ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - top ten news of himachal pradesh

जिला परिषद और बीडीसी के लिए मतों की गणना जारी है. हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराड़ी क्षेत्र के तहत आने वाले पपलाह गांव में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मतदान करने की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रघुनाथपुर स्थित राज महल में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह व उनके परिवार को भी राजमाता के निधन पर सांत्वना दी. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:00 PM IST

जिला परिषद-बीडीसी की मतगणना जारी, ठियोग में नतीजों पर रोक

जिला परिषद और बीडीसी के लिए मतों की गणना जारी है. शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शर्ली मानपुर वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित श्यामा देवी बीडीसी मेंबर के तौर पर 513 वोटों से विजयी हुईं हैं. वहीं, ठियोग में फिलाहल बीडीसी और जिला परिषद के नतीजों पर रोक लग गई है.

हिमाचल में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला! आधार कार्ड में उम्र 130 साल

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराड़ी क्षेत्र के तहत आने वाले पपलाह गांव में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मतदान करने की बात सामने आई है. इस उम्र में मतदान करने पर इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जा रहा है. बुजुर्ग महिला के आधार कार्ड में उनकी उम्र 130 साल है. आधार कार्ड पर बुजुर्ग महिला का जन्म 1890 में हुआ है.

कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, राजपरिवार को राजमाता के निधन पर दी सांत्वना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रघुनाथपुर स्थित राज महल में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह व उनके परिवार को भी राजमाता के निधन पर सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमाता के निधन से जहां कुल्लू घाटी में शोक है तो वहीं उन से जुड़ा हुआ हर आदमी आज शोक संतप्त है.

पहाड़ों पर बदलेगा मौसम, 23 और 24 जनवरी को हो सकती है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी हो सकती है. मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का संभावना जताई गई है. 23 जनवरी को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी किया है.

IGMC में रैन बसेरा आवंटन के विरोध में धरने पर बैठे समाजसेवी बॉबी, प्रबंधन से की ये मांग

छह साल पहले मरीजों और तीमारदारों के लिए निःशुल्क लंगर शुरू करने वाले सरबजीत सिंह बॉबी अपनी मांगों को लेकर रिज मैदान पर अटल प्रतिमा के नीचे अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि रैन बसेरा में उन्होंने खुद काम करवाया है और अब उसे किसी और को दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

कोई भी समाज सेवक कानून से ऊपर नहीं: डॉ. जनक राज

आईजीएमसी में विवादों के बीच एमएस डॉ. जनक राज ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना था एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के तहत आईजीएमसी ने 19 दिसंबर 2020 को रैन बसेरा के लिए टेंडर आमंत्रित किया. जिसकी अंतिम तिथि 2 जनवरी 2021 थी. उसमें सिर्फ नोफल संस्था ने अप्लाई किआ था ओर वह सभी मानकों को पूरा करते थे. इस लिये उन्हें यह टेंडर दिया गया.

5वीं और 8वीं के छात्रों को स्कूल में मिलेगा मिड डे मील

हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूल खुल रहे हैं. पांचवीं, आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह तय कर लिया है कि अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही मिड डे मील बना कर दिया जाएगा.

बंजार की चनौन पंचायत में मनाई गई फागली, लोगों ने देखा मुखौटा नृत्य

उपमंडल बंजार के चनौन पंचायत के तहत आने वाले मटियाना गांव में फागली का आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से किया जाता है. यह पर्व माघ मास के आठ प्रविष्टे को मनाया जाता है. वाद्य यंत्रों की थाप पर मुखौटों के साथ नृत्य किया जाता है. मटियाणा में फागली पर्व देवता बंगेश्वर के सम्मान में मनाई जाता है.

जीत के बाद उत्साहित दिखे जन प्रतिनिधि, जनता का जताया आभार

पंचायती राज संस्थाओं के तीन चरणों का मतदान वीरवार को पूर्ण हो गया. वहीं, शुक्रवार को हुए मतगणना में वार्ड नंबंर-6 से बीडीसी विजेता प्रत्याशी रेखा कुमारी ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को दिया और भविष्य में महिला उत्थान के लिए कार्य करने का आश्वाशन दिया.

NTPC कोलडैम में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन

एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन ने पूरे देश के पावर स्टेशन में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए एक मिसाल स्थापित की है. कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 200 मेगावाट क्षमता वाली चार यूनिट हैं, जिसकी कुल क्षमता 800 मेगावाट है. इसका सालाना 3054 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है.

जिला परिषद-बीडीसी की मतगणना जारी, ठियोग में नतीजों पर रोक

जिला परिषद और बीडीसी के लिए मतों की गणना जारी है. शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शर्ली मानपुर वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित श्यामा देवी बीडीसी मेंबर के तौर पर 513 वोटों से विजयी हुईं हैं. वहीं, ठियोग में फिलाहल बीडीसी और जिला परिषद के नतीजों पर रोक लग गई है.

हिमाचल में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला! आधार कार्ड में उम्र 130 साल

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराड़ी क्षेत्र के तहत आने वाले पपलाह गांव में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मतदान करने की बात सामने आई है. इस उम्र में मतदान करने पर इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जा रहा है. बुजुर्ग महिला के आधार कार्ड में उनकी उम्र 130 साल है. आधार कार्ड पर बुजुर्ग महिला का जन्म 1890 में हुआ है.

कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, राजपरिवार को राजमाता के निधन पर दी सांत्वना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रघुनाथपुर स्थित राज महल में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह व उनके परिवार को भी राजमाता के निधन पर सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमाता के निधन से जहां कुल्लू घाटी में शोक है तो वहीं उन से जुड़ा हुआ हर आदमी आज शोक संतप्त है.

पहाड़ों पर बदलेगा मौसम, 23 और 24 जनवरी को हो सकती है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी हो सकती है. मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का संभावना जताई गई है. 23 जनवरी को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी किया है.

IGMC में रैन बसेरा आवंटन के विरोध में धरने पर बैठे समाजसेवी बॉबी, प्रबंधन से की ये मांग

छह साल पहले मरीजों और तीमारदारों के लिए निःशुल्क लंगर शुरू करने वाले सरबजीत सिंह बॉबी अपनी मांगों को लेकर रिज मैदान पर अटल प्रतिमा के नीचे अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि रैन बसेरा में उन्होंने खुद काम करवाया है और अब उसे किसी और को दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

कोई भी समाज सेवक कानून से ऊपर नहीं: डॉ. जनक राज

आईजीएमसी में विवादों के बीच एमएस डॉ. जनक राज ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना था एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के तहत आईजीएमसी ने 19 दिसंबर 2020 को रैन बसेरा के लिए टेंडर आमंत्रित किया. जिसकी अंतिम तिथि 2 जनवरी 2021 थी. उसमें सिर्फ नोफल संस्था ने अप्लाई किआ था ओर वह सभी मानकों को पूरा करते थे. इस लिये उन्हें यह टेंडर दिया गया.

5वीं और 8वीं के छात्रों को स्कूल में मिलेगा मिड डे मील

हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूल खुल रहे हैं. पांचवीं, आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह तय कर लिया है कि अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही मिड डे मील बना कर दिया जाएगा.

बंजार की चनौन पंचायत में मनाई गई फागली, लोगों ने देखा मुखौटा नृत्य

उपमंडल बंजार के चनौन पंचायत के तहत आने वाले मटियाना गांव में फागली का आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से किया जाता है. यह पर्व माघ मास के आठ प्रविष्टे को मनाया जाता है. वाद्य यंत्रों की थाप पर मुखौटों के साथ नृत्य किया जाता है. मटियाणा में फागली पर्व देवता बंगेश्वर के सम्मान में मनाई जाता है.

जीत के बाद उत्साहित दिखे जन प्रतिनिधि, जनता का जताया आभार

पंचायती राज संस्थाओं के तीन चरणों का मतदान वीरवार को पूर्ण हो गया. वहीं, शुक्रवार को हुए मतगणना में वार्ड नंबंर-6 से बीडीसी विजेता प्रत्याशी रेखा कुमारी ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को दिया और भविष्य में महिला उत्थान के लिए कार्य करने का आश्वाशन दिया.

NTPC कोलडैम में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन

एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन ने पूरे देश के पावर स्टेशन में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए एक मिसाल स्थापित की है. कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 200 मेगावाट क्षमता वाली चार यूनिट हैं, जिसकी कुल क्षमता 800 मेगावाट है. इसका सालाना 3054 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.