ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, शीतलहर की चपेट में आया प्रदेश - Latest news of Himachal Pradesh

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी होने के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेच में आ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 11:39 AM IST

शिमला: मौसम के करवट बदलते ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौरा शुरू हो गया. बीते 24 घंटे से प्रदेश के निचले क्षेत्रों में झमाझम बादल बरस रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया. रविवार रात को स्पीति घाटी,रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में ताजा हिमपात हुआ. खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर प्रशासन ने अगले आदेशों तक रोक लगा दी है.


सोमवार सुबह से ही शिमला में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आई. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 5 जिलों में आगामी 24 घंटों के बीच बाढ़ आने की आशंका जताई गई है. विभाग ने कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में बाढ़ की चेतावनी जारी की , इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया.


मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का ने बताया कि 24 घंटे से प्रदेश के निचले हिस्सों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हो रही और आज भी बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ. उन्होंने कहा कि मंगलवार से मौसम साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :बेहतर होता चेतन बरागटा पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार का हिस्सा बनते: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: मौसम के करवट बदलते ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौरा शुरू हो गया. बीते 24 घंटे से प्रदेश के निचले क्षेत्रों में झमाझम बादल बरस रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया. रविवार रात को स्पीति घाटी,रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में ताजा हिमपात हुआ. खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर प्रशासन ने अगले आदेशों तक रोक लगा दी है.


सोमवार सुबह से ही शिमला में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आई. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 5 जिलों में आगामी 24 घंटों के बीच बाढ़ आने की आशंका जताई गई है. विभाग ने कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में बाढ़ की चेतावनी जारी की , इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया.


मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का ने बताया कि 24 घंटे से प्रदेश के निचले हिस्सों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हो रही और आज भी बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ. उन्होंने कहा कि मंगलवार से मौसम साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :बेहतर होता चेतन बरागटा पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार का हिस्सा बनते: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Last Updated : Oct 18, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.