ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी दौरे के दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कुठाड़ राजमहल जाकर भेंट की व उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:04 PM IST

भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.

'बड़े मार्जन से हारने वालों को शोभा नहीं देती बड़ी बातें'

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी दौरे के दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आश्रय शर्मा बहुत ज्यादा बोलते हैं. लोकसभा चुनावों में जिस मार्जन से उनकी हार हुई है, उन्हें ज्यादा बोलना शोभा नहीं देता है. वहीं, सीएम ने सदर विधायक के प्रेस वार्ता में शामिल ना होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अनिल शर्मा अपने घर में किसी कार्य में व्यस्त होंगे.

कुलदीप राठौर ने जाना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कुठाड़ राजमहल जाकर भेंट की व उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पार्टी की राजनैतिक गतिविधियों की पूरी जानकारी दी.

राजनीति का अखाड़ा बना सोलन जिला परिषद का वॉर्ड नंबर-6

हिमाचल प्रदेश में मिनी संसद यानी पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजने से राजनीति गरमा चुकी है, जहां भाजपा एक ओर पंचायती राज चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी जीत हासिल करने का दावा ठोक रही है. कहीं न कहीं पंचायती राज चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संजीवनी का कार्य करेंगे. जिला सोलन में 17 जिला परिषद सीटों की चर्चा करें तो इनमें सलोगड़ा वॉर्ड नंबर-6 की लड़ाई सबसे अहम मानी जा रही है.

साल 2020 के आखिरी महीनों में बेलगाम हुआ था कोरोना, नए साल में बढ़ते मामलों से मिली राहत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. सरकार-प्रशासन की ढिलाई और लोगों की लापरवाही से अक्टूबर में 7 हजार 83 मामलों के साथ 131 मौतें और नवंबर महीने में 18 हजार 459 मामलों के साथ 323 मौतें हुईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानी बनकर उभरी.

निकाय चुनाव: गृहस्थ जीवन के साथ चुनावी प्रचार में जुटी महिला प्रत्याशी

नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का दौर चरम पर है. नगर परिषद हमीरपुर समेत जिला में कुल 4 नगर निकाय हैं. हर नगर निकाय से महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. गृहस्थ जीवन के साथ ही चुनावी प्रचार को महिला प्रत्याशी अंजाम दे रहे हैं. वार्ड नंबर 3 प्रताप नगर से प्रत्याशी डिंपल वाला का कहना है कि वह सुबह 9:00 बजे ही घर से निकल जाते हैं तथा शाम 5:00 बजे तक पर्चा चलता है सुबह जल्दी घर के कार्यों को करते हैं इसके लिए परिजनों और पति का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है.

अटल टनल में व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

अटल टनल के अंदर पुलिस और बीआरओ ने टनल के अंदर एक व्यक्ति की इस कदर पिटाई कर दी है कि देखने वालों के पहले तो रोंगटे खड़े कर दिए. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने एक पुलिस जवान और अन्य बीआरओ के जवानों पर जांच बिठा दी है.

'नगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मिली अमृत योजना, हो रहे कई विकास कार्य'

नगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मेरिट पर आने के बाद कुल्लु को अमृत योजना मिली है. 62 करोड़ की यह योजना किसी व्यक्ति विशेष की देन नहीं है बल्कि नगर परिषद कुल्लू जब देश भर में अव्वल आने पर यह योजना मिली है. यह बात कांग्रेस नेता व नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कही.

ऊना: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत

ऊना-धर्मशाला एनएच पर नंदपुर के समीप में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार नंदपुर के समीप एक कार पेड़ से टकरा गई जिस कारण कार में सवार बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सिरमौर में 1500 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

जिला सिरमौर पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है. पोलिंग बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात करने की योजना बनाई गई है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के मुताबिक पोलिंग बूथों पर स्थिति के अनुसार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.

'बड़े मार्जन से हारने वालों को शोभा नहीं देती बड़ी बातें'

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी दौरे के दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आश्रय शर्मा बहुत ज्यादा बोलते हैं. लोकसभा चुनावों में जिस मार्जन से उनकी हार हुई है, उन्हें ज्यादा बोलना शोभा नहीं देता है. वहीं, सीएम ने सदर विधायक के प्रेस वार्ता में शामिल ना होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अनिल शर्मा अपने घर में किसी कार्य में व्यस्त होंगे.

कुलदीप राठौर ने जाना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कुठाड़ राजमहल जाकर भेंट की व उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पार्टी की राजनैतिक गतिविधियों की पूरी जानकारी दी.

राजनीति का अखाड़ा बना सोलन जिला परिषद का वॉर्ड नंबर-6

हिमाचल प्रदेश में मिनी संसद यानी पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजने से राजनीति गरमा चुकी है, जहां भाजपा एक ओर पंचायती राज चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी जीत हासिल करने का दावा ठोक रही है. कहीं न कहीं पंचायती राज चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संजीवनी का कार्य करेंगे. जिला सोलन में 17 जिला परिषद सीटों की चर्चा करें तो इनमें सलोगड़ा वॉर्ड नंबर-6 की लड़ाई सबसे अहम मानी जा रही है.

साल 2020 के आखिरी महीनों में बेलगाम हुआ था कोरोना, नए साल में बढ़ते मामलों से मिली राहत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. सरकार-प्रशासन की ढिलाई और लोगों की लापरवाही से अक्टूबर में 7 हजार 83 मामलों के साथ 131 मौतें और नवंबर महीने में 18 हजार 459 मामलों के साथ 323 मौतें हुईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानी बनकर उभरी.

निकाय चुनाव: गृहस्थ जीवन के साथ चुनावी प्रचार में जुटी महिला प्रत्याशी

नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का दौर चरम पर है. नगर परिषद हमीरपुर समेत जिला में कुल 4 नगर निकाय हैं. हर नगर निकाय से महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. गृहस्थ जीवन के साथ ही चुनावी प्रचार को महिला प्रत्याशी अंजाम दे रहे हैं. वार्ड नंबर 3 प्रताप नगर से प्रत्याशी डिंपल वाला का कहना है कि वह सुबह 9:00 बजे ही घर से निकल जाते हैं तथा शाम 5:00 बजे तक पर्चा चलता है सुबह जल्दी घर के कार्यों को करते हैं इसके लिए परिजनों और पति का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है.

अटल टनल में व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

अटल टनल के अंदर पुलिस और बीआरओ ने टनल के अंदर एक व्यक्ति की इस कदर पिटाई कर दी है कि देखने वालों के पहले तो रोंगटे खड़े कर दिए. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने एक पुलिस जवान और अन्य बीआरओ के जवानों पर जांच बिठा दी है.

'नगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मिली अमृत योजना, हो रहे कई विकास कार्य'

नगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मेरिट पर आने के बाद कुल्लु को अमृत योजना मिली है. 62 करोड़ की यह योजना किसी व्यक्ति विशेष की देन नहीं है बल्कि नगर परिषद कुल्लू जब देश भर में अव्वल आने पर यह योजना मिली है. यह बात कांग्रेस नेता व नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कही.

ऊना: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत

ऊना-धर्मशाला एनएच पर नंदपुर के समीप में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार नंदपुर के समीप एक कार पेड़ से टकरा गई जिस कारण कार में सवार बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सिरमौर में 1500 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

जिला सिरमौर पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है. पोलिंग बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात करने की योजना बनाई गई है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के मुताबिक पोलिंग बूथों पर स्थिति के अनुसार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.