किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में देर शाम एक ऑल्टो कार ने अनियंत्रित होकर अन्य वाहन को टक्कर मार दी. बीच चौक में हुए इस हादसे से जाम की स्थिति बन गई. मौके पर आई पुलिस ने जाम को खुलवाया.
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार पीएनबी बैंक से रिकांगपिओ चौक की ओर जा रही थी, इस दौरान ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर अन्य वाहन को टक्कर मारते हुए बाजार के बीच जा रूकी. बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था.
घटना के बाद बीच चौक में रुकी कार से जाम की स्थिति बन गई. इसे लेकर चालक आपस में बहसबाजी करने लगे. वहीं, इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लगी रही. लोगों ने इस मामले के बारे में पुलिस को सुचित किया. मौके पर आई पुलिस ने जाम को खुलवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार