शिमला: प्रदेश में फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार से एक बार फिर मौसम के खराब होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विगशोभ के सक्रिय होने से दो दिन तक हिमाचल के ऊपरी ओर मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
विभाग की ओर से शिमला सोलन, सिरमौर, मंडी ,कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति में बर्फबारी की आशंका जताई है. जबकि इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि, सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. इस दौरान दिन भर धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई और लोगों को ठंड से भी राहत मिली है.
प्रदेश भर में धूप खिलने से तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. राजधानी शिमला में तापमान 3.7 डिग्री पहुंच गया, जबकि केलांग में तापमान माइनस 12 डिग्री, कल्पा और मनाली में भी सोमवार को तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों से प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलेगा, जिससे कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: प्रशिक्षित बेरोजगार संघ का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, मांगे ना मानने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी