ETV Bharat / city

जयराम सरकार के मंत्रियों ने विधायकों से भी कम किया खर्च, जाने किसने कितना किया यात्रा खर्च - शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी हिमाचल

आरटीआई शिमला के तहत मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों का सालाना यात्रा का खर्च दो लाख रुपये से भी कम है. शिमला विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोई खर्च नहीं किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 4:46 AM IST

शिमला: आरटीआई शिमला के तहत मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों का सालाना यात्रा का खर्च दो लाख रुपये से भी कम है. सबसे कम खर्च शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया है.

सरवीण चौधरी ने एक साल में 94638 रुपये अपनी यात्राओं पर खर्च किया है. मंत्रियों में सबसे अधिक खर्च आईपीएच व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने किया. महेंद्र सिंह ने करीब 15 लाख की रकम इस मद पर खर्च की है, जिसकी वजह उनका प्रदेश से बाहर बैठकों में जाना माना जा रहा है.

शिमला विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोई खर्च नहीं किया है. इसके अलावा वर्तमान सांसद व पूर्व मंत्री किशन कपूर ने 374531, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने 208392,पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 386737, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने 472296 व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने 137995 रूपये अपनी यात्रा पर खर्च किए.

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने मंत्रियों की सालाना यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाई है. अधिकांश मंत्रियों का साल भर का यात्रा खर्च 4 लाख से भी कम है.

शिमला: आरटीआई शिमला के तहत मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों का सालाना यात्रा का खर्च दो लाख रुपये से भी कम है. सबसे कम खर्च शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया है.

सरवीण चौधरी ने एक साल में 94638 रुपये अपनी यात्राओं पर खर्च किया है. मंत्रियों में सबसे अधिक खर्च आईपीएच व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने किया. महेंद्र सिंह ने करीब 15 लाख की रकम इस मद पर खर्च की है, जिसकी वजह उनका प्रदेश से बाहर बैठकों में जाना माना जा रहा है.

शिमला विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोई खर्च नहीं किया है. इसके अलावा वर्तमान सांसद व पूर्व मंत्री किशन कपूर ने 374531, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने 208392,पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 386737, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने 472296 व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने 137995 रूपये अपनी यात्रा पर खर्च किए.

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने मंत्रियों की सालाना यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाई है. अधिकांश मंत्रियों का साल भर का यात्रा खर्च 4 लाख से भी कम है.

Intro:यात्रा भत्ते पर जयराम के मंत्रियों ने विधायकों से भी कम किया खर्च

जयराम सरकार के मंत्रियों का सालाना यात्राओं पर खर्च कई विधायकों से भी कम है। अधिकांश मंत्रियों का साल भर का यात्रा खर्च 4 लाख से भी कम है।

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों का सालाना यात्रा का खर्च दो लाख रुपए भी कम है। सबसे कम खर्च शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया है। चौधरी ने एक साल में 94638 रुपए अपनी यात्राओं पर खर्च किए। मंत्रियों में सबसे अधिक खर्च आईपीएच व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने किया। महेंद्र ने करीब 15 लाख की रकम इस मद पर खर्च की। इसकी वजह उनका प्रदेश से बाहर बैठकों में जाना भी माना जा रहा है। शिमला के विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोई खर्च नही किया। Body:वर्तमान सांसद व पूर्व मंत्री किशन कपूर ने 374531, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने 208392,पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 386737, वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने 472296 तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने 137995 रूपए खर्च किए ।

सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने मंत्रियों की सालाना यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाई। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी को उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.