ETV Bharat / city

Shimla Train Accident: कई घंटों से स्थानीय लोग कर रहे प्रदर्शन, ट्रेनों की आवाजाही न होने से पर्यटक परेशान - kalka shimla train

राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा (Shimla Train Acciden) पेश आया है. जतोग टुटू रेलवे ट्रैक (jatog totu railway track) पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद से ही रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की आवाजाही पर स्थानीय लोगों ने रोक लगा दी है जिसका खामियाजा पर्यटकों को भुगतना पड़ता है.

Shimla Train Accident
शिमला ट्रेन हादसा
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:55 PM IST

शिमला: शिमला के टूटू के समीप ट्रेन हादसे (accident on shimla railway track) में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है और लोगों ने ट्रैक पर रेल की आवाजाही पर रोक (Train movement stopped in Shimla) लगा दी है और यहां जनता द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. शिमला से जा रही रेलगाड़ियों पर भी रोक लगा दी गई है और कालका से शिमला आ रही ट्रेन (kalka shimla train) जतोग में ही खड़ी है. शिमला से वापस जा रहे पर्यटकों की कालका से दिल्ली व अन्य स्थानों के लिए बुकिंग है लेकिन ट्रेन रोक देने से अब वे समय से कालका नहीं पहुंच पाएंगे.

सुबह हादसे के बाद से ही पर्यटक ट्रेन में कई घंटों से बेठे हैं और रेलवे अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें वहां से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल रहा है. वहीं, कुछ पर्यटक टैक्सी करके कालका के लिए निकल गए. पर्यटकों का कहना था कि उनकी कालका और चंडीगढ़ से अगली ट्रेन है. जिसकी उन्होंने बकायदा बुकिंग (booking) करवाई हुई है लेकिन शिमला से ट्रेन लेट (train delay from shimla) होने के कारण उनकी अगली ट्रेन छूट जाएगी.

वीडियो.

रेलवे अधिकारियों (Railway officers) के समय पर ना पहुंचने के कारण स्थानीय लोग यहां से उठने को तैयार ही नहीं है. टूटू में रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. दिल्ली के पर्यटक हेमंत ने कहा कि उनकी शाम को 5:45 पर द्वारका के लिए ट्रेन है लेकिन शिमला में वह 2 घंटे से अधिक समय से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यदि रेल लाइन नहीं खुली तो उनकी ट्रेन मिस हो जाएगी. उसके बाद उनके पास जाने का कोई विकल्प नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद रेलवे के अधिकारियों से बात की लेकिन उनका रवैया ठीक नहीं था.

पर्यटक प्रदीप ने कहा कि दिल्ली के लिए कालका से ट्रेन लेनी है. 5:20 पर उनकी कालका झांसी ट्रेन (Kalka Jhansi Train) की बुकिंग है. सुबह से ट्रेन न चलने के कारण उन्हें नहीं लगता कि अब इस ट्रेन को पकड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद उनकी कोई ट्रेन नहीं है. रेलवे के अधिकारी रेल लाइन थ्रू (rail line through) करने के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, पर्यटक अनिल अरोड़ा ने कहा कि टॉय ट्रेन से वह शिमला से कालका के लिए जा रहे थे. 2 घंटे से वह ट्रेन में ही बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि रेलवे लाइन पर हुए हादसे के कारण ट्रेन नहीं चल रही है. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से भी बात की है लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि टॉय ट्रेन में (toy train in shimla) बैठे सभी यात्री परेशान हैं.

ये भी पढ़ें :शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा, टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

शिमला: शिमला के टूटू के समीप ट्रेन हादसे (accident on shimla railway track) में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है और लोगों ने ट्रैक पर रेल की आवाजाही पर रोक (Train movement stopped in Shimla) लगा दी है और यहां जनता द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. शिमला से जा रही रेलगाड़ियों पर भी रोक लगा दी गई है और कालका से शिमला आ रही ट्रेन (kalka shimla train) जतोग में ही खड़ी है. शिमला से वापस जा रहे पर्यटकों की कालका से दिल्ली व अन्य स्थानों के लिए बुकिंग है लेकिन ट्रेन रोक देने से अब वे समय से कालका नहीं पहुंच पाएंगे.

सुबह हादसे के बाद से ही पर्यटक ट्रेन में कई घंटों से बेठे हैं और रेलवे अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें वहां से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल रहा है. वहीं, कुछ पर्यटक टैक्सी करके कालका के लिए निकल गए. पर्यटकों का कहना था कि उनकी कालका और चंडीगढ़ से अगली ट्रेन है. जिसकी उन्होंने बकायदा बुकिंग (booking) करवाई हुई है लेकिन शिमला से ट्रेन लेट (train delay from shimla) होने के कारण उनकी अगली ट्रेन छूट जाएगी.

वीडियो.

रेलवे अधिकारियों (Railway officers) के समय पर ना पहुंचने के कारण स्थानीय लोग यहां से उठने को तैयार ही नहीं है. टूटू में रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. दिल्ली के पर्यटक हेमंत ने कहा कि उनकी शाम को 5:45 पर द्वारका के लिए ट्रेन है लेकिन शिमला में वह 2 घंटे से अधिक समय से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यदि रेल लाइन नहीं खुली तो उनकी ट्रेन मिस हो जाएगी. उसके बाद उनके पास जाने का कोई विकल्प नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद रेलवे के अधिकारियों से बात की लेकिन उनका रवैया ठीक नहीं था.

पर्यटक प्रदीप ने कहा कि दिल्ली के लिए कालका से ट्रेन लेनी है. 5:20 पर उनकी कालका झांसी ट्रेन (Kalka Jhansi Train) की बुकिंग है. सुबह से ट्रेन न चलने के कारण उन्हें नहीं लगता कि अब इस ट्रेन को पकड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद उनकी कोई ट्रेन नहीं है. रेलवे के अधिकारी रेल लाइन थ्रू (rail line through) करने के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, पर्यटक अनिल अरोड़ा ने कहा कि टॉय ट्रेन से वह शिमला से कालका के लिए जा रहे थे. 2 घंटे से वह ट्रेन में ही बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि रेलवे लाइन पर हुए हादसे के कारण ट्रेन नहीं चल रही है. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से भी बात की है लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि टॉय ट्रेन में (toy train in shimla) बैठे सभी यात्री परेशान हैं.

ये भी पढ़ें :शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा, टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.