ETV Bharat / city

मशोबरा में सड़क हादसा, चालक की मौत...एक घायल - शिमला सड़क दुर्धटना न्यूज

मशोबर में तारापुर के पास एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चालक की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया. हादसे के होने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

shimla Bolero fell into ditch
shimla Bolero fell into ditch
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:08 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में मशोबरा के तहत आने वाले क्षेत्र तारापुर में एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रसत हो गई है. इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है.

घायल अवस्था में व्यक्ति को सीएचसी मशोबरा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान बग्स्याड़ क्षेत्र के रहने वाले बलवंत सिंह के तौर पर हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी तारापुर मशोबरा के रुप में हुई है.

बताया जा रहा है कि चालक बग्स्याड़ से ढली सब्जी मंडी के लिए मटर लेकर आ रहा था. घायल हुए व्यक्ति के भी इस गाड़ी में मटर थे. जैसे वे तारापुर के पास पहुंचे तो गाड़ी बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल और गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में दो ही व्यक्ति सवार थे. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरु कर दी. पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत सीएचसी मशोबरा पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि तारापुर में हुए हादसे में एक चालक की मौत हुई है. पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: अपने इलाकों के रक्षक बने पंचायत जनप्रतिनिधि, सीमाओं पर कर रहे पुलिस का सहयोग

शिमलाः राजधानी शिमला में मशोबरा के तहत आने वाले क्षेत्र तारापुर में एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रसत हो गई है. इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है.

घायल अवस्था में व्यक्ति को सीएचसी मशोबरा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान बग्स्याड़ क्षेत्र के रहने वाले बलवंत सिंह के तौर पर हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी तारापुर मशोबरा के रुप में हुई है.

बताया जा रहा है कि चालक बग्स्याड़ से ढली सब्जी मंडी के लिए मटर लेकर आ रहा था. घायल हुए व्यक्ति के भी इस गाड़ी में मटर थे. जैसे वे तारापुर के पास पहुंचे तो गाड़ी बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल और गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में दो ही व्यक्ति सवार थे. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरु कर दी. पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत सीएचसी मशोबरा पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि तारापुर में हुए हादसे में एक चालक की मौत हुई है. पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: अपने इलाकों के रक्षक बने पंचायत जनप्रतिनिधि, सीमाओं पर कर रहे पुलिस का सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.