किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्याज सहित सब्जियां लेना बंद कर दिया है, जिससे व्यापरियों की सब्जियां खराब होने लगी हैं.
बता दें कि जिला के रिकांगपिओ समेत अन्य बाजारों में प्याज के दाम के 130 रुपये तक हो गए हैं, जबकि सब्जियों में करेला 100 रुपये, बंद गोभी 60 रुपये, फूल गोभी 65 रुपये, बैंगन 60 रुपये, भिंडी 70 रुपये,टमाटर 50 रुपये किलों बिक रहे हैं. ऐसे में सब्जी व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा हैं.
इसी तरह अगर महंगाई रही तो सर्दियों में जिला में सब्जियों के व्यपारियों को काफी नुकसान होगा, क्योंकि सर्दियों में बर्फभारी के कारण बाजारों में लोग खरीददारी के लिए कम आते हैं.