ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7pm - पालमपुर में स्वर्ण जयंती चाय मेला

ख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाराणसी से दिल्ली होते हुए कल धर्मशाला (CM Jairam will reach Dharamshala)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री चार्टर्ड विमान से दिल्ली(CM Jairam in Delhi) पहुंचेंगे और हिमाचल सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से धर्मशाला पहुंचेंगे.जयराम ठाकुर ने वाराणसी में दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद जयराम ठाकुर पहली बार पीएम मोदी से (CM Jairam meet PM in Varanasi)मिले.वहीं, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार कांगड़ा चाय के उत्थान के प्रति गंभीर है और इसी बजट में चाय नीति (Tea Policy in Himachal Pradesh) को लाया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7pm
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 7 PM
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:07 PM IST

कल विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे जयराम. सुबह दिल्ली से आएंगे धर्मशाला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाराणसी से दिल्ली होते हुए कल धर्मशाला (CM Jairam will reach Dharamshala)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री चार्टर्ड विमान से दिल्ली(CM Jairam in Delhi) पहुंचेंगे और हिमाचल सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से धर्मशाला पहुंचेंगे.जयराम ठाकुर ने वाराणसी में दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद जयराम ठाकुर पहली बार पीएम मोदी से (CM Jairam meet PM in Varanasi)मिले.

धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युकां के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, यदोपति ठाकुर घायल

Clashes between Youth Congress and police: विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली. वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जैसे ही जोरावर स्टेडियम से विधानसभा की ओर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, लेकिन युवा कांग्रेस (Youth Congress in Dharamsala) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धक्का दे दिया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यदोपति ठाकुर घायल (Youth Congress workers injured) हो गए हैं और उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से धर्मशाला जोनल अस्पताल भेजा गया है.

himachal winter session 2021: विपक्ष के वॉकआउट पर सुरेश भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन धर्मशाला तपोवन (himachal winter session 2021) में चल रहा है. सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया. वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज (minister bhardwaj react on congress) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस न मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है न ही कोई समाधान.

पालमपुर में स्वर्ण जयंती चाय मेला: मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले- फरवरी में आएगी चाय नीति

पालमपुर के आईएचबीटी में एक दिवसीय स्वर्ण जयंती चाय मेले का आयोजन (Golden Jubilee Tea Fair in Palampur) किया गया. जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार कांगड़ा चाय के उत्थान के प्रति गंभीर है और इसी बजट में चाय नीति (Tea Policy in Himachal Pradesh) को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में चाय पर एक बड़ा उत्सव आयोजित किया जाएगा. इसमें देश भर से चाय उत्पादकों को बुलाया जाएगा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.

हिमाचल में ड्रोन तकनीक को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रशिक्षण संस्थान भी खोलेगी सरकार: मारकंडा

राज्य में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कारगर (Drone technology in Himachal) कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सके. यह बातें प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मंगलवार को धर्मशाला के साई स्टेडियम में ड्रोन मेला के शुभारंभ (Drone Fair at Sai Stadium Dharamsala) के दौरान कही.

पांवटा में 175 नशीले कैप्सूल बरामद, 45 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

175 intoxicant capsules recovered in Paonta: पांवटा साहिब पुलिस टीम ने 175 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

HP Police Anti drug campaign: नशे पर हिमाचल पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों की अवैध संपत्ति अटैच कर तोड़ी तस्करों की आर्थिक रीढ़

Himachal Police action on drug smugglers: नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस ने न केवल बड़ी मछलियों पर हाथ डाला है बल्कि गश्त को तेज करके मुखबिरों के जरिए छोटी-छोटी पॉकेट्स में सक्रिय नशे के दलालों पर भी शिकंजा कसा है. हिमाचल पुलिस ने एक साल में 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच करवाने में भूमिका निभाई है. तीन मामलों में नशा तस्करों पर ईडी की कार्रवाई हुई है. वहीं, राजधानी शिमला के कुख्यात नशा तस्कर दीप राम ठाकुर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति भी ईडी ने अटैच (drug smugglers properties in Himachal) की है.

हिमाचल सरकार सड़क हादसों पर करेगी फोकस, Black Spot और क्रैश बैरियर की सुधरेगी दशा

हिमाचल प्रदेश में हर साल सड़क हादसों में एक हजार से अधिक लोगों को जान (road accident in himachal)गंवानी पड़ती है. हादसों का एक प्रमुख कारण ब्लैक स्पॉट (black spot in himachal)और टूटे हुए क्रैश बैरियर( broken crash barrier in Himachal) माने जाते हैं.राज्य सरकार अब इन पर फोकस (Himachal government focus on accidents)करेगी. वहीं, क्रैश बैरियर लगाते समय आईआरसी. यानी इंडियन रोड कांग्रेस(Indian Road Congress) के मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया.

कुल्लू की ग्राम पंचायत शिल्ली में हुई बैठक में फैसला, मनरेगा में काम न करने वाले परिवार होंगे BPL सूची से बाहर

Gram Panchayat meeting held in Shilli: कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली में अगर अब कोई परिवार बीपीएल में रहना चाहता है तो (MNREGA work is necessary in Shilli) उसे मनरेगा में 50 दिन काम करना होगा. अगर कोई भी परिवार 50 दिन तक मनरेगा में काम नहीं करता है तो उसे बीपीएल सूची से बाहर कर दिया जाएगा. ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि इनकी पंचायत में अभी तक एक व्यक्ति ने स्वेच्छा से बीपीएल परिवार छोड़ा है, जबकि बाकी 29 परिवारों को एक साल का मौका दिया गया है. यदि वह मनरेगा में काम नहीं करेंगे और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में नहीं जुड़ेंगे तो अगली साल उन्हें सीधा बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

Una Basketball Team: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना टीम को नेशनल में नहीं मिली जगह, सत्ती भड़के

Una basketball team: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी (Una team not selected in national) को शामिल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के वीवीआईपी का सेब प्यार: सीएम जयराम और मंत्री हैं बागवान, राष्ट्रपति निवास में भी सेब की बहार

कल विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे जयराम. सुबह दिल्ली से आएंगे धर्मशाला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाराणसी से दिल्ली होते हुए कल धर्मशाला (CM Jairam will reach Dharamshala)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री चार्टर्ड विमान से दिल्ली(CM Jairam in Delhi) पहुंचेंगे और हिमाचल सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से धर्मशाला पहुंचेंगे.जयराम ठाकुर ने वाराणसी में दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद जयराम ठाकुर पहली बार पीएम मोदी से (CM Jairam meet PM in Varanasi)मिले.

धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युकां के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, यदोपति ठाकुर घायल

Clashes between Youth Congress and police: विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली. वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जैसे ही जोरावर स्टेडियम से विधानसभा की ओर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, लेकिन युवा कांग्रेस (Youth Congress in Dharamsala) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धक्का दे दिया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यदोपति ठाकुर घायल (Youth Congress workers injured) हो गए हैं और उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से धर्मशाला जोनल अस्पताल भेजा गया है.

himachal winter session 2021: विपक्ष के वॉकआउट पर सुरेश भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन धर्मशाला तपोवन (himachal winter session 2021) में चल रहा है. सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया. वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज (minister bhardwaj react on congress) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस न मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है न ही कोई समाधान.

पालमपुर में स्वर्ण जयंती चाय मेला: मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले- फरवरी में आएगी चाय नीति

पालमपुर के आईएचबीटी में एक दिवसीय स्वर्ण जयंती चाय मेले का आयोजन (Golden Jubilee Tea Fair in Palampur) किया गया. जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार कांगड़ा चाय के उत्थान के प्रति गंभीर है और इसी बजट में चाय नीति (Tea Policy in Himachal Pradesh) को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में चाय पर एक बड़ा उत्सव आयोजित किया जाएगा. इसमें देश भर से चाय उत्पादकों को बुलाया जाएगा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.

हिमाचल में ड्रोन तकनीक को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रशिक्षण संस्थान भी खोलेगी सरकार: मारकंडा

राज्य में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कारगर (Drone technology in Himachal) कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सके. यह बातें प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मंगलवार को धर्मशाला के साई स्टेडियम में ड्रोन मेला के शुभारंभ (Drone Fair at Sai Stadium Dharamsala) के दौरान कही.

पांवटा में 175 नशीले कैप्सूल बरामद, 45 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

175 intoxicant capsules recovered in Paonta: पांवटा साहिब पुलिस टीम ने 175 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

HP Police Anti drug campaign: नशे पर हिमाचल पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों की अवैध संपत्ति अटैच कर तोड़ी तस्करों की आर्थिक रीढ़

Himachal Police action on drug smugglers: नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस ने न केवल बड़ी मछलियों पर हाथ डाला है बल्कि गश्त को तेज करके मुखबिरों के जरिए छोटी-छोटी पॉकेट्स में सक्रिय नशे के दलालों पर भी शिकंजा कसा है. हिमाचल पुलिस ने एक साल में 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच करवाने में भूमिका निभाई है. तीन मामलों में नशा तस्करों पर ईडी की कार्रवाई हुई है. वहीं, राजधानी शिमला के कुख्यात नशा तस्कर दीप राम ठाकुर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति भी ईडी ने अटैच (drug smugglers properties in Himachal) की है.

हिमाचल सरकार सड़क हादसों पर करेगी फोकस, Black Spot और क्रैश बैरियर की सुधरेगी दशा

हिमाचल प्रदेश में हर साल सड़क हादसों में एक हजार से अधिक लोगों को जान (road accident in himachal)गंवानी पड़ती है. हादसों का एक प्रमुख कारण ब्लैक स्पॉट (black spot in himachal)और टूटे हुए क्रैश बैरियर( broken crash barrier in Himachal) माने जाते हैं.राज्य सरकार अब इन पर फोकस (Himachal government focus on accidents)करेगी. वहीं, क्रैश बैरियर लगाते समय आईआरसी. यानी इंडियन रोड कांग्रेस(Indian Road Congress) के मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया.

कुल्लू की ग्राम पंचायत शिल्ली में हुई बैठक में फैसला, मनरेगा में काम न करने वाले परिवार होंगे BPL सूची से बाहर

Gram Panchayat meeting held in Shilli: कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली में अगर अब कोई परिवार बीपीएल में रहना चाहता है तो (MNREGA work is necessary in Shilli) उसे मनरेगा में 50 दिन काम करना होगा. अगर कोई भी परिवार 50 दिन तक मनरेगा में काम नहीं करता है तो उसे बीपीएल सूची से बाहर कर दिया जाएगा. ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि इनकी पंचायत में अभी तक एक व्यक्ति ने स्वेच्छा से बीपीएल परिवार छोड़ा है, जबकि बाकी 29 परिवारों को एक साल का मौका दिया गया है. यदि वह मनरेगा में काम नहीं करेंगे और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में नहीं जुड़ेंगे तो अगली साल उन्हें सीधा बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

Una Basketball Team: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना टीम को नेशनल में नहीं मिली जगह, सत्ती भड़के

Una basketball team: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी (Una team not selected in national) को शामिल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के वीवीआईपी का सेब प्यार: सीएम जयराम और मंत्री हैं बागवान, राष्ट्रपति निवास में भी सेब की बहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.