शिमला: हिमाचल में आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में पांच सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग ने दो और तीन सितंबर को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 23.0°c और न्यूनतम तापमान 17.0 रहेगा.
नाहन में अधिकतम तापमान 28.0 °c और न्यूनतम तापमान 23.0 रहेगा.
सोलन में अधिकतम तापमान 29.0 °c और न्यूनतम तापमान 20.0 रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 23.0 रहेगा.
सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 33.0 °c और न्यूनतम तापमान 22.0 रहेगा.
ऊना में अधिकतम तापमान 35.0°c और न्यूनतम तापमान 24.0 रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 32.0°c और न्यूनतम तापमान 23.0 रहेगा.
धर्मशाला में अधिकतम तापमान 28.0 °c और न्यूनतम तापमान 18.0 रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 30.0 °c और न्यूनतम तापमान 22.0 रहेगा.
केलांग में अधिकतम तापमान 24.0°c और न्यूनतम तापमान 9.0 रहेगा.
कुल्लू में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 20.0 रहेगा.
कल्पा में अधिकतम तापमान 26.0 °c और न्यूनतम तापमान 11.0 रहेगा.