शिमला: बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों के फैन आपने बहुत देखे होंगे. शरीर पर भगवान का नाम या अपनी गर्लफ्रेंड का नाम गुदवाए भी आपने कई लोगों को देखा होगा. लेकिन आज आपकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से करवाएंगे जिसके लिए सब कुछ हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह है.
शिमला के कोटगढ़ के रहने वाले पंकु 'राजा साहब' के जबरा फैन हैं. 23 साल के पंकु ने अपने सीने पर वीरभद्र सिंह का टैटू भी गुदवाया है. पिंकू वीरभद्र सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. पंकू कहते हैं कि वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह को देखते आ रहे हैं और इस दौरान वो कई बार वीरभद्र सिंह से मिल भी चुके हैं. वीरभद्र सिंह को लेकर पंकू की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंकू ने अपने सीने पर वीरभद्र सिंह की तस्वीर बनवा दी.
पंकू इन दिनों रामपुर में रहते हैं और सीने पर राजा साहब का टैटू गुदवाने के बाद वो वीरभद्र सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. पंकू ने वीरभद्र सिंह से उनके आवास हॉली लॉज में मुलाकात की और उन्हें सीने पर बना हुआ टैटू भी दिखाया. पंकू ने वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद भी लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
पंकू ने कहा कि वीरभद्र सिंह वीरभद्र सिंह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह से काफी प्रभावित थे. जिसके बाद वो वीरभद्र सिंह के ऐसे जबरा फैन बने कि सीने पर उनकी तस्वीर वाला टैटू ही गुदवा लिया.