शिमला: हिमाचल में उपचुनावों में प्रतिभा सिंह की जारी की गई ऑडियो मामले की अब जांच की मांग की जा रही है. सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से ऑडियो बनाने और जारी करने वालों की जांच कर उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है.
हॉली लॉज (Holly Lodge) में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सुनियोजित तरीके से चुनावों से ठीक पहले इस ऑडियो को जारी किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की यह ओछी राजनीति है. कांग्रेस नेताओं द्वारा इसे तैयार करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Rathore) इसकी जांच करें. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी होगा उसे पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: नियमों के दायरे में रहकर काम करें अधिकारी, नहीं तो सत्ता में आने पर करेंगे कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2007 के चुनावों में भी इस तरह को ऑडियो जारी की गई थी और अब दोबारा मतदान से तीन दिन पहले इस ऑडियो को जारी किया गया है. ये षड्यंत्र रचा गया है और षड्यंत्रकारी खुल कर सामने नहीं आए हैं. ऐसे में किसके द्वारा ये किस एजेंडे के तहत किया है उनके चेहरे बेनकाब होने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को भी सच्चाई पता लगे कि किन लोगों ने इस ऑडियो को बनाया गया और किसने इसे जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: सतीवाला में सीएम जयराम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के लिए काम नहीं घोटाला ही उपलब्धि