ETV Bharat / city

वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, 24 घंटे में 10 हजार वाहन हुए प्रवेश, शहर के सभी होटल पैक - शिमला का मौसम

राजधानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. वीकेंड पर पर्यटकों का (Tourists in Shimla on Weekend) हुजूम उमड़ पड़ा है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. शिमला शहर में बीते 24 घंटों के दौरान ही 10000 वाहन बाहरी राज्यों से प्रवेश हुए हैं. शहर के सभी होटल फुल हैं.

ourists in Shimla on Weekend
वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:38 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. शिमला शहर में बीते 24 घंटों के दौरान ही 10000 वाहन बाहरी राज्यों से (Tourists in Shimla on Weekend) प्रवेश हुए हैं, जिसके चलते राजधानी में होटलों की ऑक्युपेंसी सौ फीसदी हो गई है. शहर के सभी होटल फुल हैं.

इसके अलावा साथ लगते पर्यटक स्थलों और होम स्टे भी पर्यटकों से (hotel packs in Shimla) पैक हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर्यटकों से खचाखच भरा रहा. शनिवार शाम के समय पर्यटक रिज और माल रोड पर टहलते नजर आए. शनिवार को राजधानी शिमला में मौसम भी काफी सुहावना बना रहा और आसमान में हल्के बादल छाए रहे. ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों को यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है.

वहीं, पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी काफी खुश हैं. बीते 1 सप्ताह से काफी कम पर्यटक शिमला पहुंच रहे थे लेकिन वीकेंड पर एकाएक पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से (Tourists in Shimla on Weekend) पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि वीकेंड पर काफी तादाद में टूरिस्ट शिमला पहुंचे हैं. शिमला शहर में होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल नालदेरा, मशोबरा और कुफरी में भी होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 1 सप्ताह से शिमला में पर्यटक काफी काम आ रहे थे, जिसके चलते पर्यटन कारोबारी निराश थे.

हालांकि पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम की भी (Traffic problem in Shimla) समस्या बढ़ गई है. शहर में बीते 24 घटें में ही शोघी बैरियर से दस हजार वाहन प्रवेश हुए हैं. जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में सुबह से जाम लगा रहा. टूटीकंडी से ओल्ड बस स्टैंड तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. पर्यटकों को शोधी से शिमला पहुंचने में एक घंटा लग गया. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: Maa Shoolini Fair: शूलिनी मेले में ठोडा नृत्य कर साधे एक-दूसरे पर तीर से निशाने

शिमला: राजधानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. शिमला शहर में बीते 24 घंटों के दौरान ही 10000 वाहन बाहरी राज्यों से (Tourists in Shimla on Weekend) प्रवेश हुए हैं, जिसके चलते राजधानी में होटलों की ऑक्युपेंसी सौ फीसदी हो गई है. शहर के सभी होटल फुल हैं.

इसके अलावा साथ लगते पर्यटक स्थलों और होम स्टे भी पर्यटकों से (hotel packs in Shimla) पैक हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर्यटकों से खचाखच भरा रहा. शनिवार शाम के समय पर्यटक रिज और माल रोड पर टहलते नजर आए. शनिवार को राजधानी शिमला में मौसम भी काफी सुहावना बना रहा और आसमान में हल्के बादल छाए रहे. ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों को यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है.

वहीं, पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी काफी खुश हैं. बीते 1 सप्ताह से काफी कम पर्यटक शिमला पहुंच रहे थे लेकिन वीकेंड पर एकाएक पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से (Tourists in Shimla on Weekend) पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि वीकेंड पर काफी तादाद में टूरिस्ट शिमला पहुंचे हैं. शिमला शहर में होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल नालदेरा, मशोबरा और कुफरी में भी होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 1 सप्ताह से शिमला में पर्यटक काफी काम आ रहे थे, जिसके चलते पर्यटन कारोबारी निराश थे.

हालांकि पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम की भी (Traffic problem in Shimla) समस्या बढ़ गई है. शहर में बीते 24 घटें में ही शोघी बैरियर से दस हजार वाहन प्रवेश हुए हैं. जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में सुबह से जाम लगा रहा. टूटीकंडी से ओल्ड बस स्टैंड तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. पर्यटकों को शोधी से शिमला पहुंचने में एक घंटा लग गया. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: Maa Shoolini Fair: शूलिनी मेले में ठोडा नृत्य कर साधे एक-दूसरे पर तीर से निशाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.