ETV Bharat / city

Weather Forecast: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, जानें आज का तापमान - हिमाचल का मौसम

पहाड़ी पर शुरू हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकोंं में ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौदान, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.

weather update of himachal pradesh on 29 october 2021
फोटो.
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:40 AM IST

शिमला: मानसून की वापसी के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने लगा है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में अगले सप्ताह तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ठंड का एहसास होगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौदान, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.

वीडियो.

बता दें कि बीते बुधवार को प्रदेश में बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे समेत 21 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बुधवार को बारालाचा 30, कुंजम दर्रा 25, शिंकुला दर्रा 25, रोहतांग दर्रा 20, कोकसर 10, धुंधी 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.

वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला21°C12°C
सोलन26°C10°C
हमीरपुर30°C14°C
मंडी29°C11°C
बिलासपुर31°C14°C
ऊना31°C15°C
कांगड़ा25°C16°C
सिरमौर28°C16°C
कुल्लू26°C11°C
चंबा27°C13°C
किन्नौर16°C-1°C
लाहौल-स्पीति13°C-2°C

ये भी पढ़ें- Rashifal Today, October 29: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

शिमला: मानसून की वापसी के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने लगा है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में अगले सप्ताह तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ठंड का एहसास होगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौदान, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.

वीडियो.

बता दें कि बीते बुधवार को प्रदेश में बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे समेत 21 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बुधवार को बारालाचा 30, कुंजम दर्रा 25, शिंकुला दर्रा 25, रोहतांग दर्रा 20, कोकसर 10, धुंधी 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.

वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला21°C12°C
सोलन26°C10°C
हमीरपुर30°C14°C
मंडी29°C11°C
बिलासपुर31°C14°C
ऊना31°C15°C
कांगड़ा25°C16°C
सिरमौर28°C16°C
कुल्लू26°C11°C
चंबा27°C13°C
किन्नौर16°C-1°C
लाहौल-स्पीति13°C-2°C

ये भी पढ़ें- Rashifal Today, October 29: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.