शिमला: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों को राहत मिली है. आंधी और बारिश से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है. आज देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम के करवट बदलने से प्रदेश में तापमान में भी कमी आई है.
शिमला में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
सोलन में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
मंडी में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
ऊना में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
सिरमौर में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
कुल्लू में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
किन्नौर में अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 09°C रहेगा.
लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 08°C रहेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना, अभी तक 27 फीसदी कम हुई बरसात