ETV Bharat / city

सुरेश भारद्वाज का AAP पर तंज, अन्ना हजारे के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही आम आदमी पार्टी - आम आदमी पार्टी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं, चुनाव समर में आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता आए दिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस कड़ी में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. कैबिनेट मंत्पी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अन्ना हजारे के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. पढ़ें, पूरी खबर...

cabinet minister Suresh bhardwaj on AAP
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का आम आदमी पार्टी पर आरोप
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:11 PM IST

शिमला: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (cabinet minister Suresh bhardwaj) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की हिमाचल में की घोषणाओं को कोरा झूठ बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अन्ना हजारे के नाम पर राजनीतिक रोटियां (Kejriwal education guarantee in himacha) सेंक रहे हैं. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के नाम पर आज तक रोटियां सेंकती रही है.

सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत सबके सामने है. जब से मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला है तब से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट गिरी है. हिमाचल प्रदेश हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली और पंजाब में आप सत्ता में आई है, राज्यों की स्थिति खराब हो गई है.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज. (वीडियो)

कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के शिक्षा मानक हिमाचल प्रदेश से काफी पीछे हैं. हिमाचल की साक्षरता दर (Literacy Rate in Himachal) 99.9 प्रतिशत है और जब राष्ट्रीय स्तर पर तुलना की जाती है तो दिल्ली हिमाचल से बहुत पीछे है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और पंजाब में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आप गैर गारंटी वाली पार्टी है, उन्हें गारंटी पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जहां भी सत्ता में आए हैं, निजीकरण बढ़ गया है. देखिए दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों का स्तर बढ़ा है, लेकिन सरकारी स्कूलों का स्तर नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली शिक्षा प्रणाली में 10 हजार रिक्तियां हैं, लेकिन सभी खाली हैं.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'आप' सपनों की पार्टी (cabinet minister Suresh bhardwaj on AAP) है जो कभी पूरी नहीं होती. उन्होंने कहा कि आप को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि ऐसे मामलों में उनके मंत्री जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में उनकी कोई गुंजाइश नहीं है. वे इस राज्य में एक सीट भी नहीं जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में केजरीवाल की शिक्षा गारंटी, मुफ्त और अच्छी शिक्षा के साथ किए 5 वादे

शिमला: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (cabinet minister Suresh bhardwaj) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की हिमाचल में की घोषणाओं को कोरा झूठ बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अन्ना हजारे के नाम पर राजनीतिक रोटियां (Kejriwal education guarantee in himacha) सेंक रहे हैं. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के नाम पर आज तक रोटियां सेंकती रही है.

सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत सबके सामने है. जब से मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला है तब से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट गिरी है. हिमाचल प्रदेश हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली और पंजाब में आप सत्ता में आई है, राज्यों की स्थिति खराब हो गई है.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज. (वीडियो)

कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के शिक्षा मानक हिमाचल प्रदेश से काफी पीछे हैं. हिमाचल की साक्षरता दर (Literacy Rate in Himachal) 99.9 प्रतिशत है और जब राष्ट्रीय स्तर पर तुलना की जाती है तो दिल्ली हिमाचल से बहुत पीछे है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और पंजाब में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आप गैर गारंटी वाली पार्टी है, उन्हें गारंटी पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जहां भी सत्ता में आए हैं, निजीकरण बढ़ गया है. देखिए दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों का स्तर बढ़ा है, लेकिन सरकारी स्कूलों का स्तर नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली शिक्षा प्रणाली में 10 हजार रिक्तियां हैं, लेकिन सभी खाली हैं.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'आप' सपनों की पार्टी (cabinet minister Suresh bhardwaj on AAP) है जो कभी पूरी नहीं होती. उन्होंने कहा कि आप को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि ऐसे मामलों में उनके मंत्री जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में उनकी कोई गुंजाइश नहीं है. वे इस राज्य में एक सीट भी नहीं जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में केजरीवाल की शिक्षा गारंटी, मुफ्त और अच्छी शिक्षा के साथ किए 5 वादे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.