शिमलाः देश में जहां कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक 43 संक्रमित रोगियों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, राजधानी शिमला में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है और पर्यटक भी बेखौफ हो कर शिमला की वादियों का लुत्फ ले रहे हैं.
हालांकि अभी टूरिस्ट सीजन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी काफी संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. कुछ हल्की कमी विदेशी सैलानियों की संख्या में आई है, लेकिन वे भी इतनी ज्यादा नहीं है. शिमला में पर्यटकों को ना तो कोरोना का डर सता रहा है और ना ही वे यहां आने से कतरा रहे हैं.
शिमला में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने होटलियर्स को भी पर्यटकों की अन्य विदेशी यात्रा की भी जानकारी लेने और सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों को लेकर पोस्टर भी होटलों के रिसेप्शन सेंटर पर लगा दिए गए हैं. वहीं, होटलियर्स खुद भी यह एतिहायत बरत रहे हैं कि पर्यटकों को जागरूक किया जाए और हर आने वाले पर्यटक से उसकी जानकारी ली जाए.
टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहिंद्र सेठ ने कहा कि कोरोना से शिमला आने वाले पर्यटकों की संख्या में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पर्यटक अभी भी शिमला पहुंच रहे हैं. हालांकी सावधानी बरती जा रही है. अगर इस तरह का कोई मामला सामने आने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को तुरंत प्रभाव से दी जाएगी.
वहीं, पर्यटकों का कहना है कि शिमला में उन्हें कोरोना का किसी तरह का कोई खौफ नहीं सता रहा है. यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. दिल्ली से शिमला घूमने आए पर्यटक ने कहा कि शिमला में उन्हें कोरोना का डर नहीं सता रहा है. यहां लोग मास्क पहन कर नहीं घूम रहे हैं जिससे वह भी आराम से घूमने का आनंद यहां ले पा रहे हैं.