ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 AM - Covid Update of Himachal

राज्य के कर्मचारी पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को भी बैठक का दौर जारी रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हमीरपुर जिले में भी अवैध शराब (Illegal liquor factory in Hamirpur) की खेप लगातार बरामद हो रही है. हिमाचल बेशक छोटा पहाड़ी राज्य है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में यहां बड़ा काम हो रहा है. पेंशन पर सालाना 1037 करोड़ खर्च हो रहे हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHA
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:02 AM IST

वेतन आयोग की विसंगतियां: सरकार से बैठक के बाद अब स्टेटहुड डे पर कर्मचारियों की नजर

राज्य के कर्मचारी पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को भी बैठक का दौर जारी रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. बैठक के बाद कर्मचारी संगठन आश्वस्त दिखे. बैठक में पुलिस पे बैंड पर भी चर्चा हुई. हालांकि विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी रख रहे हैं. हिमाचल में सबसे बड़ा विभाग शिक्षा विभाग है. इस विभाग के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के कई हिस्से हैं. ऐसे में उनकी मांगों को लेकर उलझनें भी बहुत हैं.

SUNDERNAGAR: एचआरटीसी बस की टपकती रही छत, अंदर छाता खोलकर बैठे रहे यात्री

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर ने भी सामने आया है, जहां परिवहन निगम की सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर रविवार सुबह गई बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते पूरे रूट पर बस की छत टपकती रही. जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को बारिश के पानी से बचने के लिए छाता खोलकर सफर करना पड़ा.

Covid Update of Himachal: हिमाचल में 16,821 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, आज 2 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के (Corona Cases in India) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमण के 3,37,704 नए मामले आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 2,216 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है.

हमीरपुर: पोल्ट्री फॉर्म में मिली अवैध शराब, डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग ने जब्त की 24 बोतलें

मंडी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हमीरपुर जिले में भी अवैध शराब (Illegal liquor factory in Hamirpur) की खेप लगातार बरामद हो रही है. इसी कड़ी में रविवार को भोरंज के समकरी स्थित पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर अवैध देसी शराब की 44 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, पोल्ट्री फार्म के मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि यह अवैध शराब सुलगवान शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा छुपाई गई थी. इसके अलावा डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग में अवैध शराब की 24 बोतलें जब्त की है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर हिमाचल खर्च कर रहा 1037 करोड़, 6 लाख लोगों को मिल रहा लाभ

हिमाचल बेशक छोटा पहाड़ी राज्य है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में यहां बड़ा काम हो रहा है. पेंशन पर सालाना 1037 करोड़ खर्च हो रहे हैं. चार साल पहले ये आंकड़ा 436 करोड़ रुपये था. 2021 में यह बजट बढ़कर 1037 करोड़ रुपये हो चुका है. 2017 में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने पहली मंत्रिमंडल बैठक में बुजुर्गों के लिए दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन उम्र को 80 से घटाकर 70 कर दिया था. साथ ही इसमें आयु सीमा की शर्त भी हटा ली गई. इससे बुजुर्गों को आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया से निजात मिली.

हिमाचल में एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जिस पर कोई छत नहीं, फिर भी मूर्तियों पर नहीं टिकती बर्फ

देव भूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाए हुए है. खासकर यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या वाकई हिमाचल में देवी देवताओं को लेकर जो मान्यताएं या कहानियां है वो सच्च हैं या झूठ. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक ऐतिहासिक मंदिर है 'शिकारी देवी मंदिर' जो अपनी खासियत के (Shikari Devi Temple in Mandi) लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.

हिमाचल में आफत बनी बर्फबारी: प्रदेश में 731 सड़कें अवरुद्ध, 1572 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

हिमाचल प्रदेश में हो रही ताजा बर्फबारी से लोगों की (difficulties during snowfall in Himachal) मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में 6 एनएच के साथ 731 सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं. वहीं, प्रदेश में 1572 बिजली के ट्रांसफार्मर बन्द हो गए हैं. मौसम विभाग की ओर से आगमी दो दिन मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है ऐसे में लोगों की परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पांच घंटे बाद बहाल, लेकिन सोमवार की सभी ट्रेनें हुई रद्द, जानें वजह

रेलवे बोर्ड ने कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर रविवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों समेत एक रेलकार (trains from Shimla to Kalka) को कैंसिल कर दिया है, जबकि सोमवार की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. उधर, स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि सोलन-बड़ोग के बीच डंगा गिर जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है. इस बीच चार ट्रेनें और एक रेलकार लेट हुई है. पत्थर हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया है, जबकि रविवार को कालका की ओर जाने वाले ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि सोमवार को सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.

मंडी शराब मामला: पुलिस की 72 घंटे की 'बहादुरी' के बाद कई बड़े सवाल, क्या कार्रवाई के लिए जरूरी थी 7 लोगों की मौत?

मंडी जहरीली शराब मामले में जो कार्य पुलिस ने महज 72 घंटे में कर दिया वह इससे पहले क्यों नहीं हुआ. क्या पुलिस और सरकार के पास जवाब है कि यह अवैध शराब कब से (Mandi Poisonous Liquor case) यहां पर तैयार की जा रही थी? विभाग के अधिकारी बेखबर तो थे ही, लेकिन घटना के बाद अब मौन भी हैं. लाइसेंस प्राप्त शराब फैक्ट्री और शराब ठेका के ऊपर तो विभाग की निश्चित तौर पर नजर होगी, लेकिन अवैध तरीके से शराब तैयार कर रहे माफिया पर (Liquor Mafia in Himachal) कौन नजर रखेगा यह चिंता का विषय है.

हमीरपुर में नकली शराब मामला: निष्कासित कांग्रेस नेता को पुलिस ने एसआईटी के हवाले किया

नकली शराब रखने के आरोप में निष्कासित कांग्रेस नेता को हमीरपुर पुलिस ने एसआईटी के हवाले कर (Illegal liquor case in Hamirpur) दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार से पुलिस थाना में पूछताछ की गई (Congress leader arrested in hamirpur) और अब आरोपी ठेकेदार को एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी शराब मामला: पुलिस की 72 घंटे की 'बहादुरी' के बाद कई बड़े सवाल, क्या कार्रवाई के लिए जरूरी थी 7 लोगों की मौत?

वेतन आयोग की विसंगतियां: सरकार से बैठक के बाद अब स्टेटहुड डे पर कर्मचारियों की नजर

राज्य के कर्मचारी पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को भी बैठक का दौर जारी रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. बैठक के बाद कर्मचारी संगठन आश्वस्त दिखे. बैठक में पुलिस पे बैंड पर भी चर्चा हुई. हालांकि विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी रख रहे हैं. हिमाचल में सबसे बड़ा विभाग शिक्षा विभाग है. इस विभाग के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के कई हिस्से हैं. ऐसे में उनकी मांगों को लेकर उलझनें भी बहुत हैं.

SUNDERNAGAR: एचआरटीसी बस की टपकती रही छत, अंदर छाता खोलकर बैठे रहे यात्री

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर ने भी सामने आया है, जहां परिवहन निगम की सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर रविवार सुबह गई बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते पूरे रूट पर बस की छत टपकती रही. जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को बारिश के पानी से बचने के लिए छाता खोलकर सफर करना पड़ा.

Covid Update of Himachal: हिमाचल में 16,821 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, आज 2 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के (Corona Cases in India) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमण के 3,37,704 नए मामले आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 2,216 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है.

हमीरपुर: पोल्ट्री फॉर्म में मिली अवैध शराब, डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग ने जब्त की 24 बोतलें

मंडी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हमीरपुर जिले में भी अवैध शराब (Illegal liquor factory in Hamirpur) की खेप लगातार बरामद हो रही है. इसी कड़ी में रविवार को भोरंज के समकरी स्थित पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर अवैध देसी शराब की 44 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, पोल्ट्री फार्म के मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि यह अवैध शराब सुलगवान शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा छुपाई गई थी. इसके अलावा डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग में अवैध शराब की 24 बोतलें जब्त की है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर हिमाचल खर्च कर रहा 1037 करोड़, 6 लाख लोगों को मिल रहा लाभ

हिमाचल बेशक छोटा पहाड़ी राज्य है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में यहां बड़ा काम हो रहा है. पेंशन पर सालाना 1037 करोड़ खर्च हो रहे हैं. चार साल पहले ये आंकड़ा 436 करोड़ रुपये था. 2021 में यह बजट बढ़कर 1037 करोड़ रुपये हो चुका है. 2017 में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने पहली मंत्रिमंडल बैठक में बुजुर्गों के लिए दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन उम्र को 80 से घटाकर 70 कर दिया था. साथ ही इसमें आयु सीमा की शर्त भी हटा ली गई. इससे बुजुर्गों को आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया से निजात मिली.

हिमाचल में एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जिस पर कोई छत नहीं, फिर भी मूर्तियों पर नहीं टिकती बर्फ

देव भूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाए हुए है. खासकर यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या वाकई हिमाचल में देवी देवताओं को लेकर जो मान्यताएं या कहानियां है वो सच्च हैं या झूठ. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक ऐतिहासिक मंदिर है 'शिकारी देवी मंदिर' जो अपनी खासियत के (Shikari Devi Temple in Mandi) लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.

हिमाचल में आफत बनी बर्फबारी: प्रदेश में 731 सड़कें अवरुद्ध, 1572 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

हिमाचल प्रदेश में हो रही ताजा बर्फबारी से लोगों की (difficulties during snowfall in Himachal) मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में 6 एनएच के साथ 731 सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं. वहीं, प्रदेश में 1572 बिजली के ट्रांसफार्मर बन्द हो गए हैं. मौसम विभाग की ओर से आगमी दो दिन मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है ऐसे में लोगों की परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पांच घंटे बाद बहाल, लेकिन सोमवार की सभी ट्रेनें हुई रद्द, जानें वजह

रेलवे बोर्ड ने कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर रविवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों समेत एक रेलकार (trains from Shimla to Kalka) को कैंसिल कर दिया है, जबकि सोमवार की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. उधर, स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि सोलन-बड़ोग के बीच डंगा गिर जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है. इस बीच चार ट्रेनें और एक रेलकार लेट हुई है. पत्थर हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया है, जबकि रविवार को कालका की ओर जाने वाले ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि सोमवार को सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.

मंडी शराब मामला: पुलिस की 72 घंटे की 'बहादुरी' के बाद कई बड़े सवाल, क्या कार्रवाई के लिए जरूरी थी 7 लोगों की मौत?

मंडी जहरीली शराब मामले में जो कार्य पुलिस ने महज 72 घंटे में कर दिया वह इससे पहले क्यों नहीं हुआ. क्या पुलिस और सरकार के पास जवाब है कि यह अवैध शराब कब से (Mandi Poisonous Liquor case) यहां पर तैयार की जा रही थी? विभाग के अधिकारी बेखबर तो थे ही, लेकिन घटना के बाद अब मौन भी हैं. लाइसेंस प्राप्त शराब फैक्ट्री और शराब ठेका के ऊपर तो विभाग की निश्चित तौर पर नजर होगी, लेकिन अवैध तरीके से शराब तैयार कर रहे माफिया पर (Liquor Mafia in Himachal) कौन नजर रखेगा यह चिंता का विषय है.

हमीरपुर में नकली शराब मामला: निष्कासित कांग्रेस नेता को पुलिस ने एसआईटी के हवाले किया

नकली शराब रखने के आरोप में निष्कासित कांग्रेस नेता को हमीरपुर पुलिस ने एसआईटी के हवाले कर (Illegal liquor case in Hamirpur) दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार से पुलिस थाना में पूछताछ की गई (Congress leader arrested in hamirpur) और अब आरोपी ठेकेदार को एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी शराब मामला: पुलिस की 72 घंटे की 'बहादुरी' के बाद कई बड़े सवाल, क्या कार्रवाई के लिए जरूरी थी 7 लोगों की मौत?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.