शिमला: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल 2 लोगों को सीएचसी काजा से एयरलिफ्ट करके आईजीएमसी पहुंचाया गया है. आईजीएमसी के आपातकाल विभाग में घायलों को दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
आईजीएमसी आपातकाल के सीएमओ डॉ. दीपा दीवान का कहना है कि समय रहते काजा हादसे में घायलों को आईजीएसमी पहुंचाया था, अब दोनों की हालत ठीक है और इनका इलाज अभी भी जारी है. हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान सोनम तंदुप पुत्र सोनम व राज कुमारी पत्नी तेंजिन गटुक निवासी काजा के रूप में हुई है.
बता दें कि बुधवार को काजा-ताबो मार्ग पर शिगो के पास एक कार अनियंत्रित होकर स्पीति नदी में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही काजा में अफरा-तफरी मच गई. लोग घटनास्थल की ओर भागे लेकिन गाड़ी के बीच नदी में फंसने से रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतें हुईं.
वहीं, प्रशासन ने लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन चोट लगने और नदी का पानी ठंडा होने से घायलों की हालत बिगड़ती देख उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए आईजीएमसी शिमला भर्ती कराया गया था.