ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के सात जिलों में हो सकती है बर्फबारी और बारिश. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग आज से हिम सुरक्षा अभियान शुरू कर रहा है. पढ़े सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 9:16 AM IST

आज से हिमाचल के 7 जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश के साथ हो सकती है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी जबकि कुल्लू और लाहौल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

प्रदेश में आज से शुरू हुआ 'हिम सुरक्षा अभियान', घर-घर होगी कोरोना टेस्टिंग

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग आज से हिम सुरक्षा अभियान शुरू कर रहा है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रदेश में घर-घर जाकर कोरोना वायरस सहित तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण करेंगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगे.

हिमाचल में कोरोना बना रहा रोज नए रिकार्ड, मंगलवार को 948 केस आए सामने

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 948 केस सामने आए हैं और 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,150 है, जबकि कोरोना से 562 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

शिमला में शोघी बैरियर पर पर्यटकों का हंगामा, शहर में एंट्री न मिलने पर काटा बवाल

रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन शिमला जिला में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की. रात आठ बजे शोघी बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों को रोका गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान पर्यटक खास कर पुलिस से उलझते नजर आए. पर्यटकों ने काफी देर तक हंगामा भी किया.

वित्तीय स्थिति सुधारने में बैंकों की सराहनीय भूमिकाः राज्यपाल

एआईबीपीएआरसी की गवर्निंग काउंसिल की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र आज एक नए दौर से गुजर रहा है और पारंपरिक बैंकिंग डिजिटल बैंकिंग में बदल गई है. इस तरह, प्रौद्योगिकी भारत को एक कैशलेस अर्थव्यवस्था में बदलने में सहायक सिद्ध हो रही है.

मुख्य सचिव ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति कर जायजा लेने के लिए मंगलवार को उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को प्रभावशाली तरीके से लागू करने पर बल दिया और आवश्यकता पड़ने पर इन मानक संचालन प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए अधिक लोगों को जोड़ने को कहा.

मतभेद भूलाकर एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें कार्यकर्ता: राजीव शुक्ला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने जिला प्रभारी, उपाध्यक्ष और महासचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों से आपसी मदभेद भूलाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होने की बात कही है.

एयरकंडीशनर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयराम सरकार की बजाए अपनी पार्टी की तरफ ध्यान दें: त्रिलोक कपूर

एयरकंडीशनर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर जयराम सरकार की बजाए अपनी पार्टी की तरफ ध्यान दें. यह शब्द भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा जयराम सरकार पर आरोप लगाने के प्रति उत्तर में कहे.

निर्वासित तिब्बती सरकार का चुनाव आयोग 2021 में होने वाले अपने आम चुनावों की तैयारियों में जुटा

निर्वासित तिब्बती सरकार का चुनाव आयोग साल 2021 में होने वाले अपने आम चुनावों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारियां शुरू कर चुका है. दुनियाभर में फैले तिब्बतियों को एकजुट कर अब 18 साल से ऊपर के तमाम तिब्बतियों की सूची चुनाव आयोग तैयार कर चुका है और उन्हें अब वोटर लिस्ट में ढालने की प्रक्रिया मुकम्मल की जा रही है तो वहीं, आगामी होने वाले चुनावों में राष्ट्रपति और सांसद पद के लिये भी उम्मीदवार अपनी अपनी ताल ठोक चुके हैं.

2022 में प्रदेश में भाजपा के रिपीट की आधारशिला बनेंगे पंचायत चुनाव: सुरेश कश्यप

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से पंचायत चुनावों के लिए डट जाएं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पहला कदम है और कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है.

आज से हिमाचल के 7 जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश के साथ हो सकती है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी जबकि कुल्लू और लाहौल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

प्रदेश में आज से शुरू हुआ 'हिम सुरक्षा अभियान', घर-घर होगी कोरोना टेस्टिंग

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग आज से हिम सुरक्षा अभियान शुरू कर रहा है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रदेश में घर-घर जाकर कोरोना वायरस सहित तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण करेंगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगे.

हिमाचल में कोरोना बना रहा रोज नए रिकार्ड, मंगलवार को 948 केस आए सामने

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 948 केस सामने आए हैं और 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,150 है, जबकि कोरोना से 562 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

शिमला में शोघी बैरियर पर पर्यटकों का हंगामा, शहर में एंट्री न मिलने पर काटा बवाल

रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन शिमला जिला में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की. रात आठ बजे शोघी बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों को रोका गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान पर्यटक खास कर पुलिस से उलझते नजर आए. पर्यटकों ने काफी देर तक हंगामा भी किया.

वित्तीय स्थिति सुधारने में बैंकों की सराहनीय भूमिकाः राज्यपाल

एआईबीपीएआरसी की गवर्निंग काउंसिल की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र आज एक नए दौर से गुजर रहा है और पारंपरिक बैंकिंग डिजिटल बैंकिंग में बदल गई है. इस तरह, प्रौद्योगिकी भारत को एक कैशलेस अर्थव्यवस्था में बदलने में सहायक सिद्ध हो रही है.

मुख्य सचिव ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति कर जायजा लेने के लिए मंगलवार को उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को प्रभावशाली तरीके से लागू करने पर बल दिया और आवश्यकता पड़ने पर इन मानक संचालन प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए अधिक लोगों को जोड़ने को कहा.

मतभेद भूलाकर एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें कार्यकर्ता: राजीव शुक्ला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने जिला प्रभारी, उपाध्यक्ष और महासचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों से आपसी मदभेद भूलाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होने की बात कही है.

एयरकंडीशनर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयराम सरकार की बजाए अपनी पार्टी की तरफ ध्यान दें: त्रिलोक कपूर

एयरकंडीशनर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर जयराम सरकार की बजाए अपनी पार्टी की तरफ ध्यान दें. यह शब्द भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा जयराम सरकार पर आरोप लगाने के प्रति उत्तर में कहे.

निर्वासित तिब्बती सरकार का चुनाव आयोग 2021 में होने वाले अपने आम चुनावों की तैयारियों में जुटा

निर्वासित तिब्बती सरकार का चुनाव आयोग साल 2021 में होने वाले अपने आम चुनावों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारियां शुरू कर चुका है. दुनियाभर में फैले तिब्बतियों को एकजुट कर अब 18 साल से ऊपर के तमाम तिब्बतियों की सूची चुनाव आयोग तैयार कर चुका है और उन्हें अब वोटर लिस्ट में ढालने की प्रक्रिया मुकम्मल की जा रही है तो वहीं, आगामी होने वाले चुनावों में राष्ट्रपति और सांसद पद के लिये भी उम्मीदवार अपनी अपनी ताल ठोक चुके हैं.

2022 में प्रदेश में भाजपा के रिपीट की आधारशिला बनेंगे पंचायत चुनाव: सुरेश कश्यप

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से पंचायत चुनावों के लिए डट जाएं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पहला कदम है और कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.