ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3pm - 5 जनवरी को जयराम कैबिनेट की बैठक

शिमला में डब्ल्यूएचओ की टीम की निगरानी में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जो दिवसीय दौरे पर मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति में छह जनवरी तक से बर्फबारी होने की संभावना जताई है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:58 PM IST

हिमाचल में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

शिमला में डब्ल्यूएचओ की टीम की निगरानी में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. राजधानी शिमला के तीनों अस्पताल में 25-25 लोगों को ट्रायल के तौर पर वैक्सीन लगाई गई. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी उसके बाद अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा.

मंडी दौरे पर पहुंचे CM जयराम, 4 जनवरी को लौटेंगे शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11:00 बजे के करीब शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंचे, खराब मौसम और बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर करीब 1 घंटा देरी से मंडी पहुंचे. कांगणी हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीपैड के सुधार और विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति में छह जनवरी तक से बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में पांच दिन तक बर्फबारी-बारिश होने की आशंका जताई है. अलर्ट में प्रशासन ने आम लोगों के साथ पर्यटकों को बर्फीले इलाकों की न जाने की हिदायत दी है.

5 जनवरी को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

हिमाचल कैबिनेट की बैठक 5 जनवरी को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में जारी पाबंदियों पर भी विचार किया जा सकता है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने कसी कमर

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने लगा है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. शिमला शहर में बर्फबारी होने पर होने पर व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एडीएम को कहा गया है. बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने भी शहर में सड़क किनारे रेत डालना शुरू कर दिया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में अभी तक तीन बार बारिश हो चुकी है.

अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा

प्रदेश की अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा मिल गया है. 9 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड मिला है. प्रदेश सरकार के 6 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. इसमें जो 5 आईएएस मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जा रहे हैं. उसमें राकेश कुमार प्रजापति, डॉ. ऋचा वर्मा, हरिकेश मीणा, राजेश्वर गोयल और दविंद्र कुमार रत्न शामिल हैं. 2 एचएएस रि-डैजिगनेट हुए हैं और सचिवालय स्तर के अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला है.

कुल्लूः शारीरिक शोषण का शिकार हुई 400 महिलाओं को सौंपी गई राशन किटें

जिला कुल्लू में शारीरिक शोषण का शिकार और सेक्स वर्कर के उत्थान के कार्य में लगी सामाजिक संस्था मानस सहाय बहुउद्देश्यीय संस्था ने खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन की किट वितरित की गई. यह सुविधा संस्था ने मनाली के 400 सेक्स वर्कर दी है.

MLA नरेंद्र ठाकुर ने नप चुनाव में कार्यकर्ताओं की आमने-सामने आने पर दिया बयान

पंचायती राज चुनावों में बीजेपी ने जीत का दावा किया है. ये बात जिला में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कही है. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

वैक्सीन के लॉन्च होने से पहले कार्यशाला आयोजित, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

कोविड-19 लॉन्च होने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या न आए. डॉ. विनोद सांगल ने बताया कि सभी लोगों को जिला मुख्यालय स्थित विभाग के कार्यालय से मैसेज जाएगा, जिसमें उन्हें जानकारी दी जाएगी कि उन्हें कब और कहा उनका वेक्सिनेशन किया जाना है.

अवैध खनन करने वालों पर आरटीओ की कार्रवाई, वसूली गई 1 लाख से ज्यादा की रकम

अवैध रेत और बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है. आरटीओ सोना चौहान ने अवैध खनन में लगे 13 वाहनों के चालान काटकर एक लाख 24 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. आरटीओ का कहना है कि समय-समय पर टीम खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके अड्डे पर छापेमारी करती रहेगी.

हिमाचल में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

शिमला में डब्ल्यूएचओ की टीम की निगरानी में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. राजधानी शिमला के तीनों अस्पताल में 25-25 लोगों को ट्रायल के तौर पर वैक्सीन लगाई गई. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी उसके बाद अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा.

मंडी दौरे पर पहुंचे CM जयराम, 4 जनवरी को लौटेंगे शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11:00 बजे के करीब शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंचे, खराब मौसम और बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर करीब 1 घंटा देरी से मंडी पहुंचे. कांगणी हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीपैड के सुधार और विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति में छह जनवरी तक से बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में पांच दिन तक बर्फबारी-बारिश होने की आशंका जताई है. अलर्ट में प्रशासन ने आम लोगों के साथ पर्यटकों को बर्फीले इलाकों की न जाने की हिदायत दी है.

5 जनवरी को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

हिमाचल कैबिनेट की बैठक 5 जनवरी को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में जारी पाबंदियों पर भी विचार किया जा सकता है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने कसी कमर

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने लगा है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. शिमला शहर में बर्फबारी होने पर होने पर व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एडीएम को कहा गया है. बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने भी शहर में सड़क किनारे रेत डालना शुरू कर दिया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में अभी तक तीन बार बारिश हो चुकी है.

अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा

प्रदेश की अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा मिल गया है. 9 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड मिला है. प्रदेश सरकार के 6 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. इसमें जो 5 आईएएस मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जा रहे हैं. उसमें राकेश कुमार प्रजापति, डॉ. ऋचा वर्मा, हरिकेश मीणा, राजेश्वर गोयल और दविंद्र कुमार रत्न शामिल हैं. 2 एचएएस रि-डैजिगनेट हुए हैं और सचिवालय स्तर के अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला है.

कुल्लूः शारीरिक शोषण का शिकार हुई 400 महिलाओं को सौंपी गई राशन किटें

जिला कुल्लू में शारीरिक शोषण का शिकार और सेक्स वर्कर के उत्थान के कार्य में लगी सामाजिक संस्था मानस सहाय बहुउद्देश्यीय संस्था ने खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन की किट वितरित की गई. यह सुविधा संस्था ने मनाली के 400 सेक्स वर्कर दी है.

MLA नरेंद्र ठाकुर ने नप चुनाव में कार्यकर्ताओं की आमने-सामने आने पर दिया बयान

पंचायती राज चुनावों में बीजेपी ने जीत का दावा किया है. ये बात जिला में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कही है. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

वैक्सीन के लॉन्च होने से पहले कार्यशाला आयोजित, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

कोविड-19 लॉन्च होने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या न आए. डॉ. विनोद सांगल ने बताया कि सभी लोगों को जिला मुख्यालय स्थित विभाग के कार्यालय से मैसेज जाएगा, जिसमें उन्हें जानकारी दी जाएगी कि उन्हें कब और कहा उनका वेक्सिनेशन किया जाना है.

अवैध खनन करने वालों पर आरटीओ की कार्रवाई, वसूली गई 1 लाख से ज्यादा की रकम

अवैध रेत और बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है. आरटीओ सोना चौहान ने अवैध खनन में लगे 13 वाहनों के चालान काटकर एक लाख 24 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. आरटीओ का कहना है कि समय-समय पर टीम खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके अड्डे पर छापेमारी करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.