ETV Bharat / city

हिमाचल के इन चार जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट, आगामी 24 घण्टों के दौरान रहें सावधान - Weather in Himachal

आगामी 24 घण्टों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में (fog Alert in himachal) धुंध छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मंडी, कांगड़ा, बिलापसुर, ऊना में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी, इस दौरान विजिबिलिटी भी कम होगी. ऐसे में मौसम विभाग ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

fog Alert in himachal
हिमाचल में धुंध का अलर्ट
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:13 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में धुंध छाए रहने को लेकर (fog Alert in himachal) मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी 24 घण्टों के दौरान 4 जिलों मंडी, कांगड़ा, बिलापसुर, ऊना में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी, ऐसे में विजीबिलिटी कम होगी. पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों से वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है.

इसके अलावा प्रदेश में दो फरवरी से बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in HP) का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने दो फरवरी से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. प्रदेश में चार फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. सोमवार को राजधानी शिमला में दिनभर मौसम साफ बना रहा. मौसम साफ बने रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है लेकिन सुबह शाम ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

हिमाचल में धुंध का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में (weather update Himachal) दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे हिमाचल में मैदानी व निचले पर्वतीय क्षेत्र में बारिश जबकि मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावनाएं है. प्रदेश में तीन फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला में बर्फबारी होने की आशंका है. प्रदेश के निचले क्षेत्रों में आगामी 24 घण्टों के दौरान धुंध छाई रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम होगी. ऐसे में सभी लोग सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बर्फबारी-बारिश और अन्य कारणों से गई 114 लोगों की जान, 196 करोड़ का नुकसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में धुंध छाए रहने को लेकर (fog Alert in himachal) मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी 24 घण्टों के दौरान 4 जिलों मंडी, कांगड़ा, बिलापसुर, ऊना में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी, ऐसे में विजीबिलिटी कम होगी. पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों से वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है.

इसके अलावा प्रदेश में दो फरवरी से बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in HP) का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने दो फरवरी से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. प्रदेश में चार फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. सोमवार को राजधानी शिमला में दिनभर मौसम साफ बना रहा. मौसम साफ बने रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है लेकिन सुबह शाम ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

हिमाचल में धुंध का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में (weather update Himachal) दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे हिमाचल में मैदानी व निचले पर्वतीय क्षेत्र में बारिश जबकि मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावनाएं है. प्रदेश में तीन फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला में बर्फबारी होने की आशंका है. प्रदेश के निचले क्षेत्रों में आगामी 24 घण्टों के दौरान धुंध छाई रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम होगी. ऐसे में सभी लोग सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बर्फबारी-बारिश और अन्य कारणों से गई 114 लोगों की जान, 196 करोड़ का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.