ETV Bharat / city

कुफरी में बर्फबारी के दौरान फंसी दर्जनों गाड़ियां, आधी रात पुलिस ने किया रेस्क्यू - कुफरी मार्ग पर फंसे लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

शिमला के कुफरी मार्ग पर जमी जमी बर्फ की वजह से गाड़ियां स्किड हो रही हैं, जिससे गुरुवार शाम को सड़क पर दर्जनों गाड़ियों में 300 लोग फंसे रहे. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और रात के एक बजे रेस्क्यू करके उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
बर्फ में स्किड होने से जाम में फंसी गाड़ियां
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:25 PM IST

शिमला: जिला शिमला में गुरुवार शाम को हुई हल्की बर्फबारी से क्षेत्र की सड़कों पर फिसलन होने का खतरा बढ़ गया है. कुफरी मार्ग पर जमी बर्फ की वजह से कई गाड़ियां स्किड हो गई है, जिससे दर्जनों गाड़ियां मार्ग पर घंटों फंसी रहीं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात के एक बजे रेस्क्यू करके उनको सुरक्षित निकाला.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
कुफरी में बर्फ में फंसे ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार कुफरी मार्ग में सात छोटी गाड़ियां, जिसमें पर्यटक, स्थानीय लोगों की गाड़ियां और एक एचआरटीसी की बस शामिल है. 300 गाड़ियों में 300 सवारियां वाहनों में कैद रही. इसी बीच ठियोग अस्पताल से आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कि गई डेढ़ साल की बच्ची का रेस्क्यू करके उसे आईजीएमसी में भर्ती किया गया.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
सड़क पर जमी बर्फ

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने किया पराशर झील का रूख, ट्रैकिंग कर भी पहुंच रहे हैं सैलानी

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुफरी मार्ग पर फंसे वाहनों का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुफरी मार्ग पर आवाजाही न करें.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
मार्ग बहाल करते पुलिस कर्मी

शिमला: जिला शिमला में गुरुवार शाम को हुई हल्की बर्फबारी से क्षेत्र की सड़कों पर फिसलन होने का खतरा बढ़ गया है. कुफरी मार्ग पर जमी बर्फ की वजह से कई गाड़ियां स्किड हो गई है, जिससे दर्जनों गाड़ियां मार्ग पर घंटों फंसी रहीं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात के एक बजे रेस्क्यू करके उनको सुरक्षित निकाला.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
कुफरी में बर्फ में फंसे ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार कुफरी मार्ग में सात छोटी गाड़ियां, जिसमें पर्यटक, स्थानीय लोगों की गाड़ियां और एक एचआरटीसी की बस शामिल है. 300 गाड़ियों में 300 सवारियां वाहनों में कैद रही. इसी बीच ठियोग अस्पताल से आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कि गई डेढ़ साल की बच्ची का रेस्क्यू करके उसे आईजीएमसी में भर्ती किया गया.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
सड़क पर जमी बर्फ

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने किया पराशर झील का रूख, ट्रैकिंग कर भी पहुंच रहे हैं सैलानी

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुफरी मार्ग पर फंसे वाहनों का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुफरी मार्ग पर आवाजाही न करें.

vehicle stuck in kufri road due to snow in shimla
मार्ग बहाल करते पुलिस कर्मी
Intro:
कुफरी में बर्फ में फंसी रही दर्जनों गाड़ियां ,पुलिस रात 1बजे तक रेस्क्यू अभियान चला कर सबको निकाला सुरक्षित

शिमला।
राजधानी में गुरुवार शाम को हुई हल्की बर्फबारी में फिसलन होने के कारण कुफरी में दर्जनों गाड़िया घण्टो तक फसी रही जिसमे एक ठियोग अस्पताल से रेफर ढेड़ साल की मासूम बच्ची भी थी जिसे गंभीर अवस्था मे आईजीएमसी को रेफर किया था।
Body:पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची और स्थिति को संभालना शुरू किया। कुफरी में 7 छोटी गाड़ियां जिसमे पर्यटकों ओर स्थानीय लोगो की गाड़ी व एक एचआरटीसी की बस बुरी तरह फसी हुई थी और बर्फ में स्किट कर रही थी । जिसके कारण लम्बा जाम घण्टो तक लगा रहा जिसमे 300 गाड़िया 11बस की लगभग 300 सवारियां फसी रही।पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शूरू किया और धीरे ,धीरे फिसलन में फंसी गाड़ियों को धीरे धीरे निकालना शुरू किया और शुरक्षित ढली तक पहुंचाया । ट्रैफिक जाम में ठियोग से रेफर मासूम डेढ़ साल की बच्ची को भी परिजनों ने उसके बाद आइजीएमसी पहूंचाया जहाँ उसका इलाज शुरू हुआ।
Conclusion:पुलिस का रेस्क्यू अभियान रात 1बजे तक चला । पुलिस ने लोगो को अभी कुफरी मार्ग पर ना जाने को कहा । एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.