ETV Bharat / city

शिमला में बारिश का कहर, सीएम आवास के पास गिरा पेड़ - बिजलीं खराब

शुक्रवार को तेज बारिश होने की वजह से मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से कुछ दूरी पर देवदार के पेड़ सड़क पर गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

tree fall on raod
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:46 PM IST

शिमला: राजधानी में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तेज बारिश होने की वजह से मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से कुछ दूरी पर देवदार के पेड़ सड़क पर गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

tree fall in road due to rain
बारिश का पानी

तेज बारिश की वजह से ओक ओवर से कुछ दूरी पर देवदार के पेड़ सड़क पर गिरने से दो राहगीर बाल-बाल बचे. साथ ही बीसीएस में नाले का पानी आने से सारा मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में एक गाड़ी भी आ गई.

tree fall in road due to rain
सड़क पर गिरा मलबा

पेड़ की चपेट में बिजलीं की तार भी आए है, जिससे आसपास की बिजलीं भी गुल हो गई है. सूचना मिलने के बाद बिजलीं विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और तारों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया. इसके अलावा बारिश से ऑकलैंड टनल में पानी भर गया, जिससे लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया.

वीडियो
tree fall on road due to rain
सड़क पर गिरा मलबा

शिमला: राजधानी में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तेज बारिश होने की वजह से मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से कुछ दूरी पर देवदार के पेड़ सड़क पर गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

tree fall in road due to rain
बारिश का पानी

तेज बारिश की वजह से ओक ओवर से कुछ दूरी पर देवदार के पेड़ सड़क पर गिरने से दो राहगीर बाल-बाल बचे. साथ ही बीसीएस में नाले का पानी आने से सारा मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में एक गाड़ी भी आ गई.

tree fall in road due to rain
सड़क पर गिरा मलबा

पेड़ की चपेट में बिजलीं की तार भी आए है, जिससे आसपास की बिजलीं भी गुल हो गई है. सूचना मिलने के बाद बिजलीं विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और तारों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया. इसके अलावा बारिश से ऑकलैंड टनल में पानी भर गया, जिससे लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया.

वीडियो
tree fall on road due to rain
सड़क पर गिरा मलबा
Intro:शिमला में बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है।शुक्रवार को दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से कुछ दूरी पर देवदार के पेड़ सड़क में गिर गया। पेड़ गिरने से वहां से गुज़र रहे दो व्यक्ति बाल बाल बच गए। जब पेड़ गिरा तो उस समय यहां से लोग गुजर रहे थे गनीमत के रही कि कोई पेड़ की चपेट में नही आया। Body:वही लोगो ने पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को सूचना दे दी है ओर जल्द से पेड़ को काट कर सड़क से हटाने को कहा है। पेड़ गिरने से छोटा शिमला से माल रोड़ को जोड़ने वाली सील्ड सड़क भी बन्द हो गई है। मुख्यमंत्री के आवास के लिए भी यही सड़क जाती है। पेड़ की चपेट में बिजलीं की तारे भी आई है। जिससे आसपास की बिजलीं भी गुल है। फिलहाल बिजलीं विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए है व तारों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है।Conclusion:उधर बारिश से ऑकलैंड टनल में पानी भर गया जिससे लोगो का गुजरना मुश्किल हो गया । इसके बीसीएस में नाले पानी आने से सारा मलबा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में एक गाड़ी भी आ गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.