ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - कांगड़ी धार हेलीपैड

कोरोना मरीजों के लिए हिमाचल में बने दो मेक शिफ्ट अस्पतालों के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:58 PM IST

हिमाचल में बने 2 मेक शिफ्ट अस्पताल, वैंकेया नायडू करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

कोरोना मरीजों के लिए हिमाचल में बने दो मेक शिफ्ट अस्पतालों के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. कार्यक्रम 10 फरवरी को तय हुआ है. ये अस्पताल कांगड़ा का डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज और बद्दी में स्थापित है.

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं पॉप स्टार रिहाना

पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की. रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन पर कोई भी इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं.'

हिमाचल में 5 फरवरी तक मौसम रहेगा खराब

हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में 3 और 4 फरवरी को आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

लाहौल-स्पीतिः सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खुलेगा काजा

लाहौल-स्पीति को सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खोल दिया जाएगा. वहीं, स्पीति घाटी पहुंचने वाले तमाम पर्यटकों को अपना कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सर्टिफिकेट के साथ अस्पताल से लाना होगा. सोसायटी के अध्यक्ष टकपा ने बताया कि घाटी में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय समन्वय और सतर्कता समितियों का गठन किया गया है.

अयोध्या की पावन मिट्टी से हिमाचल में बनेगी श्रीराम की मूर्ति

यूपी के अयोध्या से भगवान श्रीराम की जन्म भूमि से पवित्र मिट्टी से हिमाचल के मंडी जिला में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि का पवित्र रज को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लेकर हिमाचल प्रदेश की ओर रवाना हो गए हैं.

मंडी के कांगड़ी धार हेलीपैड को जल्द मिलेगी 'उड़ान'

उड़ान योजना के तहत कांगड़ी धार हेलीपैड में इन दिनों निर्माण कार्य जोरों पर चला हुआ है. शिवरात्रि तक इस कार्य को पूरा कर मंडी में उड़ान योजना शुरू करने की सरकार की योजना है. कंगणी धार में बनने वाले इस हेलीपैड के लिए पहाड़ की कटाई भी की जा रही है, ताकि उचित जगह बनाई जा सके. यहां पर टर्मिनल बनाने के साथ-साथ तीन हेलीकॉप्टर के एक साथ उतरने की व्यवस्था रहेगी अभी यहां पर दो हेलीकॉप्टर उतरते हैं.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर किसानों के लिए शुरू करेगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर जल्द ही समुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करेगा. चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच. के. चौधरी ने बताया कि यह रेडियो स्टेशन जिला मण्डी के सुन्दरनगर में स्थापित किया जाएगा. राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान है.

'हिन्दुस्तान' मोदी और शाह ने नहीं, इस देश के मजदूरों और किसानों ने बनाया है: जगदीश भारद्वाज

बुधवार को सोलन जिला में एटक (All India Trade Union Congress) द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. पुराने बस स्टैंड से शुरू हुए इस धरने प्रदर्शन को ओल्ड बस स्टैंड तक नारेबाजी के साथ किया गया. एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि पिछले 100 वर्षों में जो कानून मजदूर वर्ग ने कड़े संघर्ष और बलिदान के बाद अपने हित में बनवाए थे उन्हें केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया है और इन कानून को समाप्त करके चार श्रम सहिताएं बना दी हैं. जो की पूरी तरह से इजारेदारी, उद्योगपतियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉरपोरेटस का सरंक्षण करते हैं.

आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान

पांवटा साहिब में लोगों को आधार बनवाने और आधार अपडेट करवाने में बहुत परेशानी हो रही है. दरअसल लोग सरकार से लोक मित्र केंद्रों में ही आधार की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें ग्रामीण इलाकों से शहरों का रूख न करना पड़े.

फिर लौटी चांदी की चमक, स्नो फेस्टिवल में पुरातन गहने पहन रैंप वॉक कर रही हैं युवतियां

जिला लाहौल-स्पीति में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके चांदी के आभूषणों में फिर से चमक आ गई है. महिलाओं खासकर युवा पीढ़ी में भी अब इन परंपरागत आभूषणों का क्रेज बढ़ रहा है. यहां मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों, विवाह, सांस्कृतिक और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान महिलाएं पुरातन आभूषण पहन रही हैं. अभी तक स्वागत या सांस्कृतिक समारोहों में ही महिलाएं पुरातन आभूषण पहने दिखती थीं.

हिमाचल में बने 2 मेक शिफ्ट अस्पताल, वैंकेया नायडू करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

कोरोना मरीजों के लिए हिमाचल में बने दो मेक शिफ्ट अस्पतालों के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. कार्यक्रम 10 फरवरी को तय हुआ है. ये अस्पताल कांगड़ा का डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज और बद्दी में स्थापित है.

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं पॉप स्टार रिहाना

पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की. रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन पर कोई भी इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं.'

हिमाचल में 5 फरवरी तक मौसम रहेगा खराब

हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में 3 और 4 फरवरी को आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

लाहौल-स्पीतिः सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खुलेगा काजा

लाहौल-स्पीति को सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खोल दिया जाएगा. वहीं, स्पीति घाटी पहुंचने वाले तमाम पर्यटकों को अपना कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सर्टिफिकेट के साथ अस्पताल से लाना होगा. सोसायटी के अध्यक्ष टकपा ने बताया कि घाटी में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय समन्वय और सतर्कता समितियों का गठन किया गया है.

अयोध्या की पावन मिट्टी से हिमाचल में बनेगी श्रीराम की मूर्ति

यूपी के अयोध्या से भगवान श्रीराम की जन्म भूमि से पवित्र मिट्टी से हिमाचल के मंडी जिला में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि का पवित्र रज को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लेकर हिमाचल प्रदेश की ओर रवाना हो गए हैं.

मंडी के कांगड़ी धार हेलीपैड को जल्द मिलेगी 'उड़ान'

उड़ान योजना के तहत कांगड़ी धार हेलीपैड में इन दिनों निर्माण कार्य जोरों पर चला हुआ है. शिवरात्रि तक इस कार्य को पूरा कर मंडी में उड़ान योजना शुरू करने की सरकार की योजना है. कंगणी धार में बनने वाले इस हेलीपैड के लिए पहाड़ की कटाई भी की जा रही है, ताकि उचित जगह बनाई जा सके. यहां पर टर्मिनल बनाने के साथ-साथ तीन हेलीकॉप्टर के एक साथ उतरने की व्यवस्था रहेगी अभी यहां पर दो हेलीकॉप्टर उतरते हैं.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर किसानों के लिए शुरू करेगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर जल्द ही समुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करेगा. चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच. के. चौधरी ने बताया कि यह रेडियो स्टेशन जिला मण्डी के सुन्दरनगर में स्थापित किया जाएगा. राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान है.

'हिन्दुस्तान' मोदी और शाह ने नहीं, इस देश के मजदूरों और किसानों ने बनाया है: जगदीश भारद्वाज

बुधवार को सोलन जिला में एटक (All India Trade Union Congress) द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. पुराने बस स्टैंड से शुरू हुए इस धरने प्रदर्शन को ओल्ड बस स्टैंड तक नारेबाजी के साथ किया गया. एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि पिछले 100 वर्षों में जो कानून मजदूर वर्ग ने कड़े संघर्ष और बलिदान के बाद अपने हित में बनवाए थे उन्हें केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया है और इन कानून को समाप्त करके चार श्रम सहिताएं बना दी हैं. जो की पूरी तरह से इजारेदारी, उद्योगपतियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉरपोरेटस का सरंक्षण करते हैं.

आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान

पांवटा साहिब में लोगों को आधार बनवाने और आधार अपडेट करवाने में बहुत परेशानी हो रही है. दरअसल लोग सरकार से लोक मित्र केंद्रों में ही आधार की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें ग्रामीण इलाकों से शहरों का रूख न करना पड़े.

फिर लौटी चांदी की चमक, स्नो फेस्टिवल में पुरातन गहने पहन रैंप वॉक कर रही हैं युवतियां

जिला लाहौल-स्पीति में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके चांदी के आभूषणों में फिर से चमक आ गई है. महिलाओं खासकर युवा पीढ़ी में भी अब इन परंपरागत आभूषणों का क्रेज बढ़ रहा है. यहां मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों, विवाह, सांस्कृतिक और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान महिलाएं पुरातन आभूषण पहन रही हैं. अभी तक स्वागत या सांस्कृतिक समारोहों में ही महिलाएं पुरातन आभूषण पहने दिखती थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.