किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में शनिवार को 10वें मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर उन मतदाताओं को प्रशासन व इलेक्शन कमीशन के माध्यम से वोटर कार्ड आवंटित किए गए, जिन्होंने इस साल 18 साल की आयु पूरी कर ली है.
रिकांगपिओ में मतदाता दिवस के कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्हें पहली बार देश के मतदाता व देश के भागीदार बनने पर बहुत खुशी हो रही है और वो अपने मत का प्रयोग अब हर चुनाव में करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी के प्रलोभन में नही आना चाहिए और ईमानदारी व सशक्त व्यक्ति जो देश को विकास की ओर ले जाए उन्हें मत देना चाहिए.
नए मतदाताओं ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मतदाता को प्रलोभन देने की कोशिश करे तो, उसके खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत करनी चाहिए. जिससे आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बाल स्कूल हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, जागरूक किए लोग
बता दें कि शविवार को बर्फबारी व सड़कों के बंद होने पर भी नए मतदाता कई किलोमीटर दूर चलकर रिकांगपिओ तक पैदल आए हैं. नए मतदाताओं ने वोटर कार्ड प्रशासन व इलेक्शन अधिकारियों से प्राप्त किया. इसी बीच जिला के युवाओं में देश के प्रति जागरूकता भी देखने को मिली.