ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - मंडी संसदीय सीट

हिमाचल में उपचुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, लेकिन मंडी लोकसभा सीट का उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन का सफर 100 साल से अधिक का हो गया है. हिमाचल की आबादी करीब 70 लाख है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 9 लाख के करीब बेरोजगार युवा हैं.

top news
top news
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:01 PM IST

सेब उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ेगा हिमाचल, प्रति हेक्टेयर 50 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य

हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन का सफर 100 साल से अधिक का हो गया है. वर्तमान में प्रदेश में औसतन प्रति हेक्टेयर 18 से 25 मीट्रिक टन सेब पैदा हो रहा है. ऐसे में अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल प्रदेश के बागवान जल्द ही प्रति हेक्टेयर उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ने की स्थिति में आ जाएंगे.

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन

हिमाचल की आबादी करीब 70 लाख है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 9 लाख के करीब बेरोजगार युवा हैं. हिमाचल में बेरोजगारी का आलम यह है कि पुलिस विभाग में 1334 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो 8,27,712 युवा बेरोजगार हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 1,77,404 बेरोजगार कांगड़ा जिला में हैं. इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला में सबसे कम 5,028 पंजीकृत हैं.

मंडी संसदीय सीट: दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनाव प्रचार के दौरान गायब रहे जनता के मुद्दे

हिमाचल में उपचुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, लेकिन मंडी लोकसभा सीट का उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. 2022 में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. कुल मिलाकर मौजूदा स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री पर सबसे अधिक दबाव मंडी लोकसभी सीट को लेकर है. यह मंडी में पार्टी की अस्मिता और मुख्यमंत्री के सियासी कौशल की भी परीक्षा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री का मेन फोकस मंडी लोकसभा सीट पर है.

धन का प्रलोभन और डरा धमकाकर बीजेपी वोट लेने की कर रही कोशिश, बूथ कैप्चरिंग की आशंका: कुलदीप राठौर

उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. 30 नवंबर को हिमाचल में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कहीं शराब दी जा रही है, कहीं धन दिया जा रहा है, तो कहीं डरा धमकाकर कर वोट लेने की कोशिश की जा रही है.

जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट उपचुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. जुब्बल कोटखाई सीट के राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों में हर बार कांटे की टक्कर रही है. इस बार भाजपा के दिग्गज और पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के 70 हजार 939 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दों का लंबे समय से नहीं निकला है कोई समाधान

पूर्व मंत्री और फतेहपुर से विधायक सुजान सिंह के निधन के बाद खाली हुई विधानसभा सीट स्थानीय मुद्दें पर लड़े जा रहे हैं. भवानी सिंह पठानिया और सहानुभूति लहर के सहारे कांग्रेस इस सीट को जीतने में लगी है. भाजपा ने इस बार टिकट बदल कर पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़े बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा की तरफ से चुनाव में जीत का जिम्मा वन मंत्री राकेश पठानिया और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह को दिया गया है. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है.

अर्की में भाजपा-कांग्रेस दोनों तरफ असंतुष्टों की बड़ी फौज! वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई उम्मीदवारों की बेचैनी

अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस बार 92 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 47 हजार 163 पुरुष और 45 हजार 392 महिला मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 2556 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अर्की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 154 पोलिंग पार्टियां पुलिस सुरक्षा के बीच 31 बसों में चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच गई है.

HPU में पीएचडी दाखिला के खिलाफ एसएफआई का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हाल ही में पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया पर SFI ने सवाल उठाए हैं. दाखिला को अध्यादेश और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों की अवहेलना बताया है. एसएफआई ने राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की और जो दोषी अधिकारी इसमें शामिल है उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

27 नवंबर को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे खो-खो नेशनल चैंपियनशिप का आगाज

खो-खो की नेशनल चैंपियनशिप ऊना जिले में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी. हिमाचल प्रदेश खोखो एसोसिएशन के नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष एवं जिला परिषद हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने हमीरपुर में यह जानकारी दी.

प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

सेब उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ेगा हिमाचल, प्रति हेक्टेयर 50 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य

हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन का सफर 100 साल से अधिक का हो गया है. वर्तमान में प्रदेश में औसतन प्रति हेक्टेयर 18 से 25 मीट्रिक टन सेब पैदा हो रहा है. ऐसे में अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल प्रदेश के बागवान जल्द ही प्रति हेक्टेयर उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ने की स्थिति में आ जाएंगे.

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन

हिमाचल की आबादी करीब 70 लाख है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 9 लाख के करीब बेरोजगार युवा हैं. हिमाचल में बेरोजगारी का आलम यह है कि पुलिस विभाग में 1334 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो 8,27,712 युवा बेरोजगार हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 1,77,404 बेरोजगार कांगड़ा जिला में हैं. इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला में सबसे कम 5,028 पंजीकृत हैं.

मंडी संसदीय सीट: दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनाव प्रचार के दौरान गायब रहे जनता के मुद्दे

हिमाचल में उपचुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, लेकिन मंडी लोकसभा सीट का उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. 2022 में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. कुल मिलाकर मौजूदा स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री पर सबसे अधिक दबाव मंडी लोकसभी सीट को लेकर है. यह मंडी में पार्टी की अस्मिता और मुख्यमंत्री के सियासी कौशल की भी परीक्षा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री का मेन फोकस मंडी लोकसभा सीट पर है.

धन का प्रलोभन और डरा धमकाकर बीजेपी वोट लेने की कर रही कोशिश, बूथ कैप्चरिंग की आशंका: कुलदीप राठौर

उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. 30 नवंबर को हिमाचल में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कहीं शराब दी जा रही है, कहीं धन दिया जा रहा है, तो कहीं डरा धमकाकर कर वोट लेने की कोशिश की जा रही है.

जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट उपचुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. जुब्बल कोटखाई सीट के राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों में हर बार कांटे की टक्कर रही है. इस बार भाजपा के दिग्गज और पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के 70 हजार 939 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दों का लंबे समय से नहीं निकला है कोई समाधान

पूर्व मंत्री और फतेहपुर से विधायक सुजान सिंह के निधन के बाद खाली हुई विधानसभा सीट स्थानीय मुद्दें पर लड़े जा रहे हैं. भवानी सिंह पठानिया और सहानुभूति लहर के सहारे कांग्रेस इस सीट को जीतने में लगी है. भाजपा ने इस बार टिकट बदल कर पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़े बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा की तरफ से चुनाव में जीत का जिम्मा वन मंत्री राकेश पठानिया और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह को दिया गया है. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है.

अर्की में भाजपा-कांग्रेस दोनों तरफ असंतुष्टों की बड़ी फौज! वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई उम्मीदवारों की बेचैनी

अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस बार 92 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 47 हजार 163 पुरुष और 45 हजार 392 महिला मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 2556 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अर्की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 154 पोलिंग पार्टियां पुलिस सुरक्षा के बीच 31 बसों में चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच गई है.

HPU में पीएचडी दाखिला के खिलाफ एसएफआई का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हाल ही में पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया पर SFI ने सवाल उठाए हैं. दाखिला को अध्यादेश और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों की अवहेलना बताया है. एसएफआई ने राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की और जो दोषी अधिकारी इसमें शामिल है उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

27 नवंबर को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे खो-खो नेशनल चैंपियनशिप का आगाज

खो-खो की नेशनल चैंपियनशिप ऊना जिले में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी. हिमाचल प्रदेश खोखो एसोसिएशन के नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष एवं जिला परिषद हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने हमीरपुर में यह जानकारी दी.

प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.