ETV Bharat / city

किन्नौर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन तैयार, जिला के प्रवेश द्वार पर हो रही जांच - प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य जांच किन्नौर

जिला के अंदर आने वाले बाहरी राज्यों के सब्जी सप्लायर वाहन चालकों के लिए प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बढ़ा दी है और स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे वाहन चालकों के स्वास्थ्य को गंभीरता से जांच कर रहे हैं. जिला के सब्जी विक्रेताओं के वाहन चालक भी जिला से बाहर जा रहे है जिसको देखते हुए प्रशासन ने इन सभी चालकों ओर सप्लायरों के स्वास्थ्य जांच के लिए चौरा प्रवेश द्वार पर डॉक्टरों की तैनाती बढ़ा दी है

Vegetable suppliers to be checked in kinnaur
सब्जी विक्रेताओं की जांच किन्नौर
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:51 PM IST

किन्नौर: जिला के डीएम गोपालचंद ने किन्नौर मे कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जिला में अब तक कोरोना संक्रमण पर बिल्कुल सकारात्मक माहौल है और ऐसे में अब एक और समस्या है जिससे निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है.

जिला के अंदर आने वाले बाहरी राज्यों के सब्जी सप्लायर वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बढ़ा दी है और स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे वाहन चालकों के स्वास्थ्य को गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इन दिनों बाहरी राज्यों से सब्जी, राशन इत्यादि की सप्लाई प्रदेश के साथ किन्नौर मे भी हो रही है. इस दौरान बाहरी राज्यों से भी कई वाहन चालक किन्नौर इन सभी चीजों की सप्लाई के लिए आ रहे हैं.

वहीं, जिला के सब्जी विक्रेताओं के वाहन चालक भी जिला से बाहर जा रहे है जिसको देखते हुए प्रशासन ने इन सभी चालकों ओर सप्लायरों के स्वास्थ्य जांच के लिए चौरा प्रवेश द्वार पर डॉक्टरों की तैनाती बढ़ा दी है और जितने भी बाहरी राज्यों व जिला से सब्जी, दूध, राशन इत्यादि की सप्लाई लेकर किन्नौर प्रवेश कर रहे है, उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन और कर्फ्यू ने बढ़ाई कश्मीरी मजदूरों की मुश्किलें, PM से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.