ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड

जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के तहत आने वाले टकरु गांव (FIRE INCIDENT IN HAMIRPUR) में मंगलवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के आशियाने जल गए. आगजनी में परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:00 AM IST

सीएम जयराम को संजीवनी दे गए पीएम मोदी के बोल, मंडी रैली के बाद हिमाचल भाजपा में उत्साह

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा (PM MODI MANDI RALLY) सीएम जयराम के लिए संजीवनी (Modi gives lifeline to jairam) साबित हुआ है. हिमाचल भाजपा ने मंडी रैली में बड़ी भीड़ जुटाई. पीएम नरेंद्र मोदी इस भीड़ को देखकर उत्साहित थे. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की सरकार का विकास के क्षेत्र में अलग ही प्रभाव पड़ता है. प्रधानमंत्री से शाबासी (PRAISE OF PM MODI FOR JAIRAM) पाकर मुख्यमंत्री ने जोश में फिर यह दावा दोहराया कि अगले चुनाव (BJP MISSION 2022) में भी भाजपा ही सत्ता में आएगी.

NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA: सात सेक्टर में बंटा शिमला शहर, ये अधिकारी रखेंगे यहां नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 31 दिसंबर को भारी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों की रानी शिमला (NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA) का रुख करते हैं. इस दिन कई हजार गाड़ियां जिला में प्रवेश करती है. ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई परेशानी न आए इसके लिए शिमला पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. उपायुक्त शिमला ने नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर (SHIMLA CITY DIVIDED INTO SEVEN SECTORS) अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है.

Year Ender 2021: हिमाचल में इस साल आग ने मचाया तांडव, बरसात ने ली सैकड़ों की जान

साल 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष है. हिमाचल में इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जो आंखों को नम कर गया. एक ओर किन्नौर के बटसेरी में चट्टानें खिसकने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी ओर धर्मशाला में बाढ़ ने भी भारी तबाही मचाई थी. इस साल बरसात के चलते प्रदेश भर में काफी नुकसान हुआ, वहीं आग ने भी इस साल कई जगह खूब तांडव मचाया. आइये आपको बताते हैं इस साल की वो बड़ी घटनाएं जिसे लोग कभी नहीं भूला पाएंगे...

बड़ी खबर: शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. अनुबंध से नियमित नौकरी की अवधि अब दो साल होगी. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब अनुबंध पर तैनात कर्मी दो साल की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित हो सकेंगे.

FIRE INCIDENT IN HAMIRPUR: टकरु गांव में भीषण अग्निकांड, दो परिवारों के आशियाने जले, लाखों रुपये का नुकसान

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के तहत आने वाले टकरु गांव (FIRE INCIDENT IN HAMIRPUR) में मंगलवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के आशियाने जल गए. आगजनी में परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आगजनी की घटना का पता चलते ही एसडीएम नादान भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

E VIDHAN SABHA OF HIMACHAL: हिमाचल विधानसभा पहुंची असम असेंबली की टीम, ई विधानसभा को सराहा

असम विधान सभा की टीम इन दिनों हिमाचल के अध्ययन प्रवास पर है. असम के प्रतिनिधिमंडल ने ई विधान सभा की कार्य प्रणाली को जाना. असम की टीम सभापति लॉरेंस इजलैरी की अध्यक्षता में आई है. सभापति के अतिरिक्त समिति में विधायक रूपक सैरम, मोनेव डेका, पृथ्वी राज रावा, राजीब भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव, एन चक्रवर्ती, समिति अधिकारी और असम विधान सभा के अन्य अधिकारी कर्मचारी (TEAM OF ASSAM OFFICIALS) शामिल थे. हिमाचल विधान सभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई विधान सभा बनने का गौरव हासिल हुआ था.

Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का (himachal weather forecast) पूर्वानुमान है. हालांकि मंगलवार को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी-बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है, लेकिन अन्य जगह मौसम साफ रहने के आसार हैं. भले ही प्रदेश में मौसम साफ बना हो, लेकिन ठंड काफी ज्यादा है ( Cold wave in himachal) जिस कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.

BJP SC Morcha Shimla: हिमाचल में डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया विकास, लंबे समय से अटके कार्य हुए पूरे: सुरेश कश्यप

हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP SC Morcha meeting in Shimla) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार के चार साल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक रही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ से अधिक के शिलान्यास किए व 27 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लाया. इससे हिमाचल को बड़ा लाभ होगा. कश्यप ने कहा कि इस रैली में बहुत बड़ा जनसैलाब दिखा जिसके कारण यह रैली अपने आप मे ऐतिहासिक मानी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड: बच्चों को यातना देने वाला अध्यापक निलंबित, जानें क्या है मामला

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Himachal Juvenile Justice Board)के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने बच्चों को यातना देने वाले अध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए. चंबा जिले के लग्गा पंचायत में मिडिल स्कूल के बच्चों को यातना देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फील्ड रिपोर्ट तलब की थी.

HP Masters Athletics Championship: 73 वर्षीय जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटके चार गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (HP Masters Athletics Championship) में एक साथ चार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जीआर गुलशन ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक (GR Gulshan won four gold medals) हासिल किए है. उन्होंने बताया कि रोजाना 2 से 4 किलोमीटर की सैर और योगा ही उनकी सफलता का मुख्य राज है.

सीएम जयराम को संजीवनी दे गए पीएम मोदी के बोल, मंडी रैली के बाद हिमाचल भाजपा में उत्साह

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा (PM MODI MANDI RALLY) सीएम जयराम के लिए संजीवनी (Modi gives lifeline to jairam) साबित हुआ है. हिमाचल भाजपा ने मंडी रैली में बड़ी भीड़ जुटाई. पीएम नरेंद्र मोदी इस भीड़ को देखकर उत्साहित थे. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की सरकार का विकास के क्षेत्र में अलग ही प्रभाव पड़ता है. प्रधानमंत्री से शाबासी (PRAISE OF PM MODI FOR JAIRAM) पाकर मुख्यमंत्री ने जोश में फिर यह दावा दोहराया कि अगले चुनाव (BJP MISSION 2022) में भी भाजपा ही सत्ता में आएगी.

NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA: सात सेक्टर में बंटा शिमला शहर, ये अधिकारी रखेंगे यहां नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 31 दिसंबर को भारी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों की रानी शिमला (NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA) का रुख करते हैं. इस दिन कई हजार गाड़ियां जिला में प्रवेश करती है. ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई परेशानी न आए इसके लिए शिमला पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. उपायुक्त शिमला ने नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर (SHIMLA CITY DIVIDED INTO SEVEN SECTORS) अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है.

Year Ender 2021: हिमाचल में इस साल आग ने मचाया तांडव, बरसात ने ली सैकड़ों की जान

साल 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष है. हिमाचल में इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जो आंखों को नम कर गया. एक ओर किन्नौर के बटसेरी में चट्टानें खिसकने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी ओर धर्मशाला में बाढ़ ने भी भारी तबाही मचाई थी. इस साल बरसात के चलते प्रदेश भर में काफी नुकसान हुआ, वहीं आग ने भी इस साल कई जगह खूब तांडव मचाया. आइये आपको बताते हैं इस साल की वो बड़ी घटनाएं जिसे लोग कभी नहीं भूला पाएंगे...

बड़ी खबर: शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. अनुबंध से नियमित नौकरी की अवधि अब दो साल होगी. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब अनुबंध पर तैनात कर्मी दो साल की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित हो सकेंगे.

FIRE INCIDENT IN HAMIRPUR: टकरु गांव में भीषण अग्निकांड, दो परिवारों के आशियाने जले, लाखों रुपये का नुकसान

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के तहत आने वाले टकरु गांव (FIRE INCIDENT IN HAMIRPUR) में मंगलवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के आशियाने जल गए. आगजनी में परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आगजनी की घटना का पता चलते ही एसडीएम नादान भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

E VIDHAN SABHA OF HIMACHAL: हिमाचल विधानसभा पहुंची असम असेंबली की टीम, ई विधानसभा को सराहा

असम विधान सभा की टीम इन दिनों हिमाचल के अध्ययन प्रवास पर है. असम के प्रतिनिधिमंडल ने ई विधान सभा की कार्य प्रणाली को जाना. असम की टीम सभापति लॉरेंस इजलैरी की अध्यक्षता में आई है. सभापति के अतिरिक्त समिति में विधायक रूपक सैरम, मोनेव डेका, पृथ्वी राज रावा, राजीब भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव, एन चक्रवर्ती, समिति अधिकारी और असम विधान सभा के अन्य अधिकारी कर्मचारी (TEAM OF ASSAM OFFICIALS) शामिल थे. हिमाचल विधान सभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई विधान सभा बनने का गौरव हासिल हुआ था.

Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का (himachal weather forecast) पूर्वानुमान है. हालांकि मंगलवार को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी-बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है, लेकिन अन्य जगह मौसम साफ रहने के आसार हैं. भले ही प्रदेश में मौसम साफ बना हो, लेकिन ठंड काफी ज्यादा है ( Cold wave in himachal) जिस कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.

BJP SC Morcha Shimla: हिमाचल में डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया विकास, लंबे समय से अटके कार्य हुए पूरे: सुरेश कश्यप

हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP SC Morcha meeting in Shimla) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार के चार साल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक रही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ से अधिक के शिलान्यास किए व 27 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लाया. इससे हिमाचल को बड़ा लाभ होगा. कश्यप ने कहा कि इस रैली में बहुत बड़ा जनसैलाब दिखा जिसके कारण यह रैली अपने आप मे ऐतिहासिक मानी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड: बच्चों को यातना देने वाला अध्यापक निलंबित, जानें क्या है मामला

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Himachal Juvenile Justice Board)के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने बच्चों को यातना देने वाले अध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए. चंबा जिले के लग्गा पंचायत में मिडिल स्कूल के बच्चों को यातना देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फील्ड रिपोर्ट तलब की थी.

HP Masters Athletics Championship: 73 वर्षीय जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटके चार गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (HP Masters Athletics Championship) में एक साथ चार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जीआर गुलशन ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक (GR Gulshan won four gold medals) हासिल किए है. उन्होंने बताया कि रोजाना 2 से 4 किलोमीटर की सैर और योगा ही उनकी सफलता का मुख्य राज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.