ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Youth Congress workers injured

नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस ने न केवल बड़ी मछलियों पर हाथ डाला है बल्कि गश्त को तेज करके मुखबिरों के जरिए छोटी-छोटी पॉकेट्स में सक्रिय नशे के दलालों पर भी शिकंजा कसा है. कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मंगलवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वच्छता कैफे का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला रखी. विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली. पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
फोटो.
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 5:04 PM IST

नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ रही हिमाचल प्रदेश पुलिस, करोड़ों की अवैध संपत्ति अटैच

Himachal Police action on drug smugglers: नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस ने न केवल बड़ी मछलियों पर हाथ डाला है बल्कि गश्त को तेज करके मुखबिरों के जरिए छोटी-छोटी पॉकेट्स में सक्रिय नशे के दलालों पर भी शिकंजा कसा है. हिमाचल पुलिस ने एक साल में 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच करवाने में भूमिका निभाई है. तीन मामलों में नशा तस्करों पर ईडी की कार्रवाई हुई है. वहीं, राजधानी शिमला के कुख्यात नशा तस्कर दीप राम ठाकुर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति भी ईडी ने अटैच (Himachal Police seized the property of drug smugglers) की है.

कांगड़ा: वीरेन्द्र कंवर ने पठियार में स्वच्छता कैफे की रखी आधारशिला, ये मिलेंगी सुविधाएं

कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मंगलवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वच्छता कैफे का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में (Swachhta cafe in Pathiyar) महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की गई हैं. समावेशी समाज के निर्माण में (Virender Kanwar in Nagrota Bagwan) महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.

धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युकां के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, यदोपति ठाकुर घायल

Clashes between Youth Congress and police: विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली. वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जैसे ही जोरावर स्टेडियम से विधानसभा की ओर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, लेकिन युवा कांग्रेस (Youth Congress in Dharamsala) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धक्का दे दिया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यदोपति ठाकुर घायल (Youth Congress workers injured) हो गए हैं और उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से धर्मशाला जोनल अस्पताल भेजा गया है.

Una Basketball Team: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना टीम को नेशनल में नहीं मिली जगह, सत्ती भड़के

Una basketball team: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी (Una team not selected in national) को शामिल नहीं किया गया.

युवक ने की कुल्लू में बुलेट ट्रेन चलवाने की मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुल्लू के एक युवक का वीडियो खूब वायरल (kullu youth viral video) हो रहा है. वीडियो में अभी शर्मा नाम के युवक का कहना है कि बंजार और सैंज के लिए हवाई सेवाएं शुरू करनी चाहिए, साथ ही कुल्लू में बुलेट ट्रेन (kullu youth demanding run bullet train) भी चलाई जानी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर छात्र शक्ति प्रदेश की सरकार गिरा सकती है. वहीं, एक दूसरा वीडियो जारी कर युवक ने माफी मांगी है. उसका कहना है कि यह वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए बनाया था.

Himachal assembly winter session 2021: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए.

ऊना पीजी कॉलेज में जूडो प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर के 27 कॉलेजों से खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

ऊना पीजी कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता (Inter College Judo championship) शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 27 कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किया.

पांवटा में पुलिस की कार्रवाई, शराब की भट्टियां और लाहन को किया नष्ट

नशे के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा (paonta sahib police big action) कसा है. पांवटा के सिंघपुरा चौकी टीम ने अवैध शराब की भट्टियों (ponta police destroyed illegal liquor) को नष्ट कर दिया है. पुलिस विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के जंगल में अवैध शराब (action on illegal liquor) बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम एएसआई भरत सिंह की अगुवाई में दबिश देकर अवैध शराब की सात भट्टियां और 3 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया.

हिमाचल में साल भर करवाया जा सकेगा हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण, सरकार ने इन वजहों से दी राहत

हिमाचल प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना (himachal him care yojana) के कार्ड का नवीनीकरण अब पूरे साल कराया जा सकता है. हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड की वजह से प्रदेश के लोगों को सरकार ने राहत प्रदान की है. इसके साथ ही लोगों को नए कार्ड (him care card renewal) बनाने की सुविधा पूर्व की भांति जनवरी से मार्च माह तक मिलेगी.

हिमाचल पावर ग्रिड और राज्यपाल के बीच समझौता, कांगड़ा को जल्द मिलेगी टेस्ला एमआरआई मशीन

कांगड़ा में टेस्ला एमआरआई मशीन (tesla mri machine for kangra) उपलब्ध कराने के लिए पावर ग्रिड और हिमाचल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच समझौता ज्ञापन (mou between powergrid and governor) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस एमओयू पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

ये भी पढ़ें: cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ रही हिमाचल प्रदेश पुलिस, करोड़ों की अवैध संपत्ति अटैच

Himachal Police action on drug smugglers: नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस ने न केवल बड़ी मछलियों पर हाथ डाला है बल्कि गश्त को तेज करके मुखबिरों के जरिए छोटी-छोटी पॉकेट्स में सक्रिय नशे के दलालों पर भी शिकंजा कसा है. हिमाचल पुलिस ने एक साल में 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच करवाने में भूमिका निभाई है. तीन मामलों में नशा तस्करों पर ईडी की कार्रवाई हुई है. वहीं, राजधानी शिमला के कुख्यात नशा तस्कर दीप राम ठाकुर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति भी ईडी ने अटैच (Himachal Police seized the property of drug smugglers) की है.

कांगड़ा: वीरेन्द्र कंवर ने पठियार में स्वच्छता कैफे की रखी आधारशिला, ये मिलेंगी सुविधाएं

कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मंगलवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वच्छता कैफे का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में (Swachhta cafe in Pathiyar) महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की गई हैं. समावेशी समाज के निर्माण में (Virender Kanwar in Nagrota Bagwan) महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.

धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युकां के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, यदोपति ठाकुर घायल

Clashes between Youth Congress and police: विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली. वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जैसे ही जोरावर स्टेडियम से विधानसभा की ओर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, लेकिन युवा कांग्रेस (Youth Congress in Dharamsala) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धक्का दे दिया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यदोपति ठाकुर घायल (Youth Congress workers injured) हो गए हैं और उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से धर्मशाला जोनल अस्पताल भेजा गया है.

Una Basketball Team: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना टीम को नेशनल में नहीं मिली जगह, सत्ती भड़के

Una basketball team: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी (Una team not selected in national) को शामिल नहीं किया गया.

युवक ने की कुल्लू में बुलेट ट्रेन चलवाने की मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुल्लू के एक युवक का वीडियो खूब वायरल (kullu youth viral video) हो रहा है. वीडियो में अभी शर्मा नाम के युवक का कहना है कि बंजार और सैंज के लिए हवाई सेवाएं शुरू करनी चाहिए, साथ ही कुल्लू में बुलेट ट्रेन (kullu youth demanding run bullet train) भी चलाई जानी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर छात्र शक्ति प्रदेश की सरकार गिरा सकती है. वहीं, एक दूसरा वीडियो जारी कर युवक ने माफी मांगी है. उसका कहना है कि यह वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए बनाया था.

Himachal assembly winter session 2021: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए.

ऊना पीजी कॉलेज में जूडो प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर के 27 कॉलेजों से खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

ऊना पीजी कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता (Inter College Judo championship) शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 27 कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किया.

पांवटा में पुलिस की कार्रवाई, शराब की भट्टियां और लाहन को किया नष्ट

नशे के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा (paonta sahib police big action) कसा है. पांवटा के सिंघपुरा चौकी टीम ने अवैध शराब की भट्टियों (ponta police destroyed illegal liquor) को नष्ट कर दिया है. पुलिस विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के जंगल में अवैध शराब (action on illegal liquor) बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम एएसआई भरत सिंह की अगुवाई में दबिश देकर अवैध शराब की सात भट्टियां और 3 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया.

हिमाचल में साल भर करवाया जा सकेगा हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण, सरकार ने इन वजहों से दी राहत

हिमाचल प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना (himachal him care yojana) के कार्ड का नवीनीकरण अब पूरे साल कराया जा सकता है. हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड की वजह से प्रदेश के लोगों को सरकार ने राहत प्रदान की है. इसके साथ ही लोगों को नए कार्ड (him care card renewal) बनाने की सुविधा पूर्व की भांति जनवरी से मार्च माह तक मिलेगी.

हिमाचल पावर ग्रिड और राज्यपाल के बीच समझौता, कांगड़ा को जल्द मिलेगी टेस्ला एमआरआई मशीन

कांगड़ा में टेस्ला एमआरआई मशीन (tesla mri machine for kangra) उपलब्ध कराने के लिए पावर ग्रिड और हिमाचल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच समझौता ज्ञापन (mou between powergrid and governor) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस एमओयू पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

ये भी पढ़ें: cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.