ETV Bharat / city

जनजातीय जिला किन्नौर में प्याज सहित बढ़े सब्जियों के दाम, लोग नहीं कर रहे खरीददारी

जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्याज सहित सब्जियां लेना बंद कर दिया है, जिससे व्यापरियों की सब्जियां खराब होने लगी हैं.

vegetables and onion Prices increased in Kinnaur
सब्जियां
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 3:37 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्याज सहित सब्जियां लेना बंद कर दिया है, जिससे व्यापरियों की सब्जियां खराब होने लगी हैं.

बता दें कि जिला के रिकांगपिओ समेत अन्य बाजारों में प्याज के दाम के 130 रुपये तक हो गए हैं, जबकि सब्जियों में करेला 100 रुपये, बंद गोभी 60 रुपये, फूल गोभी 65 रुपये, बैंगन 60 रुपये, भिंडी 70 रुपये,टमाटर 50 रुपये किलों बिक रहे हैं. ऐसे में सब्जी व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा हैं.

vegetables and onion Prices increased in Kinnaur
सब्जियां

इसी तरह अगर महंगाई रही तो सर्दियों में जिला में सब्जियों के व्यपारियों को काफी नुकसान होगा, क्योंकि सर्दियों में बर्फभारी के कारण बाजारों में लोग खरीददारी के लिए कम आते हैं.

वीडियो

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्याज सहित सब्जियां लेना बंद कर दिया है, जिससे व्यापरियों की सब्जियां खराब होने लगी हैं.

बता दें कि जिला के रिकांगपिओ समेत अन्य बाजारों में प्याज के दाम के 130 रुपये तक हो गए हैं, जबकि सब्जियों में करेला 100 रुपये, बंद गोभी 60 रुपये, फूल गोभी 65 रुपये, बैंगन 60 रुपये, भिंडी 70 रुपये,टमाटर 50 रुपये किलों बिक रहे हैं. ऐसे में सब्जी व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा हैं.

vegetables and onion Prices increased in Kinnaur
सब्जियां

इसी तरह अगर महंगाई रही तो सर्दियों में जिला में सब्जियों के व्यपारियों को काफी नुकसान होगा, क्योंकि सर्दियों में बर्फभारी के कारण बाजारों में लोग खरीददारी के लिए कम आते हैं.

वीडियो
Intro:किन्नौर न्यूज।

किंन्नौर में प्याज के बाद अब सब्जियों के दाम ने छुए आसमान,लोगो ने की खरीददारी कम,सब्जी के व्यापरियों के व्यापार में गिरावट।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्याज के दाम 130 रुपये तक हो चुके है जिसके चलते लोगो ने प्याज़ खरीदना कम कर दिया है और प्याज़ के साथ अब दूसरे सब्जियों ने भी आसमान छूने शुरू कर दिए है।




Body:जिला के रिकांगपिओ समेत अन्य बाज़ारो में प्याज के दाम के बाद अब सब्जियों में करेला 100 रुपये,बन्द गोभी 60 रुपये,फूल गोभी 65 रुपये,बैंगन,60 रुपये,भिंडी 70 रुपये,टमाटर 50 रुपये किलों बिक रहे है जिससे अब बाजार में सब्जियों की खरीददारी कम होने से सब्जी व्यपारियो के दुकानों में सब्जियां भी खराब होने लगी है जिससे सब्जी व्यपारियो को भी नुकसान हो रहा है वही अब लोग बजी महंगाई के चलते सब्जियों के स्वाद लेना पसंद नही कर रहे है।




Conclusion:इसी तरह अगर महंगाई रही तो सर्दियों में जिला में सब्जियों के व्यपारियो को काफी नुकसान की सम्भावना है क्यों कि सर्दियों में बर्फभारी के कारण बाज़ारो में लोग खरीददारी के लिए कम आते है और महंगाई में खरीददारी नही होने से व्यापारियों को परेशानी आ सकती है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.