ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - Manali winter carnival 2022

बिलासपुर में लूहणूघाट से लेकर बन्दलाधार तक रोपवे (Ropeway to Luhnu Bandladhar) बनाने की कार्य योजना केंद्र सरकार ने बना ली है. हिमाचल में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे भी मिशन रिपीट की कोशिश में है. छोटा राज्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी कई बार हिमाचल (pm modi himachal tour) आ चुके हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:59 AM IST

Year Ender 2021: हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से यादगार रहा ये साल, मिली ये सौगातें

कोरोना काल में पर्यटन कारोबारियों के लिए ये साल पिछले साल के मुकाबले 'संजीवनी' लेकर आया. वहीं, दूसरी ओर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. हिमाचल में पर्यटन सेक्टर के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए एशियन डेवेलपमेंट बैंक (Asian development bank) से 2095 करोड़ की परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिली. इसके साथ ही हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छोटी काशी मंडी में शिव धाम बनाने का फैसला लिया गया. जानिए, इस साल (Year Ender 2021) वो कौन सी 10 बड़ी खबरें रहीं, जिनका ताल्लुक आपसे और हमसे रहा है.

Ropeway to Luhnu Bandladhar: 150 करोड़ की लागत से लुहणू बन्दलाधार के लिए बनेगा रोपवे

बिलासपुर में लूहणूघाट से लेकर बन्दलाधार तक रोपवे (Ropeway to Luhnu Bandladhar) बनाने की कार्य योजना केंद्र सरकार ने बना ली है. इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी उपलब्ध करवाई है. बिलासपुर में (Ropeway will be built in Bilaspur) प्रस्तावित रोपवे के लिए केंद्र की ओर से 150 करोड़ रुपये का बतौर बजट भी रखा गया है. जिसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने दी है.

पहाड़ों की रानी शिमला घूमने गए हैं तो इन बाजारों में खरीदारी करना ना भूलें

नए साल के मौके पर पहाड़ों की सैर करने के लिए इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पहुंचे सैलानियों के लिए शिमला के बाजार खरीदारी के लिए पहली पसंद होते हैं. अगर, आप पहली बार शिमला जा रहे हैं तो हम आप के लिए लाए हैं, शिमला के बाजारों की (special markets of shimla) जानकारी, जहां आप कपड़ों के साथ-साथ गिफ्ट आइटम्स (shimla gift market) खरीद सकते हैं.

Himachal BJP mission repeat: भाजपा हाईकमान गंभीर, हिमाचल में हर हाल में संभव बनाएं मिशन रिपीट

हिमाचल में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे भी मिशन रिपीट की कोशिश (Himachal BJP tries mission repeat) में है. छोटा राज्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी कई बार हिमाचल (pm modi himachal tour) आ चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के कार्यक्रमों पर सीधे नजर बनाए हुए हैं. जयराम सरकार पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में आने वाले समय में मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है. इसके लिए खाका भी तैयार किया जा रहा है.

PM MODI MANDI TOUR: 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर (Police preparation for PM Himachal tour) सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, वहीं डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी (PM MODI HIMACHAL VISIT) उपकरण मौजूद रहेंगे.

त्रिलोक जम्वाल का राठौर पर पलटवार, कहा: जयराम सरकार ने चुकाए थे राहुल गांधी की रैली के 72 लाख

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आरोप पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि 2017 में मंडी में हुई (Trilok Jamwal on kuldeep rathore) राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने एचआरटीसी को लाखों रुपये का चूना लगाया था. उस रैली के लिए एचआरटीसी की बसें बुक की गई थी, जिस पर 72 लाख का खर्चा आया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एचआरटीसी को एक रुपया भी नहीं दिया था. बाद में पूरी राशि सरकार ने एचआरटीसी के खाते में जमा की थी.

CITU On PM Modi Program: 40 हजार कर्मचारी सरकारी खर्चे पर जाएंगे मंडी

हमीरपुर में टू राज्य कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा 22 दिसंबर को जारी आदेश की कड़े शब्दों में निंदा (CITU accuses Jairam Government in Hamirpur)की है. इसमें सरकारी खर्चे पर सरकारी बसों में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में 40 हजार कर्मचारियों को लाने की आदेश जारी किए गए. सीटू का कहना है कि प्रदेश भले करोड़ों के कर्ज में डूबा, लेकिन प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की रैली (PM Modi Program in Mandi)में भीड़ जुटाने के मकसद से हजारों कर्मचारियों को जबरन रैली में लेकर जाएगी.

Manali winter carnival 2022: 2 से 6 जनवरी तक होगा मनाली विंटर कार्निवाल, इन पांच जगहों पर होगा ऑडिशन

मनाली में विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्निवाल के लिए 5 स्थानों पर (Manali Winter Carnival Auditions) ऑडिशन होगा. ऑडिशन के माध्यम से चुने गए (Manali winter carnival 2022 ) चुनिंदा भाग्यशाली प्रतिभागियों के अन्तिम दौर के मुकाबले 2 से 6 जनवरी 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय मनाली विन्टर कार्निवाल के दौरान मनुरंगशाला में आयोजित होंगे.

देश में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, लेकिन जयराम सरकार मना रही जश्न: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. राठौर ने 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है. वहीं, राठौर ने ये भी आरोप लगाए हैं कि प्रदेश सरकार इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना रही है.

ABVP protest in Dharamshala: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और HPU के कुलपति की उतारी गई आरती, जानें पूरा मामला

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को 10 दिन हो (ABVP protest in Dharamshala) गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई आया है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनौखे तरीके से सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन (HPU Regional Centre Dharamshala ) तक अपनी बात पहुंचानी चाही है.जय मुख्यमंत्री महाराज..एचपीयू आरसी पधारो..आखिर क्यों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा कहा

Year Ender 2021: हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से यादगार रहा ये साल, मिली ये सौगातें

कोरोना काल में पर्यटन कारोबारियों के लिए ये साल पिछले साल के मुकाबले 'संजीवनी' लेकर आया. वहीं, दूसरी ओर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. हिमाचल में पर्यटन सेक्टर के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए एशियन डेवेलपमेंट बैंक (Asian development bank) से 2095 करोड़ की परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिली. इसके साथ ही हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छोटी काशी मंडी में शिव धाम बनाने का फैसला लिया गया. जानिए, इस साल (Year Ender 2021) वो कौन सी 10 बड़ी खबरें रहीं, जिनका ताल्लुक आपसे और हमसे रहा है.

Ropeway to Luhnu Bandladhar: 150 करोड़ की लागत से लुहणू बन्दलाधार के लिए बनेगा रोपवे

बिलासपुर में लूहणूघाट से लेकर बन्दलाधार तक रोपवे (Ropeway to Luhnu Bandladhar) बनाने की कार्य योजना केंद्र सरकार ने बना ली है. इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी उपलब्ध करवाई है. बिलासपुर में (Ropeway will be built in Bilaspur) प्रस्तावित रोपवे के लिए केंद्र की ओर से 150 करोड़ रुपये का बतौर बजट भी रखा गया है. जिसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने दी है.

पहाड़ों की रानी शिमला घूमने गए हैं तो इन बाजारों में खरीदारी करना ना भूलें

नए साल के मौके पर पहाड़ों की सैर करने के लिए इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पहुंचे सैलानियों के लिए शिमला के बाजार खरीदारी के लिए पहली पसंद होते हैं. अगर, आप पहली बार शिमला जा रहे हैं तो हम आप के लिए लाए हैं, शिमला के बाजारों की (special markets of shimla) जानकारी, जहां आप कपड़ों के साथ-साथ गिफ्ट आइटम्स (shimla gift market) खरीद सकते हैं.

Himachal BJP mission repeat: भाजपा हाईकमान गंभीर, हिमाचल में हर हाल में संभव बनाएं मिशन रिपीट

हिमाचल में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे भी मिशन रिपीट की कोशिश (Himachal BJP tries mission repeat) में है. छोटा राज्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी कई बार हिमाचल (pm modi himachal tour) आ चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के कार्यक्रमों पर सीधे नजर बनाए हुए हैं. जयराम सरकार पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में आने वाले समय में मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है. इसके लिए खाका भी तैयार किया जा रहा है.

PM MODI MANDI TOUR: 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर (Police preparation for PM Himachal tour) सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, वहीं डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी (PM MODI HIMACHAL VISIT) उपकरण मौजूद रहेंगे.

त्रिलोक जम्वाल का राठौर पर पलटवार, कहा: जयराम सरकार ने चुकाए थे राहुल गांधी की रैली के 72 लाख

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आरोप पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि 2017 में मंडी में हुई (Trilok Jamwal on kuldeep rathore) राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने एचआरटीसी को लाखों रुपये का चूना लगाया था. उस रैली के लिए एचआरटीसी की बसें बुक की गई थी, जिस पर 72 लाख का खर्चा आया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एचआरटीसी को एक रुपया भी नहीं दिया था. बाद में पूरी राशि सरकार ने एचआरटीसी के खाते में जमा की थी.

CITU On PM Modi Program: 40 हजार कर्मचारी सरकारी खर्चे पर जाएंगे मंडी

हमीरपुर में टू राज्य कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा 22 दिसंबर को जारी आदेश की कड़े शब्दों में निंदा (CITU accuses Jairam Government in Hamirpur)की है. इसमें सरकारी खर्चे पर सरकारी बसों में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में 40 हजार कर्मचारियों को लाने की आदेश जारी किए गए. सीटू का कहना है कि प्रदेश भले करोड़ों के कर्ज में डूबा, लेकिन प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की रैली (PM Modi Program in Mandi)में भीड़ जुटाने के मकसद से हजारों कर्मचारियों को जबरन रैली में लेकर जाएगी.

Manali winter carnival 2022: 2 से 6 जनवरी तक होगा मनाली विंटर कार्निवाल, इन पांच जगहों पर होगा ऑडिशन

मनाली में विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्निवाल के लिए 5 स्थानों पर (Manali Winter Carnival Auditions) ऑडिशन होगा. ऑडिशन के माध्यम से चुने गए (Manali winter carnival 2022 ) चुनिंदा भाग्यशाली प्रतिभागियों के अन्तिम दौर के मुकाबले 2 से 6 जनवरी 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय मनाली विन्टर कार्निवाल के दौरान मनुरंगशाला में आयोजित होंगे.

देश में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, लेकिन जयराम सरकार मना रही जश्न: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. राठौर ने 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है. वहीं, राठौर ने ये भी आरोप लगाए हैं कि प्रदेश सरकार इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना रही है.

ABVP protest in Dharamshala: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और HPU के कुलपति की उतारी गई आरती, जानें पूरा मामला

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को 10 दिन हो (ABVP protest in Dharamshala) गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई आया है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनौखे तरीके से सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन (HPU Regional Centre Dharamshala ) तक अपनी बात पहुंचानी चाही है.जय मुख्यमंत्री महाराज..एचपीयू आरसी पधारो..आखिर क्यों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.