ETV Bharat / city

Landslide in Shimla: शिमला के लॉन्ग वुड में भूस्खलन, मलबे में दबे तीन वाहन

प्रदेश में भारी बारिश से सड़क धंसने और भूस्खलन से नुकसान का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार देर शाम राजधानी शिमला में लॉन्ग वुड से आरकेएमवी की ओर बनाए गए वन वे मार्ग पर अचानक भूस्खलन (landslide in Long Wood of Shimla) हो गया. जिसकी चपेट में दो वाहन और एक स्कूटी आ गए. मलबे में दबने के कारण तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Landslide in Shimla
Landslide in Shimla
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 3:40 PM IST

शिमला: प्रदेश में भले ही मानसून रुखसत होने की कगार पर है, लेकिन भारी बारिश से सड़क धंसने और भूस्खलन से नुकसान का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार देर शाम राजधानी शिमला में लॉन्ग वुड से आरकेएमवी की ओर बनाए गए वन वे मार्ग पर अचानक भूस्खलन (landslide in Long Wood of Shimla) हो गया. जिसकी चपेट में दो वाहन और एक स्कूटी आ गए. मलबे में दबने के कारण तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

भूस्खलन के बाद देर शाम सड़क पर आए मलबे को हटा कर मार्ग को वाहनों के गुजरने लायक बनाया गया. मलबा गिरने से अभी भी इस जगह पर पत्थर गिरने का खतरा बरकरार है. वहीं, मंगलवार सुबह लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाहनों को मलबे से निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन जेसीबी न आने के चलते कर्मचारियों को वाहन मलबे से निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़.

सोमवार को राजधानी में भले ही बारिश नही हुई, लेकिन गत दिनों से लगातार जारी वर्षा के कारण मिट्टी की पकड़ ढीली पड़ने के चलते यह भूस्खलन हुआ. बता दें कि दो दिन पहले भी टूटीकंडी बाईपास पर रामनगर के समीप भारी वर्षा के कारण भूस्खलन (Landslide in Shimla) होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. राजधानी शिमला में बारिश बंद होने के बाद भी भूस्खलन का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगमी तीन दिन तक मौसम खराब रहने की आशंका (Weather in Himachal) जताई है. लेकिन इस दौरान ज्यादा बारिश नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: वीडियो में देखें जब बच्चों के साथ बच्चे बन गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

शिमला: प्रदेश में भले ही मानसून रुखसत होने की कगार पर है, लेकिन भारी बारिश से सड़क धंसने और भूस्खलन से नुकसान का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार देर शाम राजधानी शिमला में लॉन्ग वुड से आरकेएमवी की ओर बनाए गए वन वे मार्ग पर अचानक भूस्खलन (landslide in Long Wood of Shimla) हो गया. जिसकी चपेट में दो वाहन और एक स्कूटी आ गए. मलबे में दबने के कारण तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

भूस्खलन के बाद देर शाम सड़क पर आए मलबे को हटा कर मार्ग को वाहनों के गुजरने लायक बनाया गया. मलबा गिरने से अभी भी इस जगह पर पत्थर गिरने का खतरा बरकरार है. वहीं, मंगलवार सुबह लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाहनों को मलबे से निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन जेसीबी न आने के चलते कर्मचारियों को वाहन मलबे से निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़.

सोमवार को राजधानी में भले ही बारिश नही हुई, लेकिन गत दिनों से लगातार जारी वर्षा के कारण मिट्टी की पकड़ ढीली पड़ने के चलते यह भूस्खलन हुआ. बता दें कि दो दिन पहले भी टूटीकंडी बाईपास पर रामनगर के समीप भारी वर्षा के कारण भूस्खलन (Landslide in Shimla) होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. राजधानी शिमला में बारिश बंद होने के बाद भी भूस्खलन का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगमी तीन दिन तक मौसम खराब रहने की आशंका (Weather in Himachal) जताई है. लेकिन इस दौरान ज्यादा बारिश नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: वीडियो में देखें जब बच्चों के साथ बच्चे बन गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Last Updated : Sep 27, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.