शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ स्थानों में पांच से आठ अप्रैल तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी की है.
बता दें कि सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. किन्नौर लाहौल स्पीति और चंबा में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. अधिकतम और न्यूनतम (weather update of himachal) तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैदानी जिलों में लू चलने से दिन के समय लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, गर्मी बढ़ने से अब पानी के स्रोतों पर भी असर होने का डर लोगों को सताने लगा है.
मौसम विभाग के निदेशल सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ बना रहेगा. जिससे गर्मी में और इजाफा हो सकता है. मैदानी इलाकों में आगामी दो दिन लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसका असर अब पानी के स्रोतों पर भी पड़ेगा.
आज ये रहा तापमान: सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.8, शिमला 24.8, सोलन 32, डलहौजी 22, चंबा 32.8, केलांग 16.8, धर्मशाला 33, कांगड़ा 34.2, भुंतर 32.5, हमीरपुर 34.8, कल्पा 23.6, बिलासपुर 36 और कुफरी 19.1 डिग्री दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें- Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, जानिए हिमाचल के हालात