ETV Bharat / city

रविवार को बाजारों में छाया सन्नाटा, सब्जी मंडी में दस रुपये प्रति किलो बिकी सब्जियां - बाजारों में छाया सन्नाटा

राजधानी शिमला में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी में नजर आते थी, लेकिन रविवार सुबह बारिश के चलते लोग घरों के बाहर नहीं निकल पाए. ऐसे में दुकानदारों को सब्जियों के दाम करने पड़े.

बाजारों में छाया सन्नाटा
vegetables sold in the market for ten rupees per kg in shimla
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:21 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अब हर रोज सात घंटे की छूट दी गई है, लेकिन इस छूट के बाद भी बाजारों में खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं. रविवार को शिमला के बाजारों में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा. खास कर सब्जी मंडी में बहुत कम लोग सब्जियां खरीदने पहुंचे. जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं को सब्जी के भाव कम करने पड़े.

less customer in market shimla
रविवार को एक दुकान पर लगी रेटलिस्ट

अन्य दिनों में बिकने वाली सब्जियां रविवार को सब्जी मंडी में दस रुपये प्रति किलो बेचने के लिए दुकानदारों को मजबूर होना पड़ा. इससे दुकानदारो को नुकसान झेलना पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को काफी कम लोग खरीददारी करने बाजार में आ रहे हैं जिससे सब्जियों के रेट कम करने पड़ रहे हैं. सभी सब्जियां 10 से 15 रुपये किलो बिक रही है.

सब्जियां खराब न हो इसको देखते हुए दाम कम करने पड़े हैं. जिससे नुकसान झेलना पड़ रहा है. सुबह मंडी से जिन दामों पर सब्जी खरीद कर लाए थे, वो कीमत भी वसूल नहीं हो पाई है. उनका कहना है कि सब्जी की मांग ज्यादा न होने से किसानों को भी सब्जी के कम दाम मिल रहे हैं.

वीडियो

बता दें कि राजधानी शिमला में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी में नजर आते थी, लेकिन रविवार सुबह बारिश के चलते लोग घरों के बाहर नहीं निकल पाए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल: देसी जुगाड़ से व्यर्थ बह रहे पानी को पहुंचाया सही जगह

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अब हर रोज सात घंटे की छूट दी गई है, लेकिन इस छूट के बाद भी बाजारों में खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं. रविवार को शिमला के बाजारों में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा. खास कर सब्जी मंडी में बहुत कम लोग सब्जियां खरीदने पहुंचे. जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं को सब्जी के भाव कम करने पड़े.

less customer in market shimla
रविवार को एक दुकान पर लगी रेटलिस्ट

अन्य दिनों में बिकने वाली सब्जियां रविवार को सब्जी मंडी में दस रुपये प्रति किलो बेचने के लिए दुकानदारों को मजबूर होना पड़ा. इससे दुकानदारो को नुकसान झेलना पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को काफी कम लोग खरीददारी करने बाजार में आ रहे हैं जिससे सब्जियों के रेट कम करने पड़ रहे हैं. सभी सब्जियां 10 से 15 रुपये किलो बिक रही है.

सब्जियां खराब न हो इसको देखते हुए दाम कम करने पड़े हैं. जिससे नुकसान झेलना पड़ रहा है. सुबह मंडी से जिन दामों पर सब्जी खरीद कर लाए थे, वो कीमत भी वसूल नहीं हो पाई है. उनका कहना है कि सब्जी की मांग ज्यादा न होने से किसानों को भी सब्जी के कम दाम मिल रहे हैं.

वीडियो

बता दें कि राजधानी शिमला में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी में नजर आते थी, लेकिन रविवार सुबह बारिश के चलते लोग घरों के बाहर नहीं निकल पाए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल: देसी जुगाड़ से व्यर्थ बह रहे पानी को पहुंचाया सही जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.