ETV Bharat / city

'राजा साहब' का जबरा फैन, सीने पर गुदवाया वीरभद्र सिंह का टैटू - फैन ने सीने पर गुदवाया वीरभद्र सिंह का टैटू

वीरभद्र सिंह के जबरा फैन हैं कोटगढ़ के पिंकू. 23 साल के पिंकू वीरभद्र सिंह से इतने प्रभावित हैं कि जनाब ने अपने सीने पर उनका टैटू ही गुदवा लिया. पिंकू ने कहा कि वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह को देखते आ रहे हैं और उनसे कई बार मिल चुके हैं. पिंकू वीरभद्र सिंह को अपना आदर्श मानते हुए कहते हैं कि राजा साहब आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

Virbhadra Singh's biggest fan
'राजा साहब' का जबरा फैन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:23 PM IST

शिमला: बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों के फैन आपने बहुत देखे होंगे. शरीर पर भगवान का नाम या अपनी गर्लफ्रेंड का नाम गुदवाए भी आपने कई लोगों को देखा होगा. लेकिन आज आपकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से करवाएंगे जिसके लिए सब कुछ हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह है.

शिमला के कोटगढ़ के रहने वाले पंकु 'राजा साहब' के जबरा फैन हैं. 23 साल के पंकु ने अपने सीने पर वीरभद्र सिंह का टैटू भी गुदवाया है. पिंकू वीरभद्र सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. पंकू कहते हैं कि वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह को देखते आ रहे हैं और इस दौरान वो कई बार वीरभद्र सिंह से मिल भी चुके हैं. वीरभद्र सिंह को लेकर पंकू की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंकू ने अपने सीने पर वीरभद्र सिंह की तस्वीर बनवा दी.

Virbhadra Singh's biggest fan
पंकू के सीने पर वीरभद्र सिंह का टैटू

पंकू इन दिनों रामपुर में रहते हैं और सीने पर राजा साहब का टैटू गुदवाने के बाद वो वीरभद्र सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. पंकू ने वीरभद्र सिंह से उनके आवास हॉली लॉज में मुलाकात की और उन्हें सीने पर बना हुआ टैटू भी दिखाया. पंकू ने वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद भी लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

Virbhadra Singh's biggest fan
वीरभद्र सिंह के 'जबरा फैन' हैं पिंकू

पंकू ने कहा कि वीरभद्र सिंह वीरभद्र सिंह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह से काफी प्रभावित थे. जिसके बाद वो वीरभद्र सिंह के ऐसे जबरा फैन बने कि सीने पर उनकी तस्वीर वाला टैटू ही गुदवा लिया.

Virbhadra Singh's biggest fan
पंकू ने सीने पर गुदवाया वीरभद्र सिंह का टैटू

शिमला: बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों के फैन आपने बहुत देखे होंगे. शरीर पर भगवान का नाम या अपनी गर्लफ्रेंड का नाम गुदवाए भी आपने कई लोगों को देखा होगा. लेकिन आज आपकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से करवाएंगे जिसके लिए सब कुछ हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह है.

शिमला के कोटगढ़ के रहने वाले पंकु 'राजा साहब' के जबरा फैन हैं. 23 साल के पंकु ने अपने सीने पर वीरभद्र सिंह का टैटू भी गुदवाया है. पिंकू वीरभद्र सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. पंकू कहते हैं कि वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह को देखते आ रहे हैं और इस दौरान वो कई बार वीरभद्र सिंह से मिल भी चुके हैं. वीरभद्र सिंह को लेकर पंकू की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंकू ने अपने सीने पर वीरभद्र सिंह की तस्वीर बनवा दी.

Virbhadra Singh's biggest fan
पंकू के सीने पर वीरभद्र सिंह का टैटू

पंकू इन दिनों रामपुर में रहते हैं और सीने पर राजा साहब का टैटू गुदवाने के बाद वो वीरभद्र सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. पंकू ने वीरभद्र सिंह से उनके आवास हॉली लॉज में मुलाकात की और उन्हें सीने पर बना हुआ टैटू भी दिखाया. पंकू ने वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद भी लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

Virbhadra Singh's biggest fan
वीरभद्र सिंह के 'जबरा फैन' हैं पिंकू

पंकू ने कहा कि वीरभद्र सिंह वीरभद्र सिंह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और वो बचपन से ही वीरभद्र सिंह से काफी प्रभावित थे. जिसके बाद वो वीरभद्र सिंह के ऐसे जबरा फैन बने कि सीने पर उनकी तस्वीर वाला टैटू ही गुदवा लिया.

Virbhadra Singh's biggest fan
पंकू ने सीने पर गुदवाया वीरभद्र सिंह का टैटू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.