शिमला: राजधानी शिमला की कच्ची घाटी में गुरुवार को 7 मंजिला इमारत धराशायी हो गई. इस इमारत में करीब आठ परिवार रहते थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया, साथ ही पीड़ित परिवारों को फौरी राहत देने और दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये क्षेत्र पंचायत में था और अब नगर निगम में आता है. यहां बहुमंजिला भवन गिर गया है और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. भवन को पहले ही खाली करवा दिया गया था. इस भवन के गिरने से कुछ भवनों को खतरा पैदा हुआ है. अधिकारियों को जो लोग प्रभावित हुए है उनको शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ये भवन कैसे गिरा है इनकी जांच करने के निर्देश भी नगर निगम को दिए गए है.
बता दें कि कच्ची घाटी में अधिकतर भवन पहाड़ी पर बने हैं और पांच से सात मंजिला भवन बनाए गए हैं. ये क्षेत्र पहले पंचायत में था और कई भवन ऐसे हैं जोकि नियमों पर ताक पर रख कर बनाया गया है. जिसके चलते इन भवनों के गिरने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: शिमला में चंद सेकेंड में ढह गई सात मंजिला इमारत