ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Himachal Latest News

शिमला में सभी निजी स्कूल 7 नवंबर तक बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 1 से 6 नवंबर तक घोषित की थी. उपचुनाव में कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा सीट पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. यहां करीब 66.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है. सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में मतदान करने के बाद कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही थी. पढ़ें रात 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh till 9 pm
फोटो.
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:00 PM IST

जिला शिमला में निजी स्कूल भी 7 नवंबर तक रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किए आदेश

जिला शिमला में सभी निजी स्कूल 7 नवंबर तक बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 1 से 6 नवंबर तक घोषित की थी. 7 को रविवार का अवकाश है. शिमला जिला के कई निजी स्कूलों ने यह अवकाश घोषित नहीं किया था. इसमें ज्यादातर स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त थे.

फतेहपुर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

उपचुनाव में कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा सीट पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. यहां करीब 66.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटी पोलिंग स्टेशन में 82 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियाल पोलिंग सेंटर पर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया.

बीजेपी विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, राठौर ने सरकार को घेरा

बीजेपी विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. वोटिंग के दौरान चंबा के भरमौर में पोलिंग बूथ पर विधायक जियालाल लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करते हुए नजर आए. कांग्रेस पार्टी ने विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सिरमौर पुलिस ने राजस्थान से दबोचे दो आरोपी

सिरमौर पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से दो सायबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 14 सितंबर को नाहन में एक व्यक्ति ने ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसकी छानबीन के दौरान इन दो आरोपियों की संलिप्तता का पता चला. इसके बाद एसपी ओमापति जम्वाल ने एक टीम को राजस्थान भेजा था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हिमाचल से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हुए दो लोग, आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा पीड़ित

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले दो युवकों पर चोरी का आरोप लगा है. दोनों पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश से एक लाख तीस हजार रुपये और दो मोबाइल चोरी करके फरार हुए हैं. दोनों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित शनिवार को आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा.

प्रदेश में उपचुनाव संपन्न होते ही सरकार ने चलाया महंगाई का डंडा: राणा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है. आने वाले वक्त में आम आदमी को अगर महंगाई की मार पड़े, तो कोई हैरत नहीं होगी.

मुलायम सिंह का कुनबा संभाल नहीं पाए अखिलेश यादव, अब क्या बढ़ाएंगे: अनुराग ठाकुर

धार्मिक नगरी अयोध्या में शनिवार की दोपहर भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी में हिस्सा लिया.

कांग्रेस के पक्ष में है जनता का मूड: सुंदर सिंह ठाकुर

सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में मतदान करने के बाद कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही थी. अब जनता भी इस बात को समझ गई है कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को आम जन से कोई मतलब नहीं है और कांग्रेस ही एकमात्र सहारा बचा हुआ है.

राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता बेहाल, प्रशासनिक दावों पर उठे सवाल

राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, फेस्टिव सीजन के चलते तो यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है. शहर में वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने से घंटों जाम लग रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं.

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में दिखा जोश, पारंपरिक परिधानों में पहुंचे वोटर्स

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला शामिल हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.

जिला शिमला में निजी स्कूल भी 7 नवंबर तक रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किए आदेश

जिला शिमला में सभी निजी स्कूल 7 नवंबर तक बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 1 से 6 नवंबर तक घोषित की थी. 7 को रविवार का अवकाश है. शिमला जिला के कई निजी स्कूलों ने यह अवकाश घोषित नहीं किया था. इसमें ज्यादातर स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त थे.

फतेहपुर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

उपचुनाव में कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा सीट पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. यहां करीब 66.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटी पोलिंग स्टेशन में 82 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियाल पोलिंग सेंटर पर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया.

बीजेपी विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, राठौर ने सरकार को घेरा

बीजेपी विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. वोटिंग के दौरान चंबा के भरमौर में पोलिंग बूथ पर विधायक जियालाल लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करते हुए नजर आए. कांग्रेस पार्टी ने विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सिरमौर पुलिस ने राजस्थान से दबोचे दो आरोपी

सिरमौर पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से दो सायबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 14 सितंबर को नाहन में एक व्यक्ति ने ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसकी छानबीन के दौरान इन दो आरोपियों की संलिप्तता का पता चला. इसके बाद एसपी ओमापति जम्वाल ने एक टीम को राजस्थान भेजा था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हिमाचल से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हुए दो लोग, आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा पीड़ित

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले दो युवकों पर चोरी का आरोप लगा है. दोनों पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश से एक लाख तीस हजार रुपये और दो मोबाइल चोरी करके फरार हुए हैं. दोनों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित शनिवार को आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा.

प्रदेश में उपचुनाव संपन्न होते ही सरकार ने चलाया महंगाई का डंडा: राणा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है. आने वाले वक्त में आम आदमी को अगर महंगाई की मार पड़े, तो कोई हैरत नहीं होगी.

मुलायम सिंह का कुनबा संभाल नहीं पाए अखिलेश यादव, अब क्या बढ़ाएंगे: अनुराग ठाकुर

धार्मिक नगरी अयोध्या में शनिवार की दोपहर भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी में हिस्सा लिया.

कांग्रेस के पक्ष में है जनता का मूड: सुंदर सिंह ठाकुर

सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में मतदान करने के बाद कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही थी. अब जनता भी इस बात को समझ गई है कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को आम जन से कोई मतलब नहीं है और कांग्रेस ही एकमात्र सहारा बचा हुआ है.

राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता बेहाल, प्रशासनिक दावों पर उठे सवाल

राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, फेस्टिव सीजन के चलते तो यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है. शहर में वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने से घंटों जाम लग रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं.

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में दिखा जोश, पारंपरिक परिधानों में पहुंचे वोटर्स

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला शामिल हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.