अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमाचल में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में शिमला के रिज मैदान पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam did yoga in Shimla) ने की. इस दौरान उन्होंने रिज पर मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक तौर पर योग किया. वहीं, किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने अन्य लोगों के साथ योग किया. जबकि नाहन में सुखराम चौधरी और आईटीआई सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने योग किया.
हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में किया योग, कहा- भारत ने दुनिया को सिखाया YOGA
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सुजानपुर योग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने योग कर इसे अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को भारत की प्राचीन पद्धति योग का महत्व समझाया. आज दुनिया में इसे हर जगह अपनाया जा रहा है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हमीरपुर के त्रिदेव सम्मेलन से दूर रहकर भी सियासी दृष्टि से सीएम जयराम ठाकुर को मजबूत कर गए. नड्डा खुद नहीं आए ,लेकिन अपने दूत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जरिए अपनी गृह हमीरपुर संसदीय सीट पर जयराम ठाकुर के कद को बढ़ा गए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमाचल में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में शिमला के रिज मैदान पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam did yoga in Shimla) ने की. इस दौरान उन्होंने रिज पर मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक तौर पर योग किया. वहीं, किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने अन्य लोगों के साथ योग किया. जबकि नाहन में सुखराम चौधरी और आईटीआई सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने योग किया.
देश के हर ग्रामीण स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल, बाल वाटिका रखा जाएगा नाम: धर्मेंद्र प्रधान
मंडी पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि अब देश भर के ग्रामीण स्कूलों में भी शहरों की तर्ज पर प्ले-वे स्कूल होंगे और इन्हें बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा. वहीं उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन की आधारशिला रखी और धर्मपुर में नए केंद्रीय विद्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ (new Kendriya Vidyalaya in Dharampur) किया. इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और ल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
शिमला में महिला अफीम के साथ गिरफ्तार, नेपाली मूल की महिला के पास मिला 13 किलो नशा
शिमला पुलिस को नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है. नेपाली मूल की एक महिला से 13.85 किलो अफीम बरामद की (Shimla Police arrested woman) गई और उसे मौके से गिरफ्तार किया गया.
कांग्रेस का चुनाव प्लान तैयार: हर वर्ग से चर्चा के बाद तैयार होगा घोषणा पत्र, एकजुटता पर रहेगा जोर
हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस लोगों की राय से घोषणा पत्र तैयार करेगी. प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने चुनाव घोषणा पत्र के प्रारूप में बदलाव के निर्देश दिए. उन्होंने शिमला में सोमवार को चुनावों के लिए बनाई गई 8 कमेटियों के साथ अलग-अलग (Congress meeting in Shimla) बैठकें कर दिशा-निर्देश दिए.
हिमाचल प्रदेश स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां अब 21 जून की जगह 22 जून से होगी. पहले यह छुट्टियां 21 जून से होनी थी, लेकिन योग दिवस के कारण छुट्टियों में बदलाव कर इसे 22 जून कर दिया गया है. ऐसे में अब यह छुट्टियां 29 जुलाई तक रहेंगी. इस संबंध में (school vacation schedule himachal) निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कुल्लू की कोटला-चकुरठा पंचायत में भारी ओलावृष्टि, किसान-बागवानों की फसल बर्बाद
जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत कोटला व चकुरठा में भारी ओलावृष्टि हुई है. जिसके चलते किसान-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ओले गिरने के (Rain and hailstorm in Kullu) कारण उनका भारी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि पहले ही सूखे के चलते खेती काफी प्रभावित हुई है और सिंचाई के कारण जो फसलें बची हुई थी उन्हें ओलावृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचाया है.
हमीरपुर में सोमवार को आयोजित त्रिदेव सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) कांग्रेस में तवज्जो न मिलने से निराशा के चलते बौखलाहट में हैं. वह सार्वजनिक मंच पर तू तड़ाक की भाषा से बात ना करें. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं में एक आदमी तो ऐसा है जिसको दिमागी दौरा ही पड़ गया है. यह नेता कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने की कोशिश कर रहा था.