हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें भाजपा ने चुनावी राजनीति से दरकिनार किया है. भाजपा नेताओं को अपने इस फैसले का नतीजा परिणामों में भुगतना होगा. भाजपा ने जिस प्रत्याशी को सुजानपुर से मैदान में उतारा है वह जीतना तो दूर कांग्रेस को यहां सीट थाली में ही मिल जाएगी. भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के बाद ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान यह बयान दिया है. (Hamirpur Assembly Constituency) (Himachal Assembly Election 2022) (Naresh Kumar Darji Files Nomination from Hamirpur)
दर्जी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को पहला नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपना नामांकन एसडीएम हमीरपुर मनीष सैनी को सौंपा है.दर्जी ने कहा कि उन्होंने हमीरपुर की जनता की निस्वार्थ सेवा की है इसलिए चुनाव लड़ना उनका भी अधिकार है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को टिकट न देकर बहुत बड़ी गलती की है जिसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा. (Naresh Kumar Darji on Prem Kumar Dhumal) (Naresh Kumar Darji independent candidate Hamirpur)
उन्होंने कहा कि भाजपा जिस मिशन रिपीट के सपने देख रही है सिर्फ सपने ही रह जाएंगे. नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल में भाजपा को खड़ा किया है, लेकिन आज सरेआम उनकी अनदेखी की गई है जो सहने योग्य नहीं है. नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है और एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करके वह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे. (Hamirpur Assembly Constituency) (Himachal Assembly Election 2022) (Naresh Kumar Darji Files Nomination from Hamirpur)
बुधवार सुबह ही हिमाचल में भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों के चयन की पहली सूची जारी की गई है जिसके बाद से अब खासकर हमीरपुर जिला में भाजपा से ताल्लुक रखने वाले नेताओं के बगावती सुर सामने आ रहे हैं. भाजपा से बागी होकर अब कई नेता आजाद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने की तैयारी में है. (Naresh Kumar Darji on Prem Kumar Dhumal) (Naresh Kumar Darji independent candidate Hamirpur)
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दो मंत्रियों के क्षेत्र बदले, एक का टिकट काटकर बेटे को दिया टिकट, पढ़ें खबर...