ETV Bharat / city

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे हिमाचल के दो शूटर - Rifle Shooting Junior World Championship

लीमा में आयोजित होने वाली राइफल शूटिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Rifle Shooting Junior World Championship) में हिमाचल के दो शूटर भाग लेंगे. जीना और सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Junior World Championship
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेंगे भाग हिमाचल के दो शूटर
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:55 PM IST

शिमला: पेरू के लीमा में आयोजित होने वाली राइफल शूटिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Rifle Shooting Junior World Championship) में हिमाचल के दो शूटर सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु और जीना खिट्टा भाग लेंगे. शिमला जिला के रोहड़ू से संबंध रखने वाले दोनों खिलाड़ियों में से सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु अभी तक पांच नेशनल खेल चुके हैं. इसके साथ ही 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप जोकि सिडनी में हुआ था उसमें भी प्रतिभागी रहे. 2019 की राष्ट्रीय गेम में गोल्ड मेडल (Gold Medal in National Games) जीता था.

सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप (All India Inter University Championship) 2019 में हिस्सा लिया. खेलो इंडिया योजना (Khelo India Youth Games) के तहत भी चयनित हुए. बाष्टु ने स्कूल स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था. इस समय जूनियर रैंकिंग में 2 रैंक है और राष्ट्रीय लेवल पर 10 मेडल अर्जित कर चुके हैं.


साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप जोकि सिडनी में हुआ था उसमें भी जीना प्रतिभागी रहीं. टीम मेडल यूरोपियन सर्किट में हासिल किया. 2019 के नेशनल में नेशनल चैंपियन रहीं. इस समय 10 मीटर जूनियर रैंकिंग में 1 रैंक राइफल शूटर हैं. राष्ट्रीय लेवल पर 10 मेडल अर्जित कर चुकी हैं. स्कूल लेवल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जीना रोहड़ू में चलने वाली आराधना शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेती हैं.

शिमला: पेरू के लीमा में आयोजित होने वाली राइफल शूटिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Rifle Shooting Junior World Championship) में हिमाचल के दो शूटर सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु और जीना खिट्टा भाग लेंगे. शिमला जिला के रोहड़ू से संबंध रखने वाले दोनों खिलाड़ियों में से सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु अभी तक पांच नेशनल खेल चुके हैं. इसके साथ ही 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप जोकि सिडनी में हुआ था उसमें भी प्रतिभागी रहे. 2019 की राष्ट्रीय गेम में गोल्ड मेडल (Gold Medal in National Games) जीता था.

सूर्य प्रताप सिंह बाष्टु ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप (All India Inter University Championship) 2019 में हिस्सा लिया. खेलो इंडिया योजना (Khelo India Youth Games) के तहत भी चयनित हुए. बाष्टु ने स्कूल स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था. इस समय जूनियर रैंकिंग में 2 रैंक है और राष्ट्रीय लेवल पर 10 मेडल अर्जित कर चुके हैं.


साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप जोकि सिडनी में हुआ था उसमें भी जीना प्रतिभागी रहीं. टीम मेडल यूरोपियन सर्किट में हासिल किया. 2019 के नेशनल में नेशनल चैंपियन रहीं. इस समय 10 मीटर जूनियर रैंकिंग में 1 रैंक राइफल शूटर हैं. राष्ट्रीय लेवल पर 10 मेडल अर्जित कर चुकी हैं. स्कूल लेवल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जीना रोहड़ू में चलने वाली आराधना शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेती हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने प्रवासी भारतीयों को निवेश के लिए दिया न्योता, Indo-US Dialogue में कही ये बात

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार 9.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 125 केंद्रों पर खरीद रही सी-ग्रेड सेब: सुरेश भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.