शिमला: राजधानी शिमला में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है. बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने और पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह भी शिमला-कुसुम्पटी के मैहली-शोघी बायपास रोड पर ब्योलिया में लैंडस्लाइड हुआ. जहां, एक घर की दीवार ढह गई और मलबा सड़क पर आ गिरा, दीवार के गिरने के बाद आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है.
गनीमत यह रही की इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, अगर मलबा नीचे साथ लगते घरों पर पड़ता तो काफी नुकसान हो सकता था. फिलहाल, सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि, राजधानी में बीते दिन भी कई जगहों से भूस्खलन होने और पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई थीं. रविवार की सुबह शिमला से करीब 14 किलोमीटर दूर बनुटी से पहल जाने वाले मार्ग पर जनोल के समीप भी भूस्खलन हुआ था. पत्थर और मलबा गिरने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 4 दिन मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें : मौसम: लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद