शिमला: हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में आईपीएस और एचपीएस (Officers Transfer in Himachal) अधिकारियों के तबादले (IPS and HAS Officers Transfer) किए हैं. इसमें 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण कुमार को डीआईजी क्राइम लगाया है. वहीं, 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवा कुमार को डीआईजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्राइम ब्रांच लगाया गया है. जबकि, अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी को एसपी एसडीआरएफ जुंगा भेजा गया है.
इसके अलावा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव को एसपी चंबा लगाया है. वहीं, 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह को कमांडेंट जुन्गा बटालियन में भेजा गया है. जबकि, एचपीएस अधिकारी राकेश सिंह को कमांडेंट 5 बटालियन बिलासपुर में लगाया गया है. एचपीएस वसुधा सूद को चौथी आईआरबी जंगल बेरी में डीएसपी और एचपीएस संजीव कुमार को डीएसपी द्रोह कांगड़ा में लगाया गया है.
वहीं, एचपीएस विजय कुमार को डीएसपी पांचवी बटालियन बिलासपुर में लगाया है और एचपीएस प्रणव चौहान को डीएसपी एलआर पुलिस हेड क्वार्टर शिमला लगाया गया है. इसके अलावा एचपीएस अधिकारी देवराज को पहली आईआरबी बांगड में डीएसपी भेजा गया है. जबकि, एचपीएस विक्रम सिंह को पांचवी आईआरबी बस्सी जिला बिलासपुर में लगाया है और एचपीएस अधिकारी हेमराज को एसडीपीओ मनाली जिला कुल्लू में लगाया गया है. वहीं, एचपीएस नितिन चौहान को दूसरी आईआरबी सकोह कांगड़ा में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: कुंडलपुर महोत्सव को लेकर सीएम ने प्रशासन से की बात, कहा- श्रद्धालुओं का विनम्र व्यवहार से सत्कार करें