रामपुरः उपमंडल रामपुर के फांचा में कई बागवानों और किसानों को सड़क सुविधा न होने के चलते सामान ढोने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. वहीं, इस क्षेत्र में स्पैन लगाने का काम तीन साल से अधर मे लटका पड़ा है. फांचा ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगों का कहना है कि फांचा से कांडा तक स्पैन को स्थापित किया जाना था, लेकिन स्पैन का काम पिछले तीन साल से ठंडे बस्ते में है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने खेतों में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां, खाद, कीटनाशक व अन्य सामग्री खुद ढो कर लानी पड़ती है. यहां फांचा-कांडा में ग्रामीण सड़क सुविधा से भी वंचित हैं. वहीं, सेब बहुल क्षेत्र होने के कारण बागवानों को सेब की पेटियां और करेट को ढोने के लिए घोड़ों की मदद लेनी पड़ती है. ऐसे में यहां के ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है.
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विधायक रामपुर नंदलाल ने फांचा से कांडा तक स्पैन लगाने के लिए अलग-अलग किश्तों में लगभग चार लाख रूपये के करीब राशि पंचायत को प्रदान की थी. इसके साथ ही बीडीओ कार्यालय से भी स्पैन को लगाने के लिए राशि उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके बाबजूद भी यहां पर स्पैन नहीं लगाई जा रही है.
वहीं, इसको लेकर कनिष्ठ अभियंता खंड विकास कार्यालय रामपुर अमन शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से बार-बार पंचायत को सूचित किया जाता है कि वह तुरंत स्पैन लगाने का कार्य करें. उन्होंने बताया कि हाल ही में भी उन्हें फोन द्वारा सूचित कर दिया गया है यदि कुछ दिन के अंदर वह इस कार्य को नहीं करते हैं तो नोटिस जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एसपी कुल्लू के खिलाफ बार एसोसिएशन ने किया जोरदार प्रदर्शन, जल्द कार्रवाई की मांग