ETV Bharat / city

शिमला के नालदेरा में पानी का संकट, डीसी के पास पहुंचे लोग, पानी मुहैया करवाने की लगाई गुहार - Water crisis in Naldera Shimla

शिमला में पानी का संकट गहराता जा रहा है. शहर के (Water crisis in Naldera Shimla) साथ लगते क्षेत्रों में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. नालदेरा पंचायत क्षेत्र में लोगों को चौथे दिन पानी मिल रहा है. जिसको लेकर लोग शिमला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपकर पानी मुहैया करवाने के साथ ही लोगों द्वारा लगाए गए बोरवेल के पानी का व्यवसायीकरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Water crisis in Naldera Shimla
नालदेरा में पानी के संकट को लेकर उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए.
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:10 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पानी का संकट गहराता जा रहा है. शहर के साथ लगते क्षेत्रों में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. नालदेरा पंचायत क्षेत्र में लोगों को चौथे दिन पानी मिल रहा है. वहींं, पानी की समस्या को लेकर बुधवार को नालदेरा पंचायत प्रधान के साथ लोग शिमला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपकर पानी मुहैया करवाने के साथ ही लोगों द्वारा लगाए गए बोरवेल के पानी का व्यवसायीकरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

नालदेरा ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा ने (Water crisis in Naldera Shimla) कहा कि उनके क्षेत्र में 4 दिन बाद लोगों को पानी की सप्लाई मिल रही है. जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने बोरबेल लगाए हैं और इसके लिए पंचायत द्वारा एनओसी इस शर्त पर दी गई थी वे इसका प्रयोग अपने लिए करेंगे, लेकिन लोग बोरबेल से पानी निकाल कर होटलों में सप्लाई कर रहे हैं.

इसके खिलाफ कई बार आईपीएच विभाग सहित अन्य विभागों में शिकायत भी की गई है, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि क्षेत्र में पहले ही पानी की किल्लत चल रही है. ऐसे में कुछ लोग अपने फायदे के लिए इसका प्रयोग कर पानी बेच रहे हैं. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त शिमला डीसी को ज्ञापन सौंपा है और इन बोरवेल का व्यवसाय तौर पर उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. यही नहीं उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

शिमला: राजधानी शिमला में पानी का संकट गहराता जा रहा है. शहर के साथ लगते क्षेत्रों में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. नालदेरा पंचायत क्षेत्र में लोगों को चौथे दिन पानी मिल रहा है. वहींं, पानी की समस्या को लेकर बुधवार को नालदेरा पंचायत प्रधान के साथ लोग शिमला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपकर पानी मुहैया करवाने के साथ ही लोगों द्वारा लगाए गए बोरवेल के पानी का व्यवसायीकरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

नालदेरा ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा ने (Water crisis in Naldera Shimla) कहा कि उनके क्षेत्र में 4 दिन बाद लोगों को पानी की सप्लाई मिल रही है. जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने बोरबेल लगाए हैं और इसके लिए पंचायत द्वारा एनओसी इस शर्त पर दी गई थी वे इसका प्रयोग अपने लिए करेंगे, लेकिन लोग बोरबेल से पानी निकाल कर होटलों में सप्लाई कर रहे हैं.

इसके खिलाफ कई बार आईपीएच विभाग सहित अन्य विभागों में शिकायत भी की गई है, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि क्षेत्र में पहले ही पानी की किल्लत चल रही है. ऐसे में कुछ लोग अपने फायदे के लिए इसका प्रयोग कर पानी बेच रहे हैं. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त शिमला डीसी को ज्ञापन सौंपा है और इन बोरवेल का व्यवसाय तौर पर उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. यही नहीं उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.