 लाख 76 हजार की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है.
जिला किन्नौर में 51 अभ्यर्थियों को अब इस साल इस योजना का लाभ मिलेगा और अन्य आवेदनकर्ताओं को आने वाली बैठक के बाद निर्णायकमण्डल द्वारा तय कर दिया जाएगा. जिससे के बाद आवेदक लोगों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
इस बारे में तहसील कल्पा के कल्याण अधिकारी आलोक ठाकुर ने कहा कि जिस व्यक्ति की प्रकार्तिक आपदा में मकान को नुकसान हुआ हो उसको इस योजना में प्रथम श्रेणी व एकल नारी विधवा को दूसरे श्रेणी में, दिव्यांग जिसके पास मकान नहीं है उसे तीसरी श्रेणी में और अन्य पात्र लोगों को चौथी श्रेणी में रखा गया है जिन्हें उनके मकान बनाते हुए विभाग गृह अनुदान राशि प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
ये भी पढ़ें: ईयर इंडर : बीत रहा है साल 2019, पीछे छोड़ कर जा रहा है हिमाचल के ये मुख्य विवाद