ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - पालमपुर में एलजीबीटीक्यू समुदाय

हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (COLD WAVE IN HIMACHAL PRADESH) आ गया है. कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, भरमौर और कुफरी में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन मौसम खराब बना रहेगा. पढ़ें, 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबर
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:02 PM IST

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई हिस्से

हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (COLD WAVE IN HIMACHAL PRADESH) आ गया है. कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, भरमौर और कुफरी में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन मौसम खराब बना रहेगा.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी से प्रभावित हुई एचआरटीसी बस सेवा, पानी लिए भी झेलनी पड़ रही परेशानी

शीत मरुस्थल कही जाने वाली लाहौल घाटी में एक बाद बर्फबारी (snowfall in Lahaul Spiti) का दौर शुरू हो गया है. वहीं, तापमान में गिरावट होने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे एचआरटीसी की बस सेवा प्रभावित (hrtc bus service affected) हो गयी है. स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए भी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि पर्यटकों के लिए लाहौल घाटी बंद (tourist entry ban in lahaul valley) कर दी गई है. मौसम साफ होने के बाद फिर से आदेश जारी किया जाएगा.

चंबा की पहाड़ियों पर बर्फबारी, किसान और बागवानों के चेहरे पर झलकी खुशी

हिमाचल प्रदेश में एक बाद फिर मौसम (himachal weather update) ने करवट बदल ली है. गुरुवार की रात पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी (snowfall in himachal) हुई. वहीं, चंबा जिले की अति दुर्गम पंचायत देवी कोठी और टेपा में करीब तीन इंच बर्फबारी (snowfall in chamba hilly areas) हुई. क्षेत्र के बागवानों और किसानों को बर्फबारी होने से अच्छी खेती की उम्मीद जताई है.

Kullu Weather: सोलंग नाला में बर्फबारी का दौर जारी, प्रशासन ने पर्यटकों से की ये अपील

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी मौसम अनुकूल होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ नहीं जाने और सफर न करने की हिदायत दी है.

Himachal Weather Report : कड़कड़ाती ठंड की चपेट में हिमाचल, माइनस में पहुंचा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने (Himachal Weather Report) शुक्रवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्र शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं.

Kullu Taxi Operators Meeting: टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार से मांग, पैसेंजर और टोकन टैक्स में न की जाए बढ़ोत्तरी

पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स में सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी की अटकलों ने टैक्सी ऑपरेटरों की समस्या बढ़ा दी है. कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने सरकार (Kullu Taxi Operators meeting) के इस विचार का एक स्वर में विरोध किया है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि (Demands of Himachal Taxi Operators) वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीं, सरकार उनकी सहायता करने के बजाए उनकी परेशानी को बढ़ा रही है.

सीएम आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग से की ये मांग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुओं का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर के कई हिस्सों से आए दिन तेंदुओं के नजर आने की खबरें मिल रही (woman saw leopard near oakover) हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह में ही एक महिला ने तेंदुए को मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर (Leopard seen near CM residence Oakover) के पास देखा. ऐसे में स्थानीय लोगों डर के साए में जीने को मजबूर (leopard terror in shimla) हैं.

करसोग में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई अहम जानकारी

करसोग में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन (financial literacy camp in karsog) किया गया. लोगों को बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों, खाते में पैसा जमा करने और बैंक की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही ऋण योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड , पेंशन ऋण योजना, वाहन ऋण योजना व गृह ऋण योजना सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व डिजिटल बैंकिंग को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.

हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो साल बाद स्कूलों में एग्जाम देने पहुंचे बच्चे

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से नॉन बोर्ड यानी छठी और सातवीं कक्षा के परीक्षा शुरू (EXAMINATION OF NON BOARD CLASSES) हो गई है. यह परीक्षा दो साल के बाद आयोजित की गई है. बीते साल कोरोना संकट होने के कारण छठी और सातवीं कक्षा के परीक्षा नहीं हो पाई थी. इस साल कोरोना के मामले कम होने कारण स्कूल भी खुल गए और परीक्षाएं भी शुरू हो गई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को कोरोना संकट से बचाने के लिए बच्चों में संक्रमण ना फैले इसको लेकर प्रबंध किए गए हैं.

पालमपुर में एलजीबीटीक्यू समुदाय ने निकाली रैली, अपने हक के लिए उठाई आवाज

पालमपुर में बुधवार को एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाय-सेक्शुअल्स, ट्रांसजेंडर्स और क्वीर) समुदाय के लोगों ने रैली (palampur lgbt community rally) निकाली. जिसका शहर के लोगों ने विरोध किया (Palampur rally Controversy) है. वहीं, प्रशासन की ओर से मिली परिशमन पर भी स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं. वहीं, रैली को लेकर समुदाय के लोगों ने अपनी राय पेश की है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के PM की पोस्ट: MLA विक्रमादित्य सिंह का कमेंट, स्कर्दू POK का हिस्सा और जल्द मातृभूमि में वापस आएगा

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई हिस्से

हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (COLD WAVE IN HIMACHAL PRADESH) आ गया है. कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, भरमौर और कुफरी में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन मौसम खराब बना रहेगा.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी से प्रभावित हुई एचआरटीसी बस सेवा, पानी लिए भी झेलनी पड़ रही परेशानी

शीत मरुस्थल कही जाने वाली लाहौल घाटी में एक बाद बर्फबारी (snowfall in Lahaul Spiti) का दौर शुरू हो गया है. वहीं, तापमान में गिरावट होने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे एचआरटीसी की बस सेवा प्रभावित (hrtc bus service affected) हो गयी है. स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए भी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि पर्यटकों के लिए लाहौल घाटी बंद (tourist entry ban in lahaul valley) कर दी गई है. मौसम साफ होने के बाद फिर से आदेश जारी किया जाएगा.

चंबा की पहाड़ियों पर बर्फबारी, किसान और बागवानों के चेहरे पर झलकी खुशी

हिमाचल प्रदेश में एक बाद फिर मौसम (himachal weather update) ने करवट बदल ली है. गुरुवार की रात पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी (snowfall in himachal) हुई. वहीं, चंबा जिले की अति दुर्गम पंचायत देवी कोठी और टेपा में करीब तीन इंच बर्फबारी (snowfall in chamba hilly areas) हुई. क्षेत्र के बागवानों और किसानों को बर्फबारी होने से अच्छी खेती की उम्मीद जताई है.

Kullu Weather: सोलंग नाला में बर्फबारी का दौर जारी, प्रशासन ने पर्यटकों से की ये अपील

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी मौसम अनुकूल होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ नहीं जाने और सफर न करने की हिदायत दी है.

Himachal Weather Report : कड़कड़ाती ठंड की चपेट में हिमाचल, माइनस में पहुंचा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने (Himachal Weather Report) शुक्रवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्र शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं.

Kullu Taxi Operators Meeting: टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार से मांग, पैसेंजर और टोकन टैक्स में न की जाए बढ़ोत्तरी

पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स में सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी की अटकलों ने टैक्सी ऑपरेटरों की समस्या बढ़ा दी है. कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने सरकार (Kullu Taxi Operators meeting) के इस विचार का एक स्वर में विरोध किया है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि (Demands of Himachal Taxi Operators) वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीं, सरकार उनकी सहायता करने के बजाए उनकी परेशानी को बढ़ा रही है.

सीएम आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग से की ये मांग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुओं का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर के कई हिस्सों से आए दिन तेंदुओं के नजर आने की खबरें मिल रही (woman saw leopard near oakover) हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह में ही एक महिला ने तेंदुए को मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर (Leopard seen near CM residence Oakover) के पास देखा. ऐसे में स्थानीय लोगों डर के साए में जीने को मजबूर (leopard terror in shimla) हैं.

करसोग में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई अहम जानकारी

करसोग में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन (financial literacy camp in karsog) किया गया. लोगों को बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों, खाते में पैसा जमा करने और बैंक की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही ऋण योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड , पेंशन ऋण योजना, वाहन ऋण योजना व गृह ऋण योजना सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व डिजिटल बैंकिंग को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.

हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो साल बाद स्कूलों में एग्जाम देने पहुंचे बच्चे

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से नॉन बोर्ड यानी छठी और सातवीं कक्षा के परीक्षा शुरू (EXAMINATION OF NON BOARD CLASSES) हो गई है. यह परीक्षा दो साल के बाद आयोजित की गई है. बीते साल कोरोना संकट होने के कारण छठी और सातवीं कक्षा के परीक्षा नहीं हो पाई थी. इस साल कोरोना के मामले कम होने कारण स्कूल भी खुल गए और परीक्षाएं भी शुरू हो गई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को कोरोना संकट से बचाने के लिए बच्चों में संक्रमण ना फैले इसको लेकर प्रबंध किए गए हैं.

पालमपुर में एलजीबीटीक्यू समुदाय ने निकाली रैली, अपने हक के लिए उठाई आवाज

पालमपुर में बुधवार को एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाय-सेक्शुअल्स, ट्रांसजेंडर्स और क्वीर) समुदाय के लोगों ने रैली (palampur lgbt community rally) निकाली. जिसका शहर के लोगों ने विरोध किया (Palampur rally Controversy) है. वहीं, प्रशासन की ओर से मिली परिशमन पर भी स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं. वहीं, रैली को लेकर समुदाय के लोगों ने अपनी राय पेश की है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के PM की पोस्ट: MLA विक्रमादित्य सिंह का कमेंट, स्कर्दू POK का हिस्सा और जल्द मातृभूमि में वापस आएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.