ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal : देश के कई राज्यों की जवाद ने बढ़ाई चिंता, हिमाचल में माइनस में पहुंचा पारा - जवाद ने बढ़ाई चिंता

चक्रवात 'जवाद' ने कई राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवात में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग (meteorological department shimla) ने प्रदेश के मध्यवर्तीय और निचले इलाकों में कम बारिश या बर्फबारी की संभावना (Weather forecast for himachal) जताई है. बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति और किन्नौर का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है.

weather update of himachal
फोटो.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:42 AM IST

शिमला: Weather Update of Himachal : दक्षिणी अंडमान और बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात 'जवाद' ने कई राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवात में तब्दील हो सकता है. चार दिसंबर तक इसके ओडिशा और आंध्र के तटों से टकराने की आशंका है. चक्रवात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है.

वहीं, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में देर रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. जिसके चलते अगले 1 हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर में इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. दिन रात बादल छाए रहेंगे, कभी हल्की बूंदाबांदी होगी तो कभी तेज बारिश होगी. मौसम विभाग की माने तो आज और कल 4 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर हवाओं की गति तेज हो सकती है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर जमकर हो रही बर्फबारी से प्रदेश का मौसम बिगड़ने लगा है. लगभग पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. गुरुवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने (meteorological department shimla) ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, प्रदेश के मध्यवर्तीय और निचले इलाकों में कम बारिश या बर्फबारी की संभावना (Weather forecast for himachal) जताई है. बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति और किन्नौर का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. लाहौल स्पीति में माइनस पांच और किन्नौर में माइनस एक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला17°C7°C
सोलन21°C5°C
हमीरपुर21°C6°C
मंडी22°C4°C
बिलासपुर24°C7°C
ऊना23°C8°C
कांगड़ा18°C9°C
सिरमौर21°C13°C
कुल्लू19°C7°C
चंबा20°C5°C
किन्नौर11°C-1°C
लाहौल-स्पीति7°C-5°C

बता दें कि बर्फबारी को लेकर अलर्ट के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटकों ने भी हिमाचल की तरफ आना शुरू कर दिया. कुल्लू-मनाली और शिमला में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी खुश नजर आ रहे. शिमला में भी बुधवार को बड़ी संख्या में पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर घूमते हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

शिमला: Weather Update of Himachal : दक्षिणी अंडमान और बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात 'जवाद' ने कई राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवात में तब्दील हो सकता है. चार दिसंबर तक इसके ओडिशा और आंध्र के तटों से टकराने की आशंका है. चक्रवात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है.

वहीं, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में देर रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. जिसके चलते अगले 1 हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर में इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. दिन रात बादल छाए रहेंगे, कभी हल्की बूंदाबांदी होगी तो कभी तेज बारिश होगी. मौसम विभाग की माने तो आज और कल 4 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर हवाओं की गति तेज हो सकती है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर जमकर हो रही बर्फबारी से प्रदेश का मौसम बिगड़ने लगा है. लगभग पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. गुरुवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने (meteorological department shimla) ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, प्रदेश के मध्यवर्तीय और निचले इलाकों में कम बारिश या बर्फबारी की संभावना (Weather forecast for himachal) जताई है. बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति और किन्नौर का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. लाहौल स्पीति में माइनस पांच और किन्नौर में माइनस एक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला17°C7°C
सोलन21°C5°C
हमीरपुर21°C6°C
मंडी22°C4°C
बिलासपुर24°C7°C
ऊना23°C8°C
कांगड़ा18°C9°C
सिरमौर21°C13°C
कुल्लू19°C7°C
चंबा20°C5°C
किन्नौर11°C-1°C
लाहौल-स्पीति7°C-5°C

बता दें कि बर्फबारी को लेकर अलर्ट के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटकों ने भी हिमाचल की तरफ आना शुरू कर दिया. कुल्लू-मनाली और शिमला में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी खुश नजर आ रहे. शिमला में भी बुधवार को बड़ी संख्या में पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर घूमते हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.