ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - FRA cases in Kinnaur

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather update himachal) बदल गया है. हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण (Teenagers Vaccination in shimla) अभियान शुरू हो गया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 3:04 PM IST

himachal weather update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...तापमान में भारी गिरावट

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather update himachal) बदल गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (snowfall in lahaul spiti) में अटल टनल समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी (yellow alert in himachal) किया है.

New pay scale in Himachal: कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के होंगे विकल्प, अधिसूचना जारी

नए वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के विकल्प होंगे. एक बार विकल्प चुनने के बाद (New pay scale in Himachal) कर्मचारी उसे बदल नहीं सकेंगे. प्रदेश सरकार कर्मचारियों को छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन देती है. हिमाचल में दो लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. कर्मचरियों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह में (Government employee salary increased in Himachal) मिलेगा.

Himachal land Infertile from Lentana:सरकार के पास नहीं कोई ठोस उपाय, जानें कहां से आई लेंटाना

हिमाचल की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर (Himachal dependent on agriculture)है, लेकिन निरंतर बंजर होती भूमि से किसानों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. केवल लेंटाना से ही 235491 हेक्टेयर वन व निजी भूमि बंजर हो चुकी. इसके अलावा जंगलों में आग फैलने का भी एक बड़ा कारण है. लेंटाना सूखने के बाद जल्दी आग पकड़ लेती है. जिसके कारण भी बड़ी संख्या में वन संपदा आग की भेंट चढ़ (Damage from Lentana in Himachal)रही है.दरअसल लेंटाना ऐसी कंटीली झाड़ी है. जो कुछ दशक पहले अमेरिका से भारत (Lantana reached India from America)पहुंची.

Teenagers Vaccination in shimla: वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में दिखा उत्साह, हिमाचल में 3.5 लाख का होना है टीकाकरण

हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण (Teenagers Vaccination in shimla) अभियान शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने 84 सेंटर (vaccination campaign in himachal) बनाये हैं. वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिला है. वैक्सीन लगवाने आए किशोरों का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें आज वैक्सीन लगाई जा रही है. जिससे वह भी सुरक्षित हो जाएंगे.

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, एनसीडीसी लैब से सैंपल रिपोर्ट में देरी भी बनी चिंता का कारण

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह आने वालों दिनों में चिंता का कारण बन सकता है. हालांकि वर्तमान में ओमीक्रोन का एक भी एक्टिव (Corona Positivity Rate in Himachal ) मामला हिमाचल में नहीं है. यह बड़ी राहत की बात है. इसके अलावा जीनोम एनालिसिस के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में देरी भी सरकार के लिए सर दर्द बना हुआ है. हिमाचल से एनसीडीसी दिल्ली लैब में 23 सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.

यहां उगती है सबसे महंगी और पीएम मोदी की पसंदीदा सब्जी, इसे ढूंढने जंगलों का रुख करते हैं ग्रामीण

गुच्छी की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी है. ऐसा माना जाता है कि गुच्छी की सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर है और इसका नियमित सेवन करने से दिल की बीमारियां नहीं होती हैं. हार्ट पेशेंट को भी इसके उपयोग से लाभ मिलता है. देश की नामी कंपनियां स्थानीय लोगों से गुच्छी 10 से 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद लेती हैं. जबकि बाजार में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए प्रति किलो (Demand for GUCCHI of Himachal) रहती है. गुच्छी का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है और हिन्दी में इसे स्पंज मशरूम कहा जाता है.

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी धन को पानी की तरह बहा रहें है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह सार्वजनिक तौर (Kuldeep Rathore comment on CM Jairam) पर बताए की मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सरकार ने कितना रुपय खर्च किए और भाजपा ने अपना कितना पैसा इस रैली में लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई जगह फिजूलखर्ची की है, जिसके चलते आज प्रदेश कर्ज के बोझ तले दब गया है.

FRA cases in Kinnaur: किन्नौर में एफआरए के 5 निजी मामलों को मिली स्वीकृति, लोगों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी

वन अधिकार अधिनियम 2006 (एफ.आर.ए. 2006) के तहत पूह उपमण्डल के मालिंग गांव के पांच निजी मामलों को स्वीकृति मिल गई है. जिले में पहली बार वन अधिकार अधिनियम के (Forest Rights Act in Kinnaur) तहत पांच मामले स्वीकृत किए गए हैं. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि सभी हित धारकों को वन अधिकार अधिनियम के बारे में प्रशिक्षण देने की भी एक योजना है, ताकि सभी हित धारक वन अधिकार अधिनियम 2006 के (Forest Rights Act 2006) बारे में जागरूक हो सके.

Vipin Singh Parmar in palampur: 15वें वित्त आयोग ने जिला कांगड़ा की पंचायतों को 104 करोड़ रुपए किए जारी

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को ग्राम पंचायत फरेर में 33 लाख से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास (Vipin Singh Parmar in palampur) किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15वें वित्त आयोग से जिला कांगड़ा की पंचायतों को 104 करोड़ रुपए जारी किए हैं (vipin in Gram Panchayat Pharer) और इसमें सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के विकास कार्यों के लिए भी लगभग 11 करोड़ जारी किए गए हैं.

सरयोलसर झील में जूते पहनकर जा रहे पर्यटक, धार्मिक भावनाएं हो रहीं आहत: देव समाज कुल्लू

जिला कुल्लू में जहां इन दिनों पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं, पर्यटन स्थल भी सारा दिन पर्यटकों की मस्ती से चहक रहे हैं. उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में भी बर्फबारी के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. पर्यटक रोजाना जहां जलोड़ी दर्रे का रुख कर रहे हैं तो वहीं, साथ लगती सरयोलसर झील (Tourists visiting serolsar lake) में भी पहुंच रहे हैं.

himachal weather update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...तापमान में भारी गिरावट

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather update himachal) बदल गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (snowfall in lahaul spiti) में अटल टनल समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी (yellow alert in himachal) किया है.

New pay scale in Himachal: कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के होंगे विकल्प, अधिसूचना जारी

नए वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के विकल्प होंगे. एक बार विकल्प चुनने के बाद (New pay scale in Himachal) कर्मचारी उसे बदल नहीं सकेंगे. प्रदेश सरकार कर्मचारियों को छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन देती है. हिमाचल में दो लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. कर्मचरियों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह में (Government employee salary increased in Himachal) मिलेगा.

Himachal land Infertile from Lentana:सरकार के पास नहीं कोई ठोस उपाय, जानें कहां से आई लेंटाना

हिमाचल की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर (Himachal dependent on agriculture)है, लेकिन निरंतर बंजर होती भूमि से किसानों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. केवल लेंटाना से ही 235491 हेक्टेयर वन व निजी भूमि बंजर हो चुकी. इसके अलावा जंगलों में आग फैलने का भी एक बड़ा कारण है. लेंटाना सूखने के बाद जल्दी आग पकड़ लेती है. जिसके कारण भी बड़ी संख्या में वन संपदा आग की भेंट चढ़ (Damage from Lentana in Himachal)रही है.दरअसल लेंटाना ऐसी कंटीली झाड़ी है. जो कुछ दशक पहले अमेरिका से भारत (Lantana reached India from America)पहुंची.

Teenagers Vaccination in shimla: वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में दिखा उत्साह, हिमाचल में 3.5 लाख का होना है टीकाकरण

हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण (Teenagers Vaccination in shimla) अभियान शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने 84 सेंटर (vaccination campaign in himachal) बनाये हैं. वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिला है. वैक्सीन लगवाने आए किशोरों का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें आज वैक्सीन लगाई जा रही है. जिससे वह भी सुरक्षित हो जाएंगे.

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, एनसीडीसी लैब से सैंपल रिपोर्ट में देरी भी बनी चिंता का कारण

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह आने वालों दिनों में चिंता का कारण बन सकता है. हालांकि वर्तमान में ओमीक्रोन का एक भी एक्टिव (Corona Positivity Rate in Himachal ) मामला हिमाचल में नहीं है. यह बड़ी राहत की बात है. इसके अलावा जीनोम एनालिसिस के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में देरी भी सरकार के लिए सर दर्द बना हुआ है. हिमाचल से एनसीडीसी दिल्ली लैब में 23 सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.

यहां उगती है सबसे महंगी और पीएम मोदी की पसंदीदा सब्जी, इसे ढूंढने जंगलों का रुख करते हैं ग्रामीण

गुच्छी की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी है. ऐसा माना जाता है कि गुच्छी की सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर है और इसका नियमित सेवन करने से दिल की बीमारियां नहीं होती हैं. हार्ट पेशेंट को भी इसके उपयोग से लाभ मिलता है. देश की नामी कंपनियां स्थानीय लोगों से गुच्छी 10 से 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद लेती हैं. जबकि बाजार में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए प्रति किलो (Demand for GUCCHI of Himachal) रहती है. गुच्छी का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है और हिन्दी में इसे स्पंज मशरूम कहा जाता है.

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी धन को पानी की तरह बहा रहें है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह सार्वजनिक तौर (Kuldeep Rathore comment on CM Jairam) पर बताए की मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सरकार ने कितना रुपय खर्च किए और भाजपा ने अपना कितना पैसा इस रैली में लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई जगह फिजूलखर्ची की है, जिसके चलते आज प्रदेश कर्ज के बोझ तले दब गया है.

FRA cases in Kinnaur: किन्नौर में एफआरए के 5 निजी मामलों को मिली स्वीकृति, लोगों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी

वन अधिकार अधिनियम 2006 (एफ.आर.ए. 2006) के तहत पूह उपमण्डल के मालिंग गांव के पांच निजी मामलों को स्वीकृति मिल गई है. जिले में पहली बार वन अधिकार अधिनियम के (Forest Rights Act in Kinnaur) तहत पांच मामले स्वीकृत किए गए हैं. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि सभी हित धारकों को वन अधिकार अधिनियम के बारे में प्रशिक्षण देने की भी एक योजना है, ताकि सभी हित धारक वन अधिकार अधिनियम 2006 के (Forest Rights Act 2006) बारे में जागरूक हो सके.

Vipin Singh Parmar in palampur: 15वें वित्त आयोग ने जिला कांगड़ा की पंचायतों को 104 करोड़ रुपए किए जारी

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को ग्राम पंचायत फरेर में 33 लाख से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास (Vipin Singh Parmar in palampur) किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15वें वित्त आयोग से जिला कांगड़ा की पंचायतों को 104 करोड़ रुपए जारी किए हैं (vipin in Gram Panchayat Pharer) और इसमें सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के विकास कार्यों के लिए भी लगभग 11 करोड़ जारी किए गए हैं.

सरयोलसर झील में जूते पहनकर जा रहे पर्यटक, धार्मिक भावनाएं हो रहीं आहत: देव समाज कुल्लू

जिला कुल्लू में जहां इन दिनों पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं, पर्यटन स्थल भी सारा दिन पर्यटकों की मस्ती से चहक रहे हैं. उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में भी बर्फबारी के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. पर्यटक रोजाना जहां जलोड़ी दर्रे का रुख कर रहे हैं तो वहीं, साथ लगती सरयोलसर झील (Tourists visiting serolsar lake) में भी पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jan 4, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.